PhonePe से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज का समय में digital युग का समय है और जैसे-जैसे हमारी technology और भी advance होती जा रही है वैसे-वैसे ज़माना बदल रहा है और साथ ही पैसे कमाने के तरीके भी बदल रहा है|
जहाँ पहले के समय में लोगो को पैसे कमाने के लिए घर से बाहर निकलना पड़ता था, वाही अभी के समय में आप सिर्फ mobile apps का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
“PhonePe” जो आपके लिए न सिर्फ एक secure payments करने का option देता है, बल्कि आपको यह कई ऐसे तरीके भी देता है जिससे अच्छे पैसे कमा सके|
आज एक इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप PhonePe का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं और अपने जीवन के दिनचर्या को अच्छा और लाभदायक बना सकते हैं|
Introduction
दोस्तों यह कहना गलत नहीं होगा की आज digital युग में पैसे कमाना पहले के मुकाबले काफी आसान हो गया है| हमारी technology ने हमारे किये पैसे कमाना काफी हद तक आसान किया है|
PhonePe जो आज के समय में एक popular digital wallet है न सिर्फ आपको online या फिर offline आसानी से transaction करने का सुविधा देता है, बल्कि आपको कई तरीके भी देता है जिसके माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप PhonePe का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सके, तो बने रहे हमारे आज के इस लेख में|
PhonePe से पैसे कैसे कमाए
जैसे की हमने आपको बताया की PhonePe से पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन आज के इस लेख में हम आपको PhonePe से पैसे कमाने के लिए top 4 best तरीको के बारे में बताएँगे|
तो बिना किसी और देरी के चलते हैं उन top 4 तरीको की ओर जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
1. Cashback Offers & Discounts
PhonePe अपने users को cashback और discount के जरिये पैसे कमाने का बहुत अच्छा और बेहतरीन मौका देता है| यह offer आपको हर तरह के transactions पर मिलता है, जैसे की mobile recharge, bill payments online shopping इत्यादि|
चलिए हम आपको बताते हैं की cashback offers का लाभ उठा सकते हैं|
Cashback कैसे काम करता है :
जैसा की हमने आपको बताया की PhonePe हर तरह के payments पर users को cashback देता है| इसको समझना ज्यादा मुस्किल नहीं है|
जब भी आप किसी transaction को सफलता पूर्वक करते हैं आपको उसमे से कुछ percent या एक fixed amount आपको cashback के रूप में मिलता है, जो सीधे आपके PhonePe Wallet में जमा हो जाता है|
Cashback के Offers को Activate कैसे करें ?
1. अपने PhonePe app को खोले :- सबसे से पहले अपने device में PhonePe app को खोलें और login करलें|
2. Offers के Section को Check करें :- अपने PhonePe app के home page या offers वाले section पर जाएँ जहाँ आपको अलग-अलग तरह के cashback और discount के offers के list मिल जाएगा|
3. Offers को Select करें :- अपने अनुशार आपको जो भी offers पसंद आयें उसके ऊपर click करके terms and condition को ध्यान से पढ़ ले|
4. Transaction करें :- Terms and condition को पढने के बाद उसे ध्यान में रखते हुए transaction करें|
5. Cashback प्राप्त करें :- Transaction के complete होने के बाद आपको आपका cashback मिल जायेगा जो आपके PhonePe wallet में दिखाई देगा|
कुछ Popular Cashback Deals :
- Mobile Recharge :- Mobile recharge करने से आपको 10% तक cashback मिलता है|
- Electricity का Bill :- Electricity का bill pay करने पर आपको 50 रुपये तक का cashback मिल सकता है|
- DTH Recharge :- DTH यानि TV recharge करने पर आपको 30 रुपये तक का cashback मिल सकता है|
- Online Shopping :- Flipkart और Myntra जैसे partner पर अगर आप shopping करते हैं तो आपको additional cashback मिलता है|
2. Referral And Earn Program
PhonePe में Referral And Earn Program बेहद ही शानदार और आसान तरीका है जिसके माध्यम से आप बिना कोई मेहनत किये पैसे कमा सकते हैं|
इस program में आपको बस PhonePe को इस्तेमाल करने के के लिए अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को invite link भेजना होता है|
जब भी कोई आपके भेजे गए referral link से PhonePe में login करता है और अपना पहला transaction complete करता है तो आपको reward मिलता है|
चलिए हम आपको इस process को detail में समझाते हैं की कैसे referral program काम करता है|
Referral Program कैसे काम करता है ?
1. Invite करें :- अपने PhonePe app से referral link को share करें और अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को PhonePe पर invite करें|
2. Sign Up करें :- आपके भेजे गए invite link पर click करके नए users PhonePe application पर sign in करते हैं|
3. First Transaction :- जब नए users अपना पहला transaction complete करते हैं तो आप दोनों को (जिसमे referral link share किया और जिसने और referral link से sign in किया) reward मिलता है|
Referral Link Share कैसे करें ?
1. PhonePe App खोलें :- अपने PhonePe app को खोलकर login करले|
2. Referral & Earn Section पर जाएँ :- PhonePe app के referral and earn section पर जाएँ|
3. Share Referral Link :- आपको एक unique link मिल जायेगा, आप उस link को Whatsapp, SMS, email या किसी भी social media platform के मदद से अपने दोस्तों या परिवार के किसी भी सदस्य को भेज सकते हैं|
4. Friend Sign Up :- जब भी आपका कोई आपका दोस्त जिसको आपके referral link भेजा है referral link से sign up करके अपना [पहला transaction complete करता है आपको reward मिलता है|
3. PhonePe Gold
PhonePe Gold भी एक बहुत ही अच्छा और सुन्दर feature है जो आपको digitally सोना खरीदने और बेचने का सुविधा देता है|इसके मदद से आप आसानी से अपने mobile का ही इस्तेमाल करके Gold में ही invest कर सकते हैं|
यह एक ऐसा platform है जहाँ आप छोटे-छोटे Gold खरीद सकते हैं| इसमें खरीदा गया Gold 99.99 % सुद्ध होता है जो आपके PhonePe wallet में digitally store होता है|
चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे आप PhonePe Gold के features और इसका इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमा सकते हैं|
PhonePe Gold कैसे खरीदें ?
1. PhonePe App खोलें :- अपने PhonePe को खोले और login करें|
2. Gold वाले Option को ढूंढें :- अपने PhonePe app के home screen या फिर menu में Gold option को ढूंढे और उसपर click करें|
3. Gold खरीदें :- “Buy” वाले option पर click करें और आप जितना भी सोना खरीदना चाहते हैं उसके हिसाब से अपना amount enter करें| आप यहाँ 1 रुपये से भी Gold खरीद सकते हैं|
4. Payment करें :- आप जिस भी method से payment करना चाहते हैं उस method का चयन करें और payment का process complete करें| Gold आपके PhonePe wallet में तुरंत ही जमा हो जाएगा|
PhonePe Gold को कैसे बेच सकते हैं ?
1. Sell Gold :- PhonePe app में Gold वाले section में जाकर Sell वाले option पर click करें|
2. Enter Quantity :- आप जितना भी सोना बेचना चाहते हैं उसकी quantity को enter करें|
3. Receive Money :- अपने Gold को sell करते ही आपको उसके पैसे अपने PhonePe wallet या फिर आपने जिस भी bank account के साथ link किया है आपको उसमे अपना पैसे मिल जाएगा|
इस तरह से आप PhonePe Gold का इस्तेमला करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|.
4. Mutual Funds
PhonePe अपने users को mutual funds जैसे financial products में invest करके पैसे कमाने का मौका देता है|
इस platform में आप invest करके अपने financial planning को सुधर सकते हैं और साथ ही अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं| इससे आप अपने long time goal को achieve कर सकते हैं|
चलिए हम आपको बताते हैं की कैसे आप mutual funds में investment करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Mutual Funds क्या है ?
Mutual Funds एक ऐसा investment vehicle होता है जहाँ आप अपने पैसो को किसी professional funds manager द्वारा stocks, bonds और किसी अन्य securities के माध्यम से invest कर सकते हैं|
PhonePe के माध्यम से आप इस काम को आसानी से कर सकते हैं|
Mutual Funds में Investment कैसे करें ?
1. PhonePe App खोलें :- अपने PhonePe app को खोलें और login करें|
2. Mutual Funds Section पर जाएँ :- Login करने के बाद अपने home screen या menu में “Mutual Funds” वाले section पर click करें|
3. Funds को Explore करें :- यहाँ आपको अलग-अलग तरह के mutual funds के list मिल जायेगा| अपने risk और financial goal के अनुशार अपने fund को select करें|
4. KYC Process :- अगर आप पहली बार invest कर रहें हैं तो KYC process जरुर से complete करें|
5. Invest करें :- अपने द्वारा select किये गए mutual fund में आप जितना भी amount invest करना चाहते हैं उसे enter करें और payment को complete कर ले|
इन सभी तरीके से आप PhonePe में mutual funds में invest कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं| अगर आप mutual funds में investment कर रहें हैं तो आपको market और funds के बारे में थोड़ी बहुत knowledge होना जरुरी है तभी आप mutual funds में अच्छे से काम करके अच्छे पैसे कमाने में सक्षम हो सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Paytm से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज के इस digital युग में PhonePe जैसे app न सिर्फ हमे secure payment करने की सुविधा देता है बल्कि हमें पैसे कमाने का भी कई सारे तरीके देता है जिससे हम अपने कमाई के ज़रिये को बढ़ा सकते हैं|
Cashback Offers & Discounts, Referral And Earn Program, PhonePe Gold और Mutual Funds जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप PhonePe से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
PhonePe के माध्यम से आप न सिर्फ अपने transaction को secure बनाते हैं, बल्कि आप अपने daily के transaction को rewarding बना सकते हैं, इसलिए PhonePe download करें और अपने transaction को rewarding बनाये|
क्या PhonePe से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप PhonePe से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह platform आपको कई तरीके देती है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
कौन-कौन से तरीको को इस्तेमाल करके PhonePe से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Cashback Offers & Discounts, Referral And Earn Program, PhonePe Gold और Mutual Funds जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप PhonePe से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|