Intraday Trading से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस digital युग में internet से पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है|आज के समय में दुनिया में ऐसे अनेको लोग हैं जो सिर्फ internet को मदद से ही घर बैठे महीने के लाखो रुपये कमा रहने हैं|
Trading भी internet से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा तरीका है, और इसी के अन्दर में आता है Intraday Trading जिससे आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह एक ऐसी कला है जिसमे बाज़ार के हर पल के बदलते रंगों को पहचानने और और उन रंगों से लाभ कमाना शामिल है|जब दिन की पहली किरण साथ stock market का रंगमंच सजता है, तो traders अपने दिन और दिमाग के पूरी तैयारी के साथ इस खले में कदम रखते हैं|
आज एक इस लेख में हम आपको Intraday Trading से जुडी सारी बातें बताएँगे की कैसे आप इसके जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| अगर आप भी Intraday Trading के माध्यम से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, आपको इस लेख में बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
Introduction
Intraday Trading क्या है ?
Intraday Trading जिसे एक दिन की trading भी कहा जाता है, यह एक ऐसा trading होता है जिसमे stock, commodities या फिर दुसरे financial instrument को एक ही दिन में खरीदना और बेचना होता है|
इस trading में उसी दिन के अन्दर ही traders अपने सारे position को close कर लेता हैं, बिना उन्हें रात भर के लिए hold किये| इस प्रकार के trading में short term movements और market volatility का फायदा उठाकर तुरंत profit कमाने के लिए कारीगर माना जाता है|
इसके प्रमुख गुण और कमी:
Intraday Trading में कई ऐसे प्रमुख गुण हैं जो इसे traders के बीच लोकप्रिय बनाता है|पहला गुण है जल्दी returns कमाने के सम्भावनाये, इसमें एक ही दिन में profit कमाने का मौका देता हैं| इसका दूसरा अच्छा गुण यह होता है की इसमें आप कम investment में बड़ी position भी हासिल कर सकते हैं|इससे आपका potential profit भी बढता है|
तीसरा, market hour के दौरान ही दौरान ही position close हो जाती है, जिससे overnight काम नहीं करना पड़ता है|इसके साथ ही आपको इसमें multiple trade करने की भी सुविधा मिल जाती है|
Intraday Trading में गुण के साथ कुछ कमियाँ भी होती है, जैसे इसमें risk बहुत होता है जिससे loss का खतरा भी बढ़ जाता है| ये trading काफी stressful भी हो सकता है और कई बार high transaction और brokerage fees की वजह से profit भी कम हो सकते हैं|
इसमें emotional control भी बहुत जरुरी होता है क्योंकी greed और fear की वजह से आप गलत decision भी ले सकते हैं|
क्यों लोग Intraday Trading को चुनते हैं ?
ज्यादातर लोग Intraday Trading को इसलिए पसंद करते हैं क्योंकि यह तेज़ी से profit कमाने का मौका देता है, जो short term financial goal को पूरा करने में मददगार होता है|
Market के हर पल के बदलते हालात और instant result का जो thrill होता है वह काफी लोगो को Intraday Trading की और जोर-सोर से आकर्षित करता है|इसे आप एक तरह का adventure जैसा समझ सकते हैं|अपने position को दिन के ही दौरान close कर देने की सुविधा traders को overnight risk से भी बचाता है जिसके करना काफी traders इसे करना पसंद करते हैं|
इसका एक और सबसे अच्छा फायदा होता है जिसके करना बहुत से traders को Intraday Trading पसंद आता है क्योंकि इसमें आप छोटे से छोटे के साथ बड़े से बड़े position को hold कर सकते हैं|आज के समय में कई traders Intraday Trading को primary income source के रूप में देखते हैं और regular basis पर profit generate करते हैं|
Understanding The Market (बाज़ार की समझ)
Intraday Trading में सफलता पाने के लिए बाज़ार की गहरी जानकारी होना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है|ये समझ market trends जैसे technical analysis, market की volatility और liquidity को सझने पर आधारित होता है|
आइये हम आपको इनके बारे में और detail से समझाने का प्रयाश करते हैं|
Market Trends Aur Technical Analysis :
Market के trends को समझना Intraday Trading में सफलता पाने के मूल मंत्र होता हैं, अगर आपने इस चीज को समझ लिया तो आप 50% Intraday Trading में सफल हो चुके हैं|Trend analysis से traders ये समझ सकते हैं की, market किस direction में move कर रहा है जैसे uptrend, downtrend, sideways trend इत्यादि|
Technical analysis इसमें बहुत मदद करता है जिसमे historical price data, chart और technical indicator का इस्तेमाल करके आप future price movement का अंदाजा लगा सकते हैं|
