कम पढ़े लिखे लोग पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों हम तो जानते ही हैं की आज के समय में शिक्षा बहुत जरुरी हो गई है, बिना शिक्षा के काम करना आज के समय में मुस्किल हो जाता है|
लेकिन अच्छी शिक्षा का मतलब ये नहीं की एक व्यक्ति अपने सपनो को पूरा नहीं कर सकता, आज का समय ऐसा है की कम पढ़े लिखे लोग भी अपनी मेहनत और लगन से अपने लिए आर्थिक समृधि और इज्ज़त कमा सकते हैं|
दुनिया के हर कोने में ऐसे उदाहरण मौजूद हैं जिन्होंने कम कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अपने मेहनत और सूझ बुझ का इस्तेमाल करके पैसे कमाने के नए-नए तरीके खोंजे हैं|
यह लेख उन लोगो के लिए है जो लोग कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अपने मेहनत से काम करके पैसे कमाकर अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं, आपको इस लेख से बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
Introduction
हमने देखा है की ज्यादातर लोग जो शिक्षित नहीं हो पाते हैं उसका मुख्य कारण उनकी आर्थिक स्थिति ही होती है, जिसके कारण से वे शिक्षा नहीं प्राप्त कर पाते हैं|ऐसे लोग जो अपने जीवन में अच्छी शिक्षा नहीं ले पाते हैं उनके लिए अच्छी नौकरी और काम करने के मौके बहुत ही कम होते हैं जिसके कारण लोगो को आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ता हैं|
ऐसी समस्या के कारण लोग अपने परिवार के की सारी आवश्यकता को पूरा नहीं कर पाते हैं, लेकिन ये सारे समस्या सिर्फ अपने तक ही सिमित नहीं रहती इसका गहरा असर हमारे समाज पर भी पड़ता है|कम पढ़े लिखे लोगो जो अच्छी नौकरी और रोजगार न मिल पाने से वे गरीबी की गहरी समस्या में फसते जाते हैं, जो उनके तनाव का करना बन जाता है, जिससे वे अपने जीवन को अच्छे से व्यतीत नहीं कर पाते हैं|
पैसो की कमी के करना एक व्यक्ति समाज के सर उठाकर नहीं जी पाता है|आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे कामो के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
कम पढ़े लिखे लोग पैसे कैसे कमाए
जैसे की मैंने बताया की कम पढ़े लिखे लोग भी आज के समय में अपनी मेहनत से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|वैसे को आज एक समय में पढ़े लिखे लोगो के लिए भी पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं|
आज एक इस लेख में हम आपको कुछ अच्छे और unique तरीको के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके कम पढ़े लिखे होने के बावजूद भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप किसी कारण से शिक्षित नहीं हो पाए, फिर भी आप अपनी मेहनत से पैसे कमा कर अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं, तो यह लेख आपके लिए ही है इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन unique तरीको की तरफ जिसका इस्तेमाल करके आप कम शिक्षित होने के बावजूद भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
1. Swayam Rojgar (Self Employment)
दोस्तों self employment में अभी के समय में बहुत से काम आते हैं, चलिए मैं आपको कुछ अच्छे काम के बाइत्रेयादि जिसमे भी आप में बताता हूँ, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं|
Chhote Vyapaar Aur Dhandhe (छोटे व्यापार और धंधे) :
दुकान खोलना :-
अगर आप कम शिक्षित हैं तो आप छोटे मोटे दुकान खोलकर run कर सकते हैं, जैसे- Glocery, Mobile, Kapde, Repair इत्यादि जिस काम को भी आप करने में सक्षम हैं आप अपने अनुशार खोलकर चला सकते हैं|
Street Vending :-
आप अपने गली और नुक्कड़ में चाट और गोलगप्पे का stole लगा सकते हैं इस काम में भी बहुत अच्छा scope रहता है इसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, अगर आप अच्छी जगह को चुनकर अपना stole लगाये तो आपका दुकान बहुत ही जल्दी grow होना start हो सकता है|
आप कुछ ही दिनों में अच्छे खासे कमाना शुरू कर सकते हैं, जिससे आप अपने आर्थिक समस्या में सुधार करके अपने परिवार के लिए कुछ अच्छा कर सकते हैं|
Service Based Business : –
आप service based business भी start कर सकते हैं, अगर आप Ruler area में रहते हैं तो ये आपके लिए बहुत ही अच्छा काम साबित हो सकता है, क्योंकि सभी को इसकी जरुरत पड़ ही है|
