घर बैठे पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस बदलते ज़माने में घर बैठे पैसे कमाना एक trend बन गया है | आज के technology और internet ने घर बैठे पैसे कमाने के ख्याल को संभव कर दिया है |
आज के इस बदलती दुनिया में आप अपने skill और knowledge का इस्तेमाल करके घर बैठे से आसानी से पैसे कमा सकते हो|
आज के समय में सभी चाहते हैं की वे घर में बैठे-बैठे ही कम मेहनत से अच्छे खासे पैसे कमा के अपना एक अच्छा income source बना ले|
आज के इस लेख में हम आपको घर बैठे पैसे कमाने के 15 आसान तरीके बताएगे | अगर आप भी घर बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा |
Introduction
Friends आप तो जानते ही हैं की आजकल घर बैठे पैसे कमाना आम बात हो गई है | आज के इस आधुनिक युग में ऐसे कितने सारे लोग हैं जो घर बैठे महीने के लाखो और कुछ तो करोडो भी कमा रहे हैं |
लेकिन आपको सुरुवात में ऐसा नहीं सोचना है की आप भी एका एक महीनो के लाखो और करोडो कमाने लग जाओगे आपको हमेशा में सुरुवात में थोडा अपने काम से ऊपर focus करना चाहिए, पैसा खुद ब खुद आपके पास चलकर आएगा |
घर बैठे पैसे कमाने के अनेको फायदे और महत्व होते हैं जैसे – Flexibility, Cost Effectiveness, skill development, No commuting और सबसे महत्व पूर्ण बात है की आप अपने परिवार के साथ ज्यादा से ज्यादा समय व्यतीत कर पाएंगे |
हम देख ही सकते हैं की आज के digital technology और internet ने घर से पैसे कमाने को कितना आसान बना दिया है | आज हम हर काम घर ही कर सकते हैं |
तो चलिए हम आपको बताते हैं घर बैठे पैसे कमाने के 15 आसान तरीको के बारे में जिनका इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही अच्छा खासा पैसा कमा सकते हो | तो चलिए चलते हैं –
घर बैठे पैसे कैसे कमाए
चलिए अब हम आपको बताते हैं की आप किन-किन तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं | तो चलिए चलते हैं-
1. Freelancing
दोस्तों Freelancing एक बहुत ही अच्छा काम है घर बैठे पैसे कमाने के लिए | यह एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी कंपनी के लिए काम करने के बचाए आप खुद के लिए काम करते हैं |
यह एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी कंपनी के लिए काम तो करते हैं लेकिन किसी fix interval of time के लिए नहीं, इसके बजाये आप अपने काम को करने का टाइम और जगह आप खुद ही चुन सकते हैं इसके लिए आप independent हैं |
इस काम की सबसे अच्छी बात यही है की इस काम को आपको किसी से under नहीं करना पड़ता आप खुद अपने Boss होते हो, और अपने काम करना का जगह और समय भी खुद ही तय कर सकते हो |
Popular Freelancing Platform :
आज के समय में market में कई ऐसे online platform है जहाँ आप अपने freelancing के skill को दिखाकर अच्छे पैसे कमा सकते हो |
1. Upwork :- Upwork एक popular freelancing प्लेटफार्म है जहां आप अपने freelancing के जोहर को दिखाकर अच्छे से अच्छे पैसे कमा सकते हो |
इस प्लेटफार्म में आप Freelancing के Under आने वाले सभी कामो का service provide कर सकते हैं, जैसे – graphic designing, content writing इत्यादि |
2. Fiverr :- यह भी freelancing के लिए एक popular platform जिसमे आप service provide कर सकते हैं |इसके आलावा Freelancer भी एक अच्छा platform है जिसमे आप service दे सकते हैं |
Skill In Demand :
Freelancing के फील्ड में Graphic Designing, Web Development, Content Writing और Digital Marketing जैसे skill आज के समय में बहुत ज्यादा demandable हैं |
अगर आपको इनमे से किसी भी फील्ड के बारे में knowledge है तो आप freelancing का काम सुरु करके घर बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
Start कैसे करे :-
freelancing का काम start करने के लिए आपको सबसे पहले किसी भी freelancing प्लेटफार्म में चले जाना है और वहां अपना एक profile बना लेना है |
profile बनाने के बाद अपने service को उसमे provide कर देना है जिससे आपको project के लिए client मिल सके | अगर किसी को आपका service अच्छा लगा तो वे आपसे project के लिए contact करेंगे |
2. Online Tutoring And Teaching
आज के समय में online teaching की मांग दिन ब दिन बढती ही जा रही है | ऐसे कितने लोग है जिन्हें समय और financial condition की वजह से education लेने में दिक्कत होती है |
