WhatsApp से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों अगर आप एक smartphone user हैं तो आपको WhatsApp के बारे में पता ही होगा| यह दुनिया के popular messaging apps में से एक हैं|
WhatsApp न सिर्फ एक messaging app है बल्कि यह एक powerful tool बन गया है जो न सिर्फ आपको अपने दोस्तों और परिवारों के जोड़ता है बल्कि पैसे कमाने का भी एक बहुत अच्छा जरिया प्रदान करता है|
आज के समय में लगभग हर किसी के पास smartphone तो होता ही है, और सभी WhatsApp चलाते हैं, आज के समय में ये लोगो के daily routine का एक हिसा बन चूका है| तो क्यों न इससे एक फायदेमंद income बनाया जाये, जो आपको अच्छे पैसे कमा के से सके|
आज के इस लेख में हम आपको WhatsApp से पैसे कमाने के कुछ अच्छे और unique तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
WhatsApp एक free messaging app है जिसे 2009 में launch किया गया था| यह app smartphone users को messages, voice call, video call, images और documents जैसे चीजो को share करने की share करने की सुविधा प्रदान करता है|
यह app दुनिया के best messaging apps में से एक है|यह app end-to-end encryption provide करता है जो इस app के users के data को secure बना के रखता है|
आज के इस digital युग में WhatsApp का महत्व बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है क्योंकि यह न सिर्क एक messaging app है बल्कि यह एक multifaceted communication tool बन गया है|
WhatsApp में 2 billion से भी ज्यादा active users मौजूद हैं जो 180 देशो में उपलब्ध है|यह के ऐसा app है जिसने लोगो के बीच seamless और secure communication को संभव बनाया है, इसी कारण से यह आज के समय में अत्यंत महत्वपूर्ण और powerful tool बन गया है|
WhatsApp Business Account का महत्व :
दोस्तों आप अगर WhatsApp को पैसे कमाने के लिए use करना चाहते हैं तो आपको अपने account को business account ही बनाना चाहिए|
यह छोटे और बड़े दोनों businesses के लिए एक valuable tool बन गया है, जिसमे आप customer के साथ direct, efficient और personized communication कर सकते हैं|
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो WhatsApp से पैसे कमाने के अनेको तरीके मौजूद हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको इस app से पैसे कमाने के top 4 best तरीको के बारे में बताएँगे जिसके इस्तेमाल से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 4 best तरीको की ओर जिनका इस्तेमाल करके आप एक अच्छा income source बना सकते हैं|
1. Direct Selling Aur Marketing
अगर आप कोई product बनाने में माहिर हैं तो आप अपने product को WhatsApp में list करके बेच सकते हैं|आपको अपने product और services को WhatsApp में showcase करना होता है|
अपने product के लिए अच्छा और high quality image का चयन करें और एक attractive description लिख के उसका अच्छा सा prize set करें और उसके link को users के पास भेज दे|
जब किसी भी user को आपका product या service पसंद आएगा यह आपसे contact करके इस तरह आप अपने product और services को WhatsApp के माध्यम से बेच सकते हैं|
अगर आप अपनी कमाई को बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपने product से related relevant groups में जुड़कर अपने product और service को promote कर सकते हैं|
2. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी दुसरे company के brand या product को करते हैं और हर sales पर commission earn करते हैं|
आपको एक unique Affiliate link मिलता है जिसे आप अपने blog, website या किसी भी social media platform में share कर सकते हैं, और जब भी कोई व्यक्ति उस link से product को खरीदता है तो आपको commission मिलता है|
अगर आप इस काम को start करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले किसी affiliate program में जुड़ना पड़ता है, जहाँ से आपको unique affiliate link मिलता है, आप इसके लिए amazon और flipkart जैसे popular company की मदद ले सकते हैं|
Link Sharing :
जब आपका unique affiliate link मिल जाये तो आप उस link को WhatsApp में share करके commission earn कर सकते हैं|आप अपने affiliate link को अपने सभी दोस्तों को भेज सकते हैं और साथ इसे groups में भी डाल सकते हैं, ध्यान रहे की आप जिस भी group में अपने product के link को share कर रहे हैं वह आपके product से relevant होना चाहिए, ताकि लोगो को पसंद आ सके|
अपने affiliate link को WhatsApp में promote करने का सबसे अच्छा तरीका है उसे group में share कर दे ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके|आप चाहें तो अपना खुद का एक group बना सकते हैं या फिर WhatsApp में अलग सा इसके लिए चैनल भी बना सकते हैं|जिससे आपका product ज्यादा लोगो तक पहुंचे और आपको अच्छी कमाई हो सके|
3. Paid Services Aur Consulting
दोस्तों अगर आप WhatsApp से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी आपके लिए एक बहुत अच्छा तरीका है| जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना कोई ज्यादा मेहनत किये|अगर आप किसी specific field में अच्छी खासी knowledge रखते हैं या आप किसी चीज में expert हैं तो आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
आप जिस भी field में expertise रखते हैं तो आप उस चीज का consulting offer कर सकते हैं, जिसके बदले आप अपने हिसाब से अपने काम के अनुशार पैसे चार्ज कर सकते हैं|आप इस काम के लिए आप अपने appointment के schedule और payment method को अच्छे से define करें और उसे set कर ले|
4. WhatsApp Status का उपयोग
आप WhatsApp Status का उपयोग करके भी पैसे कमा सकते हैं| आप इसके जरिये अपने किसी भी काम को जैसे product या service को promote कर सकते हैं|
यह भी बहुत ही अच्छा तरीका है अपने product को free में ज्यादा से ज्यादा लोगो तक promote करने के लिए, आपको इसके लिए किसी प्रकार की कोई चार्ज या पैसे खर्च करने की जरुरत नहीं पड़ती है|
अगर आप WhatsApp Status के जाये अपने product या service को promote करना चाहते हैं तो आपको attractive status का इस्तेमाल करना होगा जिसको लोग देखना पसंद करे|
इस माध्यम से आप direct पैसे तो नहीं कमा सकते लेकिन इस तरीके का इस्तेमाल करके आप अपने earning potential को काफी हद तक बढ़ा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों सभी आज के समय में घर बैठे ही पैसे कमाना चाहते हैं वो भी बिना कोई ज्यादा मेहनत किये|आज के समय में यह possible भी हो गया है|
हमारी आज की advance technology ने अनेको मौका निकाल के दे दिए हैं पैसे कमाने के WhatsApp भी उन्ही तरीको में से एक है जिसका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
आज के समय में Direct Selling Aur Marketing, Affiliate Marketing, Paid Services Aur Consulting और WhatsApp Status जैसे चीजो का इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं| guys अगर आप बिना ज्यादा मेहनत किये पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही अच्छा काम शाबित हो सकता है|