Internet से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आप तो जानते ही हैं की आज की दुनिया internet की दुनिया बन गयी है| आज एक समय में लगभग सभी काम आप घर बैठे internet की मदद से कर सकते हैं|
आज के समय में internet बहुत ही अच्छा साधन बन गया है घर बैठे पैसे कमाने के लिए| internet का इस्तेमाल करके के आज के समय में ऐसी कितने सारे लोग हैं जिन्होंने अपना career बनाया है|
आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताएँगे जिनका इस्तेमाल करके आप भी internet की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा कर अपना career बना सकते हैं|
Introduction
Guys आज एक इस लेख में हम आपको internet से जुडी सारी बाते बताने वाले हैं जैसे internet क्या है, कैसे काम करता है इससे पैसे कैसे कमाए इत्यादी|
अगर आप भी internet के बारे में जानना चाहते हैं और उसकी मदद से पैसे कमाना चाहते हैं, तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
Internet क्या है ?
Internet एक ऐसा network है जो दुनिया भर के computer और devices से जुड़कर data को exchange करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है|
यह एक दुसरे से connected networks का एक system है जो communication protocols के इस्तेमाल से काम करता है|
internet के माध्यम से users email भेज सकते हैं, social media use कर सकते हैं, video देख सकते हैं और कई तरह के online हैं जिन्हें हम internet के जरिये कर सकते हैं|
Internet की बढती हुई Popularity :
Internet की बढती हुई popularity के कारण आज के समय में घर बैठे पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है|इसके मदद से आप बिना कही जाये घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
इसकी मदद से काम करने का सबसे बड़ा फायदा होता है, flexibility आप अगर के माध्यम से कोई भी काम करते हैं तो आप अपने काम को अपने समय के मुताबिक कर सकते हैं|
आपको internet के जरिये पैसे कमाने के लिए कोई ज्यादा पैसो की भी जरुरत नहीं पड़ती है, आपके पास बस laptop या computer और internet connection होना चाहिए|
आप internet की मदद से अपने किसी product या service को दुनिया कर के लोगो तक पहुंचकर बेच सकते हैं, जिससे आपको global reach मिलता है|
flexibility और earning potential के कारण ही आज के समय में internet की popularity बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है और दिन ब दिन बढती ही जा रही है|
Internet से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो आज के समय में internet से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको internet की मदद से पैसे कमाने top 4 best तरीको के बारे में बताएँगे जिसे अगर आप अच्छे से consistency के साथ करते हैं, आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप internet के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा| तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं internet से पैसे कमाने के top 4 best तरीको की तरफ|
1. Blogging
दोस्तों blogging एक ऐसा माध्यम होता है जिससे आप अपने idea, knowledge और thoughts को internet की मदद से दुसरो तक पहुचा सकते हैं|
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है internet से पैसे कमाने का क्योंकि आपको इसमें अपने knowledge का इस्तेमाल करना होता है|इससे आप पैसे भी कमाते हैं और आपका knowledge भी बढ़ता है|
शुरुवात कैसे करें ?
दोस्तों blogging का काम शुरू करने के लिए आपको इसके लिए एक platform चुनना होता है जिसमे आप अपना blogging website बना सके| इसके लिए आप WordPress या Blogger popular platform को चुन सकते हैं|
दोनों ही platform में थोडा difference होता है| अगर आप WordPress के साथ अपना blogging career start करना चाहते है आपको अपना खुद एक Hosting Plan और Domain खरीदना होगा|
वाही अगर आप अपना blogging career Blogger वाले platform में start करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए किसी भी प्रकार का खर्च नहीं करना पड़ता है, इसमें आपको Hosting और Domain की required नहीं होती है|
अपने Niche का चुनाव करें :
अपना platform चुनने के बाद अपने लिए एक niche का चुनाव करें जिसके बारे में आप अच्छे से अच्छे तरीके से deal कर सके|
अपने niche का चयन अपने interest और market के demand के अनुशार करें ताकि आप ज्यादा से ज्यादा audience build करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते है|
niche का चयन अपने interest के अनुशार तय करना इसलिए भी जरुरी होता है क्योंकि blogging कोई एक दो दिन का खेल नहीं है इसमें समय लगता है|
आपको लगातार consistency के साथ अच्छे-अच्छे content लिखना होता है ताकि आपका website grow हो सके| इसलिए अपने blogging के niche को अपने interest के अनुशार ही चुने|
अपने Website को Design और Customize करें :
अपने website अच्छे से design को करके उसे customize कर ले ताकि आपको AdSense का approval आसानी से मिल सके|
आप अपने customize करने के लिए अलग-अलग themes और premium चीजो का इस्तेमाल कर सकते हैं|जिससे आपका website बिना किसी ज्यादा मेहनत के अच्छा लगे और जल्दी से AdSense के लिए approve हो जाये और आपकी earning start हो सके|
Content लिखें :
अपने website अच्छे से design और customize करने के बाद अपने blog में high quality content publish करें जो आपके audience को engage करके के रख सके|
आपका content informative, engaging और entertaining हों चाहिए जिससे आपके website के blog को audience पसंद करें|
अपने content को हमेशा regular interval में update रहे ताकि आपके content की value बनी रही और वह ज्यादा दिनो तक अच्छे से चल सके|
AdSense के लिए Apply करें :
आपके website को अच्छे को अच्छे से design, customize करने के बाद जब आपके website में अच्छे खासे article लिखकर publish हो जाये तो अपने website को AdSense के लिए apply करें|
Blogging से पैसे कमाने का एक सबसे अचा और सरल उपाय होता है, इसके माध्यम से आपके website में Ads चलाया जाता है|
अगर कोई भी visitor आपके website में जाकर उस ads पर click करते हैं तो आपकी कमाई होती है| इसकी कमाई हर category के content के लिए अलग-अलग होती है|
अगर आप Blogging करके पैसे कमान चाहते हैं तो हमने Blogging से पैसे कैसे कमाए पर एक complete article लिखा है आप उसे भी पढ़ सकते हैं|
2. Freelancing
दोस्तों Freelancing एक ऐसा काम होता है जिसमे आप किसी कंपनी के लिए एक employ बनके