Meesho App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस digital युग में घर बैठे पैसे कमाना एक आम बात हो गई है| आज के समय में दुनिया में ऐसे कितने लोग हैं जो घर बैठे ही महीने के लाखो रुपये कमा रहे हैं|
आज के इस आधुनिक युग ने हमें घर बैठे ही पैसे कमाने के बहुत से अवसर दे दिए हैं| जिनका इस्तेमाल करके हम आज घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
इस digital युग में हमें अनेक प्रकार के प्रमुख online platforms दिए हैं जिनसे हम अच्छे खासे पैसे कमा कर अपना career बना सकते हैं|
आज के इस लेख में हम उन प्रमुख online platform में से एक प्रमुख platform Meesho के बारे में बात करेंगे, हम आपको बताएँगे की कैसे आप Meesho app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Meesho क्या है ?
Meesho भारत का एक leading e-commerce platform में से एक है, जो भारत के सभी लोगो को अपना online business शुरू करने का मौका देता है|
यह platform 2015 में शुरू हुआ था, यह platform resellers को suppliers से जोड़ते हुए users के product को directly customer तक पहुचने क माध्यम है|
यह platform उन लोगो के लिए बहुत फायदेमंद है जो लोग घर बैठे ही अपना business शुरू करना चाहते हैं और अपने income के source को बढ़ाना चाहते हैं|
Meesho कैसे काम करता है ?
Meesho के काम करने का तरीका बहुत ही simple है|users को सबसे पहले Meesho app को download करके अपना account बनाना होता है|
फिर reseller उस platform में जितने भी category के product होते हैं उनसे से अपने पसंदीदा product को छाटकर अलग कर लेते हैं|
उसके बाद reseller उसे अपने अलग-अलग social media platform जैसे WhatsApp, facebook, Twitter और Instagram जैसे platform में share करते हैं |
जब भी user order place करता है तो Meesho उस product को घर तक delivery कर एक सीधे customer तक पंहुचाता है|
इस तरह reseller सिर्फ अपने profit margin को तय करते हैं फिर बाकि का सारा काम जैसे payment और delivery का काम Meesho complete करता है|
Meesho ज्यादातर ऐसे audience को target करते हैं जो घर बैठे ही अपना business शुरू करना चाहते हैं वो भी बहुत ही कम investment के साथ|
Meesho App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज के इस digital युग में Meesho से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Meesho से पैसे कमाने के top 4 best तरीको के बारे मे बताऊंगा|
अगर आप भी Meesho से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 4 best तरीको की तरफ जिसका इस्तेमाल करके गहर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
1. Reselling Products
Reselling Products का मतलब होता है किसी दुसरे व्यक्ति means supplier या manufactural से product को खरीदना और फिर उसे अपने customer को resell करना ही Reselling Products कहलाता है|
लेकिन reseller को Meesho में ऐसे करने की जरुरत नहीं होता है| वे Meesho से directly अपना product चुनते हैं और अपने social media platform में share करते हैं|
जब भी कोई व्यक्ति उस product को buy करता है Meesho सीधे उस product को customer के घर पहुचता हैं जिसके बीच में आपको भी commission के profit मिल जाता है|
How To Get Started With Reselling On Meesho :
1. App Download Aur Registration :- सबसे पहले Meesho app को अपने smartphone में download करके जरुरी information को fill करके registration कर ले|
2. Product Selection :- Meesho app में अलग-अलग category के product को अच्छे से देखे| अपने niche और target audience के अनुशार अपने product का चुनाव करें|
3. Share Products :- अपने सभी select किये हुए product को social media platform जैसे- WhatsApp, Facebook, Instagram इत्यादि जैसे सभी platform में share करें|
अपने share किये हुए product में custom prize add करना न भूलें जिसमे आपका profit margin शामिल हो|
4. Order Management :- जब भी कोई customer order place करता है Meesho उस product को सीधे customer के घर तक पंहुचा देता है|
इस तरह आप Meesho पर आप products को resell कर सकते हैं, और आपके द्वारा जितना भी पैसे resell करके कमाए गए होते हैं वि सीधे आपके Meesho wallet में जमा हो जाता है|
अच्छा और Profitable Products कैसे चुने ?