आप Plumbing, Electrician जैसे काम का business start कर सकते हैं|इसमें start में जरुर आपको थोडा struggle करना पड़ सकता हैं, लेकिन जब आपको के बार लोगो के सामने अपना trust बनाने में सक्षम हो जाते हैं उसके बाद आप अच्छे खासे पैसे इस काम से बना सकते हैं|
Online Vyapaar (ऑनलाइन व्यापार) :
अगर आपको social media चलाने में interest है तो आप इससे भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं| आज के समय में internet में बहुत ताकत होती है|
आज एक समय में कई ऐसे लोग हैं जो internet की ही मदद से घर बैठे ही महीने के लाखो कमा रहे हैं, India के अन्दर ऐसे लोगो की तो बिलकुल भी कमी नहीं है|
अगर आप passive income generate करना चाहते हैं तो यह आपके लिए अच्छा बहुत अच्छा तरीका शाबित हो सकता हैं|
Social Media Marketing :-
दोस्तों social media marketing ऐसा काम होता है जिससे आप YouTube, Instagram, Facebook और Twitter जैसे online platform में content बनाकर publish कर सकते हैं|
इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में ऐसे लोग बहुत ही अच्छा grow कर रहे हैं| अगर आप किसी specific field में अच्छा knowledge रखते हैं तो आप YouTube channel start कर सकते हैं|
साथ ही उसे बाकि सभी social media platform में जाकर share कर सकते हैं जिससे आपको बाकि के other platform से भी अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
इसमें आप handmade products को भी sale कर सकते हैं, अपने online platform के माध्यम से आप उससे relevant product को list करके बेच भी सकते हैं|
2. Manual Labor Aur Skilled Work
आप अपने skill के हिसाब से manual labor का काम भी कर सकते हैं|चलिए मैं आपको कुछ idea देता हूँ|
Construction Aur Manual Labor :
आप मजदूरी, मसाले ढोने का काम , painting इत्यादी से जैसे काम कर सकते हैं|इसमें थोड़ी मेहनत जरुर होती है, लेकिन इस काम को भी कर कर आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
India के अन्दर इस काम की कोई कमी नहीं होती है आपको कही भी यह काम करने को मिल जायेंगे जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|
Skilled Labor :
अगर आप किसी specific फील्ड के काम को करने में सक्षम हैं तो आप skilled based काम भी कर सकते हैं, ऐसे कई काम हैं जो skill से related होते हैं|
Tailoring, Carpentry और Welding जैसे काम आप कर सकते हैं इन सारे कामी को करने के लिए आपके पास उस काम का थोडा बहुत skill होना जरुरी है वे=वरना आप इस सारे को आसानी से नहीं कर पाएँगे|
अगर आप बिना किसी skill और practice के इस काम को करने के लिए बैठते हैं तो आपको परेशानी का सामना करना पड़ सकता हैं, जो आपके लिए बिलकुल भी अच्छा नहीं है|
Agriculture Work :
यह बहुत ही famous और अच्छा काम है, जिससे तो कभी-कभी अच्छे से अच्छे पढ़े लिखे लोग भी करना पसंद करते हैं, लेकिन इसे कम पढ़े लीग भी आसानी से कर सकते हैं|
आप Organic Farming और Dairy Farming दोनों तरह की ही farming कर सकते हैं दोनों में ही अच्छा scope होता है और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
आप किसी भी area में farming का काम कर शकते हैं चाहे वह ग्रामीण area हो या शहरी area आप दोनों ही जगहों में इस काम को कर सकते हैं|
3. Training Aur Skill Development
अगर आप किसी specific field में माहिर हैं तो आप उन चीजो को दुसरे लोगो को भी सिखा कर पैसे कमा सकते हैं|आप जिस भी काम में expert हैं उसका school या institute खोलकर run कर सकते हैं|
Technical Training Program :
आप Industrial Training Institution (ITI) खोलकर उसमे अपने skill और technics को सिखा सकते हैं|यह बहुत ही अच्छा तरीका है पैस कमाने का|
आपको शुरुवात ने थोड़ी मेहनत करनी पड़ती है उसके बाद आप कुछ अच्छे और teachers को higher कर सकते हैं जिससे आपको ज्यादा मेहनत नहीं करना पड़ेगा|
ऐसे ही आप National Skill Development Corporation (NSDC) का भी निर्माण कर सकते हैं और उसे run करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Vocational Courses :
आप vocational courses जैसे driving, sewing और computer basics के बारे में knowledge दे सकते हैं अगर आपको इसके बारे में knowledge हो और आप इसको करने में सक्षम हो तो|
यह शहर और ग्रामीण दोनों ही इलाको में अच्छे से चलता है आप इसे कही भी start कर सकते हैं| इस काम को start करने के लिए आपको थोडा सा ही पैसा invest करना पड़ता है|
उसके बाद आपको इसमें न के बराबर ही खर्चा करना पड़ता है|एक बार start करने के बाद आप इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
4. Local And Community-Based Opportunities
आप तो जानते ही हैं की हमारे society में भी काम करने के लिए बहुत से काम होते हैं जिन्हें आप कर करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|चलिए मैं आपको कुछ ideas देता हूँ की आप किस प्रकार का काम कर सकते हैं|
Cooperative Societies :
आप अपने आस पास में Dairy Cooperatives का काम शुरू कर सकते हैं या Handicraft Cooperatives का भी काम शुरू कर सकते हैं|
आज के समय में इन सब कामो में बहुत ही कम competition हैं इस लिए इस काम में आप बहुत ही जल्दी grow कर सकते हैं, शुरू में तो ये आसान नहीं होता लेकिन एक बार अपने काम में momentum हासिल करने के बाद आपको कोई परेशानी नहीं होती है, और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Community Projects :
आप अपने society के लिए Waste Management Projects और Recycling Initiatives जैसे काम शुरू कर सकते हैं| इन कामो को कम पढ़े लिखे लोग भी आराम से start कर सकते हैं|
इससे आप अपने society को और उसके environment को अच्छा और साफ़ सुथरा रखने में मदद करता है| आप इस काम को अकेले या group में कर सकते हैं, अगर आप group में इस काम को करते हैं तो आपको आसानी होती है|
यह ही पढ़े :- ऐप से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के समय में सभी शिक्षित होना चाहते हैं, लेकिन अपने परिवार की आर्थिक स्थिति और किन्ही कारणों की वजह से अच्छी शिक्षा प्राप्त नहीं कर पाते हैं|अच्छी शिक्षा न मिलने के बावजूद वे अपनी मेहनत और लगन से पैसे कमा कर अपने सपनो को पूरा करना चाहते हैं, जो एक बहुत ही अच्छी बात है|
आज के समय में हर कोई अपने सपनो को पूरा कर सकता है, चाहे वह कम पढ़ा-लिखा हो ज्यादा पढ़ा-लिखा इससे कोई फरक नहीं पड़ता है|Swayam Rojgar (Self Employment), Manual Labor Aur Skilled Work, Training Aur Skill Development और Local And Community-Based Opportunities जैसे बेहतरीन तरीको का इस्तेमाल करके अच्छे से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
इन सभी कामो में भले ही थोडा मेहनत होता है, लेकिन इस काम को अच्छी मेहनत और लगन से करें तो यह काम थोड़े ही समय बाद यह काम आसान बन जाता है|किसी भी काम को करने से हिचकिचाना नहीं चाहिए क्योंकि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है| आप कोई भी काम कर रहे हो, उस काम को उतने अच्छे से करें की एक दिन लोग आपको उस काम से ही जाने न की आपके नाम से|
Guys ध्यान रहे की हमने आपको जितने भी काम बाताये आपको सभी कामो को नहीं करना है बल्कि आपको अपने skill और knowledge के अनुशार जिसको करने के में आप सक्षम हैं, उस काम को ही करना चाहिए है|
आपको एक साथ भी काम को नहीं करना है ऐसे में आपके success होने के chances कम हो जाता है, आपको सबसे से पहले किसी एक काम पर ही focus करना चाहिए| जब आप उस काम में अच्छी खसी पकड़ बना ले उसके बाद आप धीरे-धीरे multiple कामो की ओर जा सकते हैं|
क्या कम पढ़े-लिखे लोग पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ कम पढ़े-लिखे लोग भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में ऐसे कितने सारे काम मौजूद हैं जिसे कम पढ़े लोग भी आसानी से कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
कम पढ़े लिखे लोग कैसे पैसे कमा सकते हैं ?
Swayam Rojgar (Self Employment), Manual Labor Aur Skilled Work, Training Aur Skill Development और Local And Community-Based Opportunities जैसे बेहतरीन तरीको का इस्तेमाल करके कम पढ़े लिखे लोग भी अच्छे से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|