एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज एक समय में दुनिया technology के field में दिन ब दिन तरक्की करती जा रही है| आज के समय में घर से ही पैसे कमाने के कई सारे तरीके मौजूद हैं|
आज के इस लेख में हम आपको उन्ही तरीको में से एक तरीका “Affiliate Marketing” के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, और एक समय के बाद आप इससे passive income भी generate कर सकते हैं|
अगर आप भी घर बैठे Affiliate Marketing से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा हम आपको बहुत अच्छी-अच्छी जानकारी देने वाले हैं|
Introduction
Affiliate Marketing क्या है ?
Affiliate Marketing एक ऐसा काम जिसके through आप किसी दुसरे company या brand के product को promote करके sale कर सकते हैं|
आप जिस भी product को promote करते हैं, और जब भी कोई user आपके link से product को purchase करता है आपको commission मिलता है|
यह link unique होते हैं, और आप इसे अपने affiliate account से track करके के अपने performance को भी देख सकते हैं और उसमे सुधार ला सकते हैं|
Affiliate Marketing के Benefits और Scope :
Affiliate Marketing के कई सारे benefits होते हैं| पहला benefit यह होता है की यह low risk business होता है क्योंकि आपको इसमें अपना खुद का product नहीं बनाना पड़ता है|
दूसरा benefit यह होता है की आप इस काम को घर बैठे ही कर सकते हैं इसके लिए आपको किसी का office जाने की जरुरत नहीं पड़ती है, साथ ही यह काम flexible भी होता है आप इस काम को करने के लिए अपने हिसाब से समय दे सकते हैं|
तीसरा benefit यह होता है की आप इसमें multiple niche के product और project पे काम कर सकते है, जो आपके income के source को भी बढाता है|
बात करें इस काम के Scope के बार में तो आज के इस digital युग में online shopping और e-commerce जैसे business का trend दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, जो हमें बताता है की Affiliate Marketing future बहुत ही bright रहने वाला है|
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो affiliate marketing से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिनसे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|लेकिन आज के इस लेख में हम आपको affiliate marketing से पैसे कमाने के top 5 best तरीको के बारे में बताएँगे|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 5 best तरीको की तरफ जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
1. Niche Blog Aur Website
Guys यह Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए एक बहुत ही अच्छा जरिया माना जाता है|इससे आप multiple income generate कर सकते हैं, जिससे आपकी double कमाई होती है|
दोस्तों आइये मैं आपको एक blog या website कैसे शुरू कर सकते हैं, आइये मैं आपको कुछ points बताता हूँ जिससे आप अपना खुद का blog या website बना सकते है|
Niche Select करें :
अपना एक niche select करें जिसके बारे में आप अपने blog या website में लिखने वाले हैं| अपने niche को अच्छे से और ध्यान से select करें|
आपका niche ही blog या website के सफलता का पहला कदम होता है, इसलिए इसे बहुत ही ध्यान से चुने|
अपने niche को अपने knowledge, experience और expertise के अनुशार चुने ताकि आप consistency के साथ पोस्ट लिखकर डाल सके|
Platform चुने :
अपने blog या फिर website start करने के लिए आपको एक platform चुनना होता है जिसमे आप अपने blogging career की शुरुवात करते हैं|
आप WordPress or Blogger जैसे popular platform से अपने blogging career क शुरुवात कर सकते हैं|अगर आप WordPress में अपना blog create करना चाहते हैं तो आपको अपना खुद का एक Domain और Hosting purchase करना होता है|
वाही बात करें Blogger की तो यह platform बिलकुल free होता है इसमें आपको domain और hosting की जरुरत नहीं पड़ती है|
High Quality Content Creation :
अपने blog के लिए high quality content लिखे जो आपके audience को पसंद आये, ताकि आपकी website पर अच्छे traffic आ सके|
आपका content informative, entertaining और engaging होना चाहिए ताकि लोग उसे पसंद करें और लम्बे समय तक आपके website के साथ बने रहें|
SEO And Keywords :
अपने website का अच्छे तरीके से SEO करें ताकि आपके website में organic traffic आ सके|इसके माध्यम से आप organic audience को attract कर सकते हैं| अपने website में relevant keyword का इस्तेमाल करें ताकि लोग आपके पोस्ट को आसानी से search कर सके|
2. Social Media Influencing
यह बहुत ही अच्छा तरीका है Affiliate Marketing से पैसे कमाने के लिए| आप Social Media Influencing से अपने affiliate link को अपने सभी social media platform में share करके पैसे कमा सकते हैं|