1. Market Research :- आप social media और google trend की मदद से demandable product का लगाये और उसके अनुशार ही अपना product का चयन करें|
2. High Quality Image And Description :- जब भी आप अपने product को share करें उसमे high quality image को add करे और साथ ही एक detailed description दे जो आपके product को अच्छे से showcase कर करे|
3. Competitive Pricing :- ऐसे product का चयन करें जिसका price अच्छा खासा हो और साथ ही ध्यान रखे की उसमे आप profit margin भी अच्छे से maintain हो जाये|
4. Customers Review :- अपने उन product को ज्यादा promote करें जिनके review अच्छे हैं| एक अच्छा review वाल product लोगो को satisfaction देता है और लोगो को पता चलता है की वह product कैसा है|
इन सभी के अलावा अपने product को अपने सभी social media platform में promote करें ताकि ज्यादा से ज्यासा लोग उसे ख़रीदे और आप Meesho आप से ज्यादा पैसे कमा सको|
2. Meesho Supplier Program
Meesho Supplier Program एक ऐसा platform है जो wholesalers और Manufactural को Meesho direct reseller तक पहुचने का मौका देता है|
इस platform की मदद से supplier अपने product को Meesho में list करता है, जिसे reseller अपने customer को promote करके बेचता है|
यह platform supplier और resellers दोनों के लिए ही बहुत ही अच्छा platform है, इसके माध्यम से supplier को अपने product को list करने के लिए और vast network मिलता है वाही resellers को बेचने के लिए quality of product मिल जाते हैं|
Meesho में Supplier बनकर Products को कैसे बेच सकते हैं ?
1. Account Creation :- Meesho के supplier app या website पर जाएँ और वहां “Become a Supplier” वाले option को select करके basic information को fill करके अपना account बना ले|
2. Documentation :- जरुरी documents जैसे- GST certificate, PAN card, Bank Account Details और Address proof को upload करें|
3. Product Listing :- अपने सभी product को detailed description और high quality image के साथ list करें, साथ ही category और tag का सही से इस्तेमाल करें ताकि resellers आसानी से आपके product को find कर सके|
4. Approval :- products को list करने के बाद Meesho की team आपके product और applications का review करेगी| अगर सबकुछ सही रहा तो आपको approval मिल जायेंगा|
एक बार approval मिलने के बाद आप Meesho में अपना product को बेच सकते हैं|
Meesho में Products बेचने का लाभ :
1. Wider Reach :- यह users को vast network of resellers तक पहुँचने में मदद करता है, साथ ही यह users के online presence को भी बढ़ता है और नए market में घुसने का मौका देता है|
2. Cost Effective :- किसी traditional marketing की तुलना में Meesho एक cost effective platform है, यहाँ product बेचने में आपको कोई ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता है|
इसके सहारे आप direct seller तक पहुचते हैं बिना किसी दुसरे व्यक्ति के सिफारिस के|
3. Sales Growth :- इस platform के माध्यमसे reseller आपको product को बहुत ही अच्छे से promote करके बेचते हैं जिससे आपके product का sales बहुत ही तेजी से बढ़ता है|
4. Inventory Management :- आपने resellers को regular interval में check करके update करते रहे, और ध्यान से की कोई product out of stock तो नहीं हो गएँ हैं|
Successful Supplier कैसे बने :
1. Accurate Information :- ध्यान दे की आपने अपने registration form में सारी information को अच्छे से accurately भरा है की नहीं और साथ ही business detail और contact information को अच्छे से clear mention करें|
2. High Quality Products :- products हमेशा high quality का रखे ताकि resellers को पसंद आ सके और उनसे हमेशा feedback ले की उन्हें आपका product कैसे लगा और उसे improve करने का प्रयाश करें|
3. Competitive Pricing :- ऐसे product का चयन करें जिसका price अच्छा हो जो resellers और customers दोनों के लिए ही beneficial हो|
4. Timely Delivery :- अपने product को समय पे timely fulfil करने का प्रयाश करें| आप logistics और supply चैन को ध्यान में रखे ताकि आप product के delay delivery से बच सके|
3. Affiliate Marketing With Meesho
Affiliate Marketing एक ऐसा online platform है जिसके माध्यम से आप किसी दुसरे company या लोगो के product को promote करके बेच सकते हैं और उससे commission कमा सकते हैं|
Affiliate Marketing में आप unique affiliate link का इस्तेमाल करके आप दुसरो के product को promote करते हैं और हर successful sale से commission कमाते हैं|
Meesho Affiliate Marketing Program में कैसे जुड़े ?
1. Sign Up :- Meesho के official website में जाएँ और affiliate program वाले section में जाकर अपने जरुरी details को fill करके sign up कर ले|
2. Approval :- sign up करने के बाद आपके application को Meesho के team द्वारा review किया जायेंगा|approval मिलने के बाद आप अपने dashboard में access करके अपना unique affiliate link generate कर सकते हैं|
3. Get Your Affiliate Links :- Meesho ke dashboard में जाकर आप जिस भी product को को promote करना चाहते हैं उसका unique affiliate link generate करे|
अपने affiliate link को customize करे ताकि आप उसे अपने social media platform में share करके promote कर सके|
4. Start Promoting :- अपने unique affiliate link को अपने सभी social media platform जैसे- website, blog या किसी भी अन्य social media platform में share करें|
Content Writing, Social Media Marketing, Email Marketing, YouTube videos और Paid Advertising कुछ effective platform है जहां आप अपने affiliate link को promote कर सकते हैं|affiliate link को share करने के बाद उनके performance को track करें और उसमे improvement लाने का प्रयाश करें|
इन सभी तरीको को अगर आप अच्छे से apply करते हैं तो आप Meesho के माध्यम से affiliate marketing कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
4. Dropshipping Business
Dropshipping एक ऐसा business है जिसमे आपको stock को maintain करके रखने की जरुरत नहीं पड़ती है| आप Meesho में ही उपलब्ध product को अपने online store में list कर सकते हैं|
जब भी कोई आपके online store में कोई product order करता है Meesho का supplier उस product को सीधे customer के घर तक deliver करता हैं|
इस काम का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की आपको इसमें आपको order को manage करने और deliver करने का कोई tension नहीं होता सब काम Meesho करता है|
Meesho के साथ अपना Dropshipping Business शुरू करें :
1. Choose Your Niche :- अपने Dropshipping के business के लिए एक profitable niche का चयन करें|आपका niche आपके interest और market के demand के according होना चाहिए|
2. Register On Meesho :- Meesho app को download करें और ज़रूरी details को fill करके अपने registration process को complete करें|
3.. Product Selection :- Meesho app में मौजूद सभी products को ध्यान से देखे और demandable product को select करें जिससे आपको भी अच्छी कमाई हो सके|
4. Create Your Online Store :- e-commerce platforms जैसे Shopify, WooCommerce ya BigCommerce का इस्तेमाल करके आप अपना online store बना सकते हैं|
अपने store को professional design और user friendly बनाये ताकि सभी को पसंद आया सके|
5. Add Products To Your Store :- आपने Meesho से जितने भी product select किये हैं सभी को आपने online store में list करें|
ध्यान रहे की आप अपने product में high quality image और detail description include करें ताकि buyers को आपके product के बारे में अच्छी जानकारी हो सके|
6. Market Your Store :- अपने store को अपने सभी social media platform में share कर|आप इसके लिए SEO setting का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :- जल्दी से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
Meesho के माध्यम से पैसे कमाना एक अच्छा तरीका बन गया है घर बैठे पैसे कमाने के लिए, इसके माध्यम से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Reselling Products, Meesho Supplier Program, Affiliate Marketing With Meesho, Dropshipping Business इत्त्यादी जैसे काम करके आप Meesho से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह platform आपको न सिर्फ आपको अपने income को बढाने का मौका देता है बल्कि यह आपको कुछ नया सिखने का मौका देता है|
क्या Meesho से पैसे कमाया जा सकता है ?
जी हाँ ! Meesho का इस्तेमाल करके आसानी से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Meesho से पैसे कैसे कमाए ?
Reselling Products, Meesho Supplier Program, Affiliate Marketing With Meesho, Dropshipping Business इत्त्यादी जैसे काम करके आप Meesho से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|