ऐसे में आप online teaching का काम घर बैठे start कर सकते हैं |यह भी एक अच्छा idea है घर बैठे पैसे कमाने के लिए | आपको इस काम को सुरु करने के लिए ज्यादा investment भी नहीं करना पड़ता है |
आपको कुछ basic सी चीजो की जरुरत पड़ती है जैसे – mic, विडियो record करने के लिए camera, एक camera stand और editing के लिए एक mobile या laptop इत्यादि |
Popular Online Teaching Platforms :
online teaching के कई सारे platforms हैं जहां आप अपना tutorial sell और represent कर सकते हैं |कुछ popular platforms हैं-
1.Coursera :- Coursera एक बहुत ही अच्छा platform है जिसमे आप अपना tutorial दे सकते हैं यहाँ आप अपना course भी बेच सकते हैं |
2. Udemy :- Udemy में भी popular platforms में से एक है जहां आप अपने course को बेच सकते हैं और साथ ही online tutoring भी दे सकते हैं |
इनके आलावा आप Vedanta और Byju’s जैसे platform में भी online tutoring का काम घर बैठे सुरु कर सकते हैं |
Subjects की Demand :
आज एक समय में Academic subject, Language Tutoring और Skill Based जैसे Courses बहुत ही ज्यादा demand में हैं|
अगर आप इनमे से किसी भी चीज का knowledge रखते हैं तो आप घर बैठे online tutoring का काम सुरु कर के अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
Setting up :
आप अपने interest और research के अनुशार किसी भी online platform में अपना profile बनाइये | profile बनाने के बाद आप अपना course बेच या represent कर सकते हैं |
आप अपने interest और trending topic के base पर अपना course बनाना start करे | सबसे पहले देखे की आप किस चीज में माहिर है | उसके बाद उस topic में थोडा बहुत research करने के बाद अपना काम उस topic पर काम start कर सकते हैं |
3. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी दुसरे व्यक्ति , brand या कंपनी के product को promote करके के Commission कमा सकते हैं
इसमें काम में आप एक affiliate के रूप में काम करते हो | आपको हर sale के बदले Commission मिलता है | यह काम आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं |
Affiliate Marketing Start कैसे करे ?
चलिए मैं आपको Affiliate Marketing Start के लिये कुछ steps follow करना होता है चलिए मैं आपको उन steps के बारे में बताता हूँ –
1. Affiliate Program Join करे :- आपको Affiliate Marketing Start करने के सबसे पहले किसी company या website के Affiliate Program में Join होना पड़ता है |
आप Amazon और Flipkart जैसे popular Affiliate Program में Join हो सकते हैं |
2. Unique Affiliate Link :- किसी Affiliate Program में Join होने के बाद आपको उनसे एक unique Affiliate Link मिलता है जो सीधे आपके account से link होता है |
जिससे अगर कोई product खरीदता है या किसी service में sign up करता है तो आपको उसमे से Commission के रूप में कमाई होती है |
3. Product Promotion :- unique Affiliate Link मिलने के बाद आपको उन Affiliate Links को अपने blog, website और social media के माध्यम से promote करना होता है |ताकि यह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुच सके |
4. Earning :- जब भी कोई आपके Affiliate Link से product खरीदेगा आपको उसमे से कुछ भाग Commission के तौर पर मिलता है |
किसी product से आपको कितना Commission मिल सकता है यह निर्भर करता है company के fix amount और percent of sale पर निर्भर करता है |यह सभी company के लिए अलग-अलग होता है |
Affiliate Marketing के फायदे :
Affiliate Marketing के कई सारे फायदे हैं जैसे Low Investment, Flexibility, Diverse Product और सबसे अच्छी बात यह होती है की आप इसमें passive income generate कर सकते हैं |
यह काम आप अपने घर में बैठकर आराम से कर सकते हैं और passive income generate कर सकते है |
4. Blogging And Content Creation
Blogging एक ऐसा मध्यम है जिसके जरिये आप अपने knowledge और विचारो जो internet के माध्यम से दुसरो तक share कर सकते हैं |
आपको किसी भी चीज के बारे में अच्छी knowledge रखते हैं तो आप उसके बारे में blog के माध्यम से लिखकर दुसरे सभी लोगो तक भेजा सकते है |
यह एक बहुत ही अच्छा platform होता है अपने knowledge और विचरो को दुसरो तक पहुच कर घर बैठे आप आसानी से पैसे कमा सकते हो |
Blogging Start कैसे करे ?
Blogging start करने के लिए आपको कुछ steps को follow करने की जरुरत पड़ती है | चलिए मैं आपको उन steps के बारे में बताता हूँ –
1. Platform चुने :- आपको blogging start करने के लिए आपको सबसे पहले एक platform चुनना होता है | Blogger, WordPress और Medium blogging के लिए मुख्य platforms हैं |
जिसमे blogger google की तरफ से एक free platform है जिसमे आप अपना blogging career बिना किसी investment के free में कर सकते हैं |
वही आपको WordPress में अपना blogging career start करने के लिए आपके पास अपना खुद का Hosting और Domain होना जरुरी है इसके बिना आप WordPress में अपना blogging career की सुरुवात नहीं कर सकते हैं |
2. Niche Selection :- आपको अपने blog को start करने के लिए आपको एक niche decide करना पड़ता है |niche का मतलब होता है एक specific topic जिसके बारे में आप अपने blog में लिखते हैं |
niche को आप अपने interest के अनुशार ही चुने ताकि आप अपने blog में लगातार लम्बे समय तक content डाल सके |
3. Content Creation :- आपको लगातार consistency के साथ अच्छे contents अपने blog में डालते रहना है जो informative, entertaining और valuable हो ताकि ऑडियंस उसे पसंद करे और आपके ब्लॉग में अच्छे खासी traffic आये |
4. SEO Optimization :- अपने blog का अच्छे से SEO(Search Engine Optimization) अच्छे से करे ताकि आपका post ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुचे और आपका website grow हो सके |
5. Monetization :- अपने website को Google AdSense, Affiliate Marketing और Sponsored Posts जैसे कामो से जोड़कर अपने website से अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
Blogging के फायदे :
Blogging के कई सारे फायदे हैं जैसे ये आपको अपने विचारो और knowledge को दुसरो तक share करने में मदद करता है, यह आपको अपने skill को भी develop करने में बहुत मदद करता है |
अगर आप Blogging को लम्बे समय तक करे तो आप इससे passive income भी generate कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको धैर्य और consistency की जरुरत होती है |
5. E-commerce
E-commerce ऐसा platform या website है जिसमे आप product को promote करके बेच सकते हैं |यह एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप अपने product को internet की मदद से global audience तक पहुंचा सकते हैं |
आज के digital युग में यह एक बहुत ही अच्छा और profitable business बन गया है, जिसे आप भी घर बैठे आसानी से के सकते हैं, और अच्छे पैसे कमा सकते हिं |
E-commerce Start कैसे करे ?
चलिए अब मैं आपको बताता हूँ की आप कैसे E-commerce Start कर सकते हैं –
1. Platform चुने :- E-commerce Start करने के लिए आपको सबसे पहले एक platform चुनना पड़ता है जिसमे आप अपना online store को setup कर सके |
Amazon, eBay, Esty, Shopify और WooCommerce जैसे popular platform हैं जहाँ आप अपना E-commerce का business start कर सकते हो |
2. Product Selection :- आप अपने store के लिए अपने अनुशार product का चुनाव करे |इनमे आप digital product, service या drop shipping जैसे product को सामिल कर सकते हैं |
3. Store Setup :- अपने product को store में अच्छे से high quality image और description के साथ list करे ताकि customer को आपके product के बारे में सब कुछ अच्छे से पता लगे पर वे आपका product ख़रीदे |
4. Marketing And Sales :- अपने product को अच्छे से बेचने के लिए आपको अपने store को promote करना चाहिए| promote करने के लिए आप digital marketing के strategies जैसे SEO, social media marketing, E mail marketing इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते हैं |
E-commerce के फायदे :
E-commerce के कई सारे फायदे हैं जैसे-
1. Global Reach :- आप E-commerce के मदद से अपने product को दुनिया के किसी भी कोने में बेच सकते हो | यह आपको global audience देता है जिन्हें आप अपना product बेच सकते हो |
2. Lower Overhead :- किसी physical store के मुकाबले यहाँ आपको कम दाम में product मिलता है |
3. 24/7 Availability :- आप online store में कभी भी किसी भी आप इससे खरीदारी कर सकते हैं |
यह एक profitable business है जिसे आप अपने घर में बैठकर mobile या laptop से आसानी से कर सकते हैं |
यह भी पढ़े :- Amazon से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज एक समय में घर बैठे पैसे कमाने के कई तरिके हैं | आज एक इस digital दुनिया ने इसे और भी ज्यादा आसान बना दिया है |
आप घर बैठे Freelancing, Online Tutoring, Affiliate Marketing, Blogging और E-commerce जैसे business आप घर ही आसानी से कर सकते हैं |
घर बैठे काम करने से आपको एक flexible working hour और काम को करने के लिए independent मिलता है, साथ ही आपका इससे skill भी develop होता है |
मैंने आपको जितने भी पैसे कमाने के तरीके बताये हैं आपको उन सभी तरीको के पीछे नहीं भागना है आपको starting में किसी एक specific topic को पकड़कर अपना काम सुरु करना है, उसके बाद जब आपकी पकड़ उस काम में मजबूत होने लगे तो आप धीरे-धीरे multiple income की ओर जाना सुरु कीजिये |
इससे आपको सफलता मिलने के chances ज्यादा होते हैं, इसलिए सुरुवात किसी एक काम से करे और consistency के साथ अपने काम में लगे रहे आपको एक दिन सफलता जरुर मिलेगी |
क्या घर बैठे पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप Freelancing, Online Tutoring, Affiliate Marketing, Blogging और E-commerce जैसे काम करके आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकते हैं |
Online Store शुरू करने के लिए best platforms कौन से हैं ?
Amazon, eBay, Esty, Shopify और WooCommerce Online Store शुरू करने के लिए best platforms हैं |
Freelancing के लिए सबसे अच्छी website कौन सी है ?
Upwork, Fiverr, Freelancer or Guru जैसे platform Freelancing के लिए सबसे अच्छी website मानी जाती है |