Telegram से पैसे कैसे कमाए :- सोचिये एक ऐसा digital platform जहाँ आप अपने ideas, skills और passion को दुनिया के सामने रख सके और साथ ही उससे पैसे भी कमा सके वो भी बिना किसी tradition setup किये|
जी हाँ हम बात कर रहें हैं Telegram की, एक ऐसा messaging app जो सिर्फ communication का ही माध्यम नहीं है, बल्कि पैसे कमाने के लिए भी एक बहुत अच्छा माध्यम है|
आज के समय में यह सिर्फ अपने secure messaging के लिए नहीं जाना जाता बल्कि यह एक ऐसा tool बन गया है जिसके इस्तेमाल से आप अपने skills को monetize भी कर सकते हैं|
चाहे आप एक business owner हो, content creator हो या फिर freelancer हो Telegram आपको कई सारे opportunities देता है, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको Telegram के बारे में सब कुछ detail से बताएँगे जिसके इस्तेमाल से आप अपने skill को Telegram की मदद से अच्छी तरह monetize कर सकते हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा|
Introduction
Telegram क्या है ?
Telegram एक cloud-based messaging app है जिसे 2013 में launch किया गया था, और आज इस app में दुनियाभर में millions of active users मौजूद हैं|
इसका इतना ज्यादा popular होने का सबसे बड़ा reason है इसके privacy और security यह app दोनों पर बहुत ही ज्यादा focus करता है|
यह users को end-to-end encryption यानि लोगो की जो बाते हैं उन्हें इधर-उधर नहीं फैलने देता यह बातो को उन दो लोगो तक ही सिमित रखता है जो बात कर रहे हैं|
Telegram के Features :
यह popular तो हैं ही साथ में इसमें कई सारे ऐसे भी features भी provide करता है जो इसे और भी ज्यादा ख़ास बनाता है जैसे की large file sharing (इसमें आप 2GB तक के file को share कर सकते हैं), supergroups(जिसमे 2 लाख members शामिल हो सकते हैं), channels broadcasting के लिए वो भी unlimited audience के साथ और साथ ही आपको इसमें secrete chat भी मिल जाता है जो self conduct होती है|
यह सारे features Telegram को न सिर्फ एक messaging app बनता हैं, बल्कि साथ ही एक powerful tool बनाता है, जो businesses, communities और साथ ही अपने खुद के कामो को valuable बनता है|
Telegram से पैसे कमाने का importance :
आज के इस digital युग में traditional method से पैसे कमाने के साथ-साथ digital platforms से भी पैसे कमाने का trend भी दिन ब दिन बढ़ता ही जा रहा है|
Social media, blogging, video streaming और messaging apps जैसे platforms ने creator को नया रास्ता खोल क्ले दिया है अपने passion को monetize करने के लिए|
दभी platforms को अपनी-अपनी अलग खासियत और features होते हैं लेकिन सभी platforms में Telegram अपना एक unique feature रखता है|
इस app से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं, जिनसे आप अच्छे खासे पैसे आसानी से कमा सकते हैं वो भी बिना किसी ज्यादा मेहनत के|
Telegram से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज के समय में Telegram से पैसे कैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज के इस विडियो में हम आपको Telegram से पैसे कमाने के top 5 best तरीके के बारे में बताएँगे|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 5 best तरीके की ओर जिसने आप पैसे कमा सकते हैं|
1. Paid Channel And Subscription
Telegram से पैसे कैसे कमाने का एक popular तरीको में से एक है paid channel और subscription based services का इस्तेमाल|
paid channel आपको अच्छे-अच्छे content offer करने का मौका देते हैं, जो सिर्फ paying members के लिए ही उपलब्ध होते हैं|
आइये paid channel और subscription based services को और अच्छे से समझने का प्रयाश करते हैं|
1. Paid Channel :
paid channel बनना एक सीधा और आसान process है|सबसे पहले आपको एक new चैनल create करना होगा और उसे private बनाना होगा ताकि सिर्फ invite members ही join कर सके|Channel create करने के बाद आप अपना unique invite link generate कर सकते हैं, जिससे की paying subscriber को access दिया जा सके|
Paid subscription को manage करने के लिए आपको किसी third party payment processor का इस्तेमाल करना होगा जैसे InviteMember या Payment Bot जो payment को जमा करने और access manage करने में आपकी मदद करेगा|
दोस्तों एक paid channel बनाने के बाद सबसे बड़ा सवाल आता है हम चैनल को create किस topic पर करें जिससे वह अच्छे से run कर सक|
दोस्तों आप अपना चैनल अपने interest और knowledge के अनुशार create कर सकते हैं, जिस भी field में आपको अच्छी रूचि हो जैसे tutorial, expert advice, news update, entertainment इत्यादि जैसे topics पर आप अपना channel बना सकते हैं|
अगर आप एक paid channel चला रहे हैं तो आपके content के quality और engagement को maintain कर के रखना बहुत ही जरुरी हो जाता है| Regularly high quality और valuable content post करना जरुरी होता है जो आपके subscribers के interest और need को पूरा कर सके|
आप अपने content जो engaging बनाने के लिए Q&A Sessions, multimedia elements जैसे images, videos और infographics का इस्तेमाल कर सकते हैं, जो आपके subscriber को आपके साथ लम्बे समय तक जोड़ कर रखेगा|
2. Subscription-based Services :
Exclusive content या services के लिए subscription based model का इस्तेमाल करना Telegram से पैसे कमाने के लिए एक बहित ही अच्छा और effective तरीका है|इसमें आपको high quality content या services सिर्फ paying subscribers के लिए ही बनाते हैं, जो उन्हें अच्छा और premium फील करता है|
उदाहरण के लिए आप premium tutorial offer सकते हैं जो किसी specific skills पर हो जैसे graphic designing, cooking या digital marketing ये सारे videos detailed, step by step guides और साथ ही साथ Q&A के session में हो सकते हैं|
यह भी paid channel जैसे idea की तरह ही होता है, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैंम बस आपको किसी skill या field में अच्छे खासी knowledge होना चाहिए|
2. Sponsored Posts
दोस्तों Telegram से पैसे कमाने के लिए Sponsored Post भी बहुत ही अच्छा और असरदार तरीका है जिसका इस्तेमाल से आप अच्छे खासे कमा सकते हैं| इसका process आसान होता है चलिए आपको detail से बताते हैं|
Sponsored Posts क्या है ?
Sponsored Post ऐसा post होता है जो किसी brand या company के product या service को करता है जिसके बदले आपको पैसे मिलते हैं|
जैसे की मैंने पहले भी कहा यह Telegram से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है| sponsored posts बनाने के लिए आपको एक relevant brand या company के साथ partnership बनानी होती है|
Sponsored post को चुनने के लिए आपको अपने niche और audience को ध्यान में रखना चाहिये अपने niche और audience को ध्यान में रखते हुए ही किसी brand का चयन करें|
आपने जिस भी brand के साथ partnership किया है उसका product या service आपके particular channel से मिलता जुलता होना चहिये ताकि वह लोगो को पसंद आ सके|
Brand से Partnership कैसे करें ?
दोस्तों sponsored posts बनाने के लिए आपके पास sponsorship भी होना चाहिए| आप किसी भी brand को approach करने के लिए आप personal email या direct मेसेज भेज सकते हैं|Engagement metrics और किस तरह आप उनके product या service को promote करने वाले हैं इसे highlight करके आप direct message भी कर सकते हैं|
किसी भी brand के साथ sponsorship करते time कुछ बातो का ध्यान में रखना बहुत जरुरी है|सबसे पहले अपने channel के value और reach को clear कर ले, कहने का मतलब है की आपके चैनल में थोड़े बहुत fan following होने चाहिए जो आपके चैनल को daily visit करते हो|
अगर आपके पास अच्छे खासे subscriber हैं तो आपको sponsorship के लिए आसानी से कोई भी brand easily राजी हो जाते है, तो ध्यान रखिये की आपके channel में थोड़े बहुत तो subscribers होने ही चाहिए और अगर ज्यादा हैं तो बहुत ही अच्छी बात है, आपको और भी आसानी से sponsorship मिल सकता है|
3. Selling Products And Services
अगर आप किसी product या कोई चीज जिसे आप बनाके बेचना चाहते हैं उसे आप Telegram में अपने channel के through promote कर आसानी से बेच सकते हैं|
यह बहुत ही आसान होता है अगर आपने पास अच्छे खासे fan following हैं तब तो यह आपके लिए बहुत असरदार हो सकता हिया क्योंकी जितने ज्यादा आपके पास सन following रहेंगे उन ही ज्यादा आपका product अच्छे से sell हो सकेगा|
1. Digital Products :
आप किसी भी तरीके के product को इस platform में sell कर सकते हैं जैसे Ebooks, courses or software जैसे चीजो को सेल कर सकते हैं|
products को sell करने के लिए एक systematic approach की demand होती है|पहले तो आप अपने niche और target audience को पहचाने ताकि आप उनके interest के अनुशार अपने product को बेच सके|
एक अलग सा dedicated Telegram channel या group बनाये जहाँ आप अपने product को promote करके बेच सकते हैं|
कोशिश करें की आपके channel का नाम और description clear और attractive हो ताकि customer आसानी से समझ सके की क्या offer कर रहें हैं|
Payment और Delivery process को अच्छे से manage करने के लिए reliable payment gateway जैसे PayPal, stripe, Razorpay या Payoneer जैसे अच्छे payment gateways को target कर सकते हैं|
4. Donation And Crowdfunding
Telegram पर fans और followers से donation receive करना एक अच्छा और effective तरीका है पैसे कमाने का, specially तब जब आपके पास loyal और engaging audience हैं|
आपको अपने channel या group में donation receive करने के लिए clearly बताना होगा और इसके लिए clear communicate कर सकते हैं|आप explain कर सकते हैं की कैसे donation आपके content और community को support करता है|जिससे वे अपनी इच्छा अनुशार आपको donation सके|
Donation receive करने के लिए कई सारे platforms और tools available हैं|popular platform में Patreon शामिल है, जहाँ आप monthly subscription plan set up कर सकते हैं| यह donors को exclusive content provide कर सकते हैं|PayPal को direct donation के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं, और अपने PayPal link को Telegram channel या group में share कर सकते हैं|
इस तरह आप Telegram के through अपने fans से donation लेके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Probo App से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज के इस digital युग में सभी पैसे कमाने चाहते हैं जिसके लिए वे अलग-अलग opportunities की तलाश में रहते हैं, ताकि वे पैसे कमा सके|
Telegram एक बहुत ही अच्छा platform है पैसे कमाने के लिए क्योंकि आपको इसके लिए कोई ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती है| आपको बस अपना अच्छा सा channel या group बनाना होता है, जिसमे आप अपने audience के interest के अनुशार content पोस्ट कर रहे हो|
Paid Channel And Subscription, Sponsored Posts, Selling Products And Services, Donation And Crowdfunding इत्यादि जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप Telegram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
क्या Telegram से पैसे कमाया जा सकता है ?
जी हाँ आप Telegram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, इसके पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप Telegram से पैसे कमा सकते हैं|
Telegram से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके होते हैं ?
Paid Channel And Subscription, Sponsored Posts, Selling Products And Services, Donation And Crowdfunding इत्यादि जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप Telegram से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|