वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज का समय internet और technology का है| दिन बा दिन हमारी technology विकाश करती हा रही है, ओ उसी के साथ पैसे कमाने के तरीके भी बदलते जा रहें हैं|
पहले के समय में पैसे कमाना बहुत ही थोडा मुस्किल माना जाता था, पहले के समय में लोगो को पैसे कमाने के घर से बहर निकलकर मेहनत करना पड़ता था|
लेकिन अभी के समय ऐसा नहीं रहा है अभी लोग घर बैठे ही internet की मदद से पैसे कमा सकते हैं| internet से पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं, जिनमे से एक अच्छा और effective तरीका है “Website” बनाकर पैसे कमाना|
Internet की मदद से Website बनाकर आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| आज के इस लेख में हम आपको पूरी जानकरी देंगे की कैसे आप website बनाकर उसमे काम करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
Introduction
दोस्तों आने वाले कुछ सालो में online काम का craze बहुत ही ज्यादा बढ़ने वाला है| ऐसे में आप अपना खुद का website बनाकर उसमे काम कर सकते हैं, और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
आने वाले समय में अपना खुद का website बनाकर काम करना एक अच्छा और फायदेमंद काम हो सकता है|
Website क्या है ?
दोस्तों आपने website के बारे में कभी न कभी तो सुना ही होगा| Website एक digital platform होता है जिसे हम internet के माध्यम से बना सकते हैं| यह अलग-अलग प्रकार के web pages का समूह होता है जिसमे आप उसके specific URL (Uniform Resource Locator) के द्वारा खोल सकते हैं|
Websites कई तरह के होते हैं जैसे की e-commerce website, informative website, business website, blog social media website इत्यादी|
एक website के pages को programming language जैसे HTML, CSS, Java Script इत्यादी जैसे languages का इस्तेमाल करके बनाया जाता है|
Website बना कर काम करने के फायदे ?
एक website बनाकर काम करने के बहुत से फायदे होते हैं| ये आपके काम और कमाई दोनों को ही maximize करने में मदद करता है|
इसका सबसे अच्छा और बड़ा फायदा है global audience आप internet के माध्यम से website बनाकर global audience तक बड़े ही आसानी से पहुच सकते हैं|
इसका दूसरा फायदा अच्छा फायदा यह है की यह 24/7 हमेशा available रहता है, जिससे लोग आपके कभी भी आपके website के साथ जुड़ सकते हैं|
अगर आप एक business के लिए website बनाये हैं तो आप website के माध्यम से अपने product और service ज्यादा से ज्यादा लोगो को आसानी से promote कर सकते हैं, और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|
वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए
Website बनाकर पैसे कमाना एक बहुत ही simple process है, लेकिन इसमें आपको मेहनत डोर धैर्य की जरुरत पड़ती है| क्योकि एक website बनाकर पैसे कमाने में थोडा सा समय लगता है अगर आप एक beginner हैं तो|
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप एक website बना सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, तो बने रहिये हमारे साथ|
आने Website के लिए Niche का चयन करें
अगर आप एक website बनाना चाहते हैं तो आपका सबसे पहला काम है अपने लिए एक niche का चयन| niche मतलब होता है आप किस तरह का किससे संबधित website बनाना चाहते हैं|
यह एक बहुत ही important step होता है अगर आप अपने अच्छा website बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो एक अच्छा और अपने interest के अनुशार profitable niche का चयन करें|
एक specific niche के चयन करने से आपने website का focus clear होता है की आप अपने audience को क्या provide करना चाहते हैं और आप अपने niche से related audience को कर पाते हैं|
एक अच्छा Niche का चयन कैसे करें ?
चलिए हम आपको कुछ steps में बताते हैं की कैसे आप एक अच्छा और profitable niche का चयन कर सकते हैं, चलिए जानते हैं :
अपने Interest पर ध्यान दे :- अपने website के लिए niche चयन करते समय में ध्यान दे की आप किस विषय में अच्छा लिख सकते हैं| अपने niche को अपने interest के अनुशार चयन करना बहुत ही जरुरी होता है, तभी आप उसमे consistency के साथ काम कर सकते हैं|
Market के Demand को समझे :- अपने अपने interest के अनुशार जिस भी niche का चयन किया है उसके बारे में check जरुर करें की आपके द्वारा चयन किया गया niche अभी के समय में demand में है की नहीं और आने वाले समय में भी वह niche अच्छे से trend में रह सकता है की नहीं|
अपने Niche के Competition को Annelize करें :- आपने जो भी niche चुना है देखे की उसमे कही ज्यादा competition तो नहीं, अगर उसमे competition कम है या सामान्य है तब तो ठीक है क्योंकि अगर आपके niche competition ज्यादा रहा तो आपको अपने website को grow करने में मुस्किल हो सकती है| वही low competition वाले niche में आप ज्यादा जल्दी grow कर सकते हैं|
एक अच्छा Domain और Hosting खरीदें
एक अच्छा और profitable website बनाने का अगला step होता है एक अच्छा सा Domain name और Hosting provider चुनना| अगर आप चाहते हैं की आपका website अच्छा perform करें तो ये दोनों ही बहुत important होते हैं|
Domain आपके brand को identify करने का काम करता है साथ ही यह आपके website का online address होता है जिससे लोग आपको और आपके website को पहचानते हैं|
आप एक ऐसा domain name का चयन करें जो याद रखने में आसान हो, simple हो और ज्यादा लम्बा न हो अपने domain को जितना हो सके short and sweet रखने का प्रयाश करें| अगर आपका domain name आपके niche से मिलता जुलता हो तब तो और भी अच्छा है|
कोशिश करें की आपके domain में किसी भी प्रकार का number या कोई इधर-उधर का extra चीज न हो इससे आपका domain clear और rememberable लगता है|
बात करें Hosting की तो ये भी एक बहुत important चीज है website को जल्दी grow करने के लिए, hosting आपके website के performance पे सीधे असर डालती है|
hosting आपके website के speed और performance को बेहतर बनाती है, जिसके करना आपका site जल्दी loading होकर खुल पाता है|
Hosting खरीदते समय कुछ चीजो का ध्यान रखें जैसे की आप जो भी hosting खरीदते हैं वो हमेशा online रहना चाहिए, उसमे 24/7 customer सर्विस हो इत्यादि जैसे features आपके hosting platform में होने चाहिए|
एक अच्छा Hosting Provider कैसे चुने ?
दोस्तों Hosting बहुत तरह के होते हैं जैसे Shared Hosting, Dedicated Hosting, Cloud Hosting इत्यादि आप अपने website के मांग के अनुशार अपने लिए Hosting Provider का चयन करें|
Hosting purchase करते समय उनके ratting review को check कर ले ताकि आप एक अच्छे और trusty provider का चयन कर सकें|
आज के समय में कई Hosting provider ऐसे होतें हैं जो आपको hosting के साथ एक Domain free में देते हैं इसलिए कोई भी hosting purchase करते समय उनके features को जरुर देखे ताकि आपको बाद में पछताना न पड़े|
अपना Website बनाये
अपने website को बनाने के लिए के website builder जैसे WordPress, Wix, Blogger इत्यादी का चयन करें ताकि आप उसमे अपना एक अच्छा सा website बना सकें|
अपने domain को अपने WordPress या अपने जो भी website builder choose किया है उससे connect कर ले| और अपने website के लिए theme और template select करें और website को customize कर ले|
अपने website के लिए जरुरी और basics pages बना के जैसे about us, contact us, privacy policy, terms and condition, disclaimer इत्यादि|
अपने Website में Quality Content Post करें
जैसे ही आपका website तैयार हो जाएँ अपने site में high quality content पोस्ट डालना शुरू करें| अपनी website में अच्छा और high quality content डालना बहुत ही जरुर होता है, अगर आप अपने site को जल्दी grow करा के अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो|
आप कोशिश करें की daily आप कम से कम एक content जरुर से डाले ये google को आपकी तरफ से एक positive signal होता है की आप इसमें long term के लिए काम करने वाले है और आपके website का trust बढ़ता है और आपका जल्दी से रैंक होना भी शुरू हो जाता है|
आप जी भी content post करें उसे हमेशा SEO friendly बनाये ताकि वह आसानी से search engine में जा सके और आपका website अच्छे से रैंक हो सके|
Website से पैसे कमाने के तरीके
एक website से पैसे कमाने के अनेको तरीके होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छा खासा पैसे आसानी से कमा सकते हैं|चलिए हम आपको कुछ अच्छे और आसान तरीको के बारे में बताते हैं जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
1. Google AdSense :
एक website बनाकर पैसे कमाने का सबसे अच्छा और popular तरीका है Google AdSense जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं| Google AdSense एक popular ad networking है जो website के owner को अपने site में ads चलाकर पैसे कमाने का मौका देता है
इसके लिए आपको सबसे पहले एक Google AdSense का account बनाये अपने website को अपने AdSense account से link करें, और website को approval के लिए भेज दे| AdSense की team आपके website को check करती और अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपका site AdSense के लिए approve हो जाएगा|
AdSense approve होने के बाद Google website के अनुशार उससे related ads आपके website चलाता है| आपको हर click या impression के आधार पर पैसे मिलते हैं
इसका सबसे अच्छा फायदा यह होता है की आप इसको आसानी से setup कर सकते हैं, आपको website में high-quality ads चला सकते हैं साथ ही आपको आपको अपने website के अनुरूप ही ads मिलते हैं और सबसे अच्छा फायदा आपको इससे पैसे भी अच्छे खासे मिलते हैं|
2. Affiliate Marketing :
Website से पैसे कमाने का एक और बहुत ही बेहतरीन और popular तरीका है Affiliate Marketing जिससे आप अपनी website से अच्छे पैस कमा सकते हैं|
यह एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी दुसरे company का brand के product या service को promote करके उससे commission कमा सकते हैं|
जब भी कोई visitor आपके दिए हुए affiliate link से product को purchase करता है या service पर sign up करता है तो आपको हर sale पर commission मिलता है, जिसके माध्यम से आपकी कमाई होती है|
इसके लिए आपको कोई भी एक अच्छे से Affiliate Program में जुड़ जाना है, जहाँ से आपको unique affiliate link मिलता है जिसे आप अपने website लगा सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप हमारे website में visit कर सकते हैं, हमने affiliate marketing से पैसे कैसे कमाए पर एक complete लेख लिखा हुआ है|
यह भी पढ़े :- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
3. अपना Product बेचकर :
अपना product बेचकर पैसे कमाना भी एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है website से पैसे कामने के लिए इसके माध्यम से आप अपने product को directly बेच सकते हैं|
अगर आप अपना product बेचकर पैसे कमाने के business को और भी अच्छे से आगे बढ़ाना चाहते हैं तो आप अपना खुद का अलग से e-commerce website भी बनाकर अपना online store setup कर सकते हैं|
वैसे आप अपने normal website में भी अपना product को बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप अच्छे खासे पैसे बना सकते हैं| आज के समय में दुनिया में ऐसे कई लोग मौजूद हैं जो अपने website से product बेचकर ही महीने के लाखो रुपये कमारहें हैं|
4. Sponsored Content :
Website से पैसे कमाने के लिए sponsored content भी बेहतरीन तरीका है जिससे अच्छे पैसे कमाए जा सकते हैं|इसमें आपको किसी दुसरे company या brand के business के लिए paid content बनाते हैं जिसे आप अपने website में publish करते हैं|
इस प्रकार के content में आप अपने readers को valuable जानकारी देते हैं जिससे आपके readers को भी अच्छी जानकारी मिल जाती है और आप इससे अच्छे पैसे कमा पाते हैं|
तो ये थी कुछ अच्छे और बेहतरीन तरीके जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी website में अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- PhonePe से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज एक इस digital युग में एक website बनाकर पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा और profitable तरीका हो सकता है| अगर आप अपने website में एक अच्छे planning, dedication और consistency के साथ काम करते हैं तो आप एक website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
इस article में हमने आपको बताया की कैसे आप domain और hosting की मदद से अपना खुद का website बना सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Google AdSense, Affiliate Marketing, Sell Products Online और Sponsored Post जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने website से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप एक website बनाकर काम करते हैं तो यह आपके लिए पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा जरिया बन सकता है, जिससे आप अपने goal को achieve कर सकते हैं|
क्या एक Website बनाकर पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप एक website बनाकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप अपने website में consistency के साथ काम करते हैं तो आप इससे passive income तक generate कर सकते हैं|
कौन-कौन से तरीको का इस्तेमाल करके Website से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Google AdSense, Affiliate Marketing, Sell Products Online और Sponsored Post जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप अपने website से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|