Relative Strength Index (RSI) or Moving Average Convergence Divergence (MACD) जैसे कुछ अच्छे indicator हैं market में जो traders को decision making में मदद करते हैं|
Market Ki Volatility और Liquidity का महत्व :
Volatility ,market का एक अहम् पहलु होता हैं जो price movement और की range और speed को indicate करने में मदद करता है|Intraday Traders को high volatility से पैसे कमाने की opportunities मिलती हैं क्योंकि इससे price fluctuation ज्यादा होते हैं, लेकिन high volatility के साथ-साथ इसमें high risk भी आता है|
Liquidity भी उतनी ही महत्वपूर्ण है जितनी की Volatility, Liquidity एक assets को जल्दी और आसानी से market में खरीदने और बेचने की capacity को indicate करती है|
News और Event का प्रभाव :
News और Event का प्रभाव सीधा Intraday Trading पर पड़ता है|Economis report, earning announcement, political events और दूसरी financial news price movement जो बहुत ही तेज़ी से affect कर सकती हैं|
जो भी Intraday Trading करते हैं उन traders को news और events को बहुत से अच्छे से follow करना चाहिए और उनका timely analysis करके अपने trading के decision को adjust करना चाहिए|
Tools For Trading (Trading के उपकरण)
Intraday Trading में सफलता पाने के लिए सही उपकरणों का इस्तेमाल करना भी बहुत ज़रूरी होता है|ये उपकरण traders को market को analyze करने, trade को execute करने और risk को manage करने में मदद करता हैं|
आइये कुछ मुख्य उपकरणों के बारे में समझते हैं जो Intraday Trading में आपके बहुत काम आ सकती है|
Trading Platforms Aur Software :
Trading Platforms Aur Software intraday trading करने के लिए बहुत ही महत्वपूण tools में से एक है|ये platforms real time market data, charting tools और साथ ही order execution features को provide करता है|
Popular Trading Platforms जैसे- MetaTrader, ThinkorSwim or TradingView जैसे platforms में advanced charting और analysis capabilities के साथ ही आते हैं|
इन सारे platforms में traders आसानी से order place कर सकते हैं, monitor को place कर सकते हैं और साथ ही trading strategies को test करके implement कर सकते हैं|
Charting Tools Aur Indicators :
Charting Tools और Technical Indicator Intraday Trading के लिए बहुत जरुरी होता है, या कह सकते हैं यह Intraday Trading के लिए मूल आधार होता है|ये tools historical price data को visually represent करते हैं, जिससे traders market trends और patterns को identify कर सकते हैं|
आज के समय में common charting tools में candlestick charts, bar charts और line chart शामिल हैं|indcators जैसे की Moving Averages, Relative Strength Index (RSI), Bollinger Bands or Moving Average Convergence Divergence (MACD) traders को market के momentum और potential reversal points को समझने में मदद करता है|
Order Types Aur Execution Tools :
Intraday Trading में सही order का इस्तेमाल करना भी बहुत जरुरी होता है|Market orders, limit orders, stop loss orders और trailing stop orders ये सारे कुछ ऐसे types हैं जिन्हें ज्यादातर इस्तेमाल किया जाता हैं|
Market orders को instant execution के लिए, जबकि limit orders को specific price पर execution ensure करते हैं|
stop-loss orders trader को losses limit को करने में मदद करता है, trailing stop orders dynamics stop-loss set करते हैं जो market movement के साथ adjust होती है|Execution Tools traders को fast और accurate trade execution करने में मदद करता है|
Scanners Aur Screeners :
Market Scanners Aur Screeners Intraday Traders को specific criteria पर based कुछ अच्छे trading opportunities identify करने में मदद करते हैं|
ये सारे tools अलग-अलग parameter जैसे price momentums, volume changes, technical indicators or news events के basis पर stocks को filter करते हैं|
बात करें Screeners कि तो Finviz, Trade-Ideas और StockFetchers जैसे कुछ Screeners commonly इस्तेमाल किये जाते हैं, जो traders को quickly potential trades को लोकेट करने में मदद करता है|
Risk Management Tools :
Risk management tools भी Intraday Trading में बहुत ही महत्वपूर्ण होते हैं| ये tools traders को अपने trade में होने वाले risk को manage करने में और control करने में मदद करते हैं|
Position sizing calculators, risk-reward ratio calculators और portfolio management जैसे tools commonly इस्तेमाल किये जाते हैं|
ये सारे tools traders को अपने capital को अच्छे से allocate करने और risk को कम करने में मदद करते हैं, जिससे आपको Intraday Trading में कभी कोई loss भी हो तो कम से कम से का loss हो|
Trading Strategies
Intraday Trading में सफलता पाने के लिए आपको सही trading strategies का इस्तेमाल करना बहुत जरुरी होता है|ये strategies traders को market movements का फायदा उठाकर profitable trade करने में बहुत ज्यादा मदद करती है|
आइये हम आपको कुछ अच्छे और मुख्य trading strategies के बारे में विस्तार में समझाते हैं :
Scalping :
Scalping एक popular intraday trading strategy है जो छोटी-छोटी price movements का फायदा उठाकर जल्दी से जल्दी पैसे कमाने में मदद करता है|
scalpers दिन भर में कई सारे छोटे trades करते हैं, जिसमे हर trade का target छोटा profit ही होता है|Scalpers Moving Averages, Bollinger Bands or Volume Indicators जैसे technical indicator का इस्तेमाल करते हैं|
Momentum Trading :
Momentum trading एक ऐसी strategy है जो strong price trends का फायदा उठाकर trade करने पे आधारित होता है|Momentum traders उन stocks को identify करते हैं और जो high volume के साथ strong upward या downward momentum दिखाते हैं|
ऐसे traders price momentum के साथ trade करते हैं और अब जब तक trend reverse न हो जाये उसे hold करके रखते हैं|
Breakout Trading :
Breakout trading एक ऐसी strategy है जिसमें traders उन stocks को target करते हैं जो एक specific price level को break कलर रहा हो|ये price level support या resistance level हो सकता है|
जब stock अपना level break करता है, तब traders उस trend को follow करते हुए position लेते हैं|breakout trading high volatile और volume वाले stocks में effective होते हैं|
सभी traders chart patterns जैसे triangles, flag और head & shoulder को इस्तेमाल करते हैं breakout को identify करने के लिए|
Reversal Trading :
Reversal Trading ऐसी trading strategy है जो price trends के reversal points को identify करने और उन points को trade करने पर आधारित होती है|
Traders किसी भी overbought या oversold जैसे condition को इदेतिफ्य करते हैं और तब trend reverse होता है तब वे अपना position लेते हैं|
अगर इसे सही time पर execute किया जाये तो यह strategy काफी profitable हो सकता है|
Range Trading :
Range trading एक ऐसी trading strategy है जिसमे sideways market momentum का फायदा उठाकर trade किया जाता है|इस strategy में trader support और resistance level के बीच price momentum का फायदा उठाकर trade किया जाता है|
जब price support level पर होता है तब traders position buy करते हैं और जब resistance level पर होता है, तब sell position लेता है|Range trading low volatility और well defined support resistance level वाले में effective होते हैं|
News Based Trading :
News based trading एक ऐसी strategy है जिसमे market news और events का फायदा उठाकर trade करने पर आधरित है|news based trading में fast decision making और quick execution ज़रूरी होता है|
Traders important news जैसे earning reports, economic data और geopolitical events को monitor करते हैं और उन events के बाद price movements का फायदा उठाकर trade करते हैं|
यह सारे ही trading के अलग-अलग strategies हैं आप इसमें में किसी भी strategy को इस्तेमाल करके अपने trading को शुरुवात कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Trading से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
Intraday Trading एक dynamic और challenging field है जो traders को short time movements का फायदा उठाकर passive income generate करने का मौका देता है|
आज के इस article में हमने intraday trading की basic understanding, इसके प्रमुख गुण, trading strategies को explore किया|Intraday trading में सफलता पाने के लिए market trends, technical analysis और news events को समझना बहुत जरुरी है|
आखिर में हम आपसे यही कहना चाहूँगा की intraday trading में सफलता पाने के लिए सही tools का इस्तेमाल, well defined trading plan का पालन और market की गहरी समझ होना चाहिए|यह एक journey की तरह होता है जिसे आप अपनी consistence practice, patience और learning से faithful बना सकते हैं|
क्या Intraday Trading से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप Intraday Trading से घर बैठे ही महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं| आज के समय में दुनिया में ऐसे अनगिनत लोग मौजूद हैं जो intraday trading से महीने के लाखो कमा रहे हैं|
क्या Intraday Trading से Passive Income Generate किया जा सकता हैं ?
जी हाँ अगर आप consistency, patience और अच्छी strategy का इस्तेमाल करते हैं तो आप intraday trading से passive income generate कर सकते हैं|