इसके लिए आपको social media platform चुनना होता है| आप Instagram, Facebook, Twitter or YouTube जैसे online platform का इस्तेमाल कर सकते हैं|
Engaging Content Creation :
अपने social media platform के लिए अच्छे-अच्छे post, Stories और video बनाकर followers को attract करें, और fan following को बढ़ाये|
engaging content आपके followers को बढाने में मदद करता है, और जितना ज्यादा आपका fan following रहता है आप affiliate marketing से उतना ही अच्छे से कमाई कर सकते हैं|
Affiliate Link ka Integration :
अपने social media platform के सभी post, bio, description और Swipe-up में अपने unique affiliate को इस्तेमाल करें|इसके आलावा आप इसे comment section में भी pin कर के दे सकते हैं|इससे भी अच्छे खासे result मिलते हैं, जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|
3. YouTube Review Aur Tutorial
आप affiliate marketing का काम करने के लिए एक अच्छा सा YouTube channel भी बना सकते हैं, यह भी affiliate marketing से पैसे कमाने का एक बहुत अच्छा तरीका माना जाता है|
इससे भी आप multiple income generate कर सकते हैं| एक बार जब आपका channel grow हो जाये और आपने YouTube के सभी terms and condition को follow करते हैं और साथ उसमे 1000 subscribers और 4000 hours का watch time पूरा हो जाये तो आप अपने YouTube चैनल को monetize कर सकते हैं|
इस तरीके से आप दोनों ही तरीको से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| YouTube से और साथ ही Affiliate Marketing से भी|
आप Affiliate Marketing के लिए एक product Review वाला channel बनाये तो बहुत ही अच्छा होगा क्योंकि आप इसमें अपने product के Affiliate link देकर पैसे कमा सकते हैं|
YouTube Channel Idea :
अगर आप YouTube के माध्यम से Affiliate Marketing का काम शुरू करना चाहते हैं तो आप product review और tutorial पर अपना channel बना सकते हैं|
Affiliate Marketing के नजरिये से देखे तो यह channel idea best हो सकता है|आप अपने channel में जिस भी product का review करेंगे उसका Affiliate Link आप अपने description में दे सकते हैं|
जब भी कोई user उस link से product को purchase करेगा आपको उसमे से commission प्राप्त होगा जिससे आपकी कमाई होगी|आप अपने unique Affiliate Link को comment box में pinned करके भी अपने channel के video में include कर सकते हैं|
4. Online Courses
अगर आप किसी specific field में अच्छी खासी knowledge और expertise रखते हैं तो आप online course बना सकते हैं|
जब भी आप course बनाते हैं उनमे किसी न किसी चीज की जरुरत तो पड़ती ही है, आपके course में जितनी भी चीजो की जरुँरत पड़ती है आप उन सभी का Affiliate Link provide कर सकते हैं|जब भी कोई user उस unique Affiliate Link से उस product को purchase करेंगा आपको उसमे से commission मिलेगा जिससे आपकी कमाई होती है|
इस काम को भी करके आप multiple income generate कर सकते हैं|सबसे से पहले तो आप अपने course को बेचकर उससे पैसे कमा सकते हैं, फिर आप उसमे आपने unique link को भी देकर पैसे कमा सकते है|इस तरह आप एक काम करके आप multiple income source बना सकते हैं|
जो आपके लिए बहुत ही अच्छा शाबित हो सकता है, आप इस काम को कर एक समय के बाद इससे passive income भी generate कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :- सोते-सोते पैसे कैसे कमाए
Conclusion
Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा और flexible जरिया है online पैसे कमाने का, यह आपको unique और effective रस्ते देता है पैसे कमाने के|आप Blogging, YouTube Channel, Social Media Influencing या Online Course के माध्यम से आप अपने unique affiliate link का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
Affiliate Marketing एक सबसे अच्छी बात यह होती है, की जब भी आप इसमें काम करते हैं ज्यादातर chance होता है की multiple income source बना सकते हैं|इस का, से आप अपने content और a audience के माध्यम से किसी भी product को बेच सकते हैं जिसके लिए आपको अपनी खुद की product की भी जरुरत नहीं पड़ती है|
Overall देखा जाये तो Affiliate Marketing एक बहुत ही अच्छा और flexible काम है जिसे आप घर बैठे अपने समय अनुशार कभी भी कर सकते हैं|
क्या Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप के इस digital युग मर ऐसे अनेको काम मौजूद हैं जिनको आप करके Affiliate Marketing से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
किन-किन तरीको से Affiliate Marketing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
Blogging, YouTube Channel, Social Media Influencing या Online Course के माध्यम से आप अपने unique affiliate link का इस्तेमाल करके आप Affiliate Marketing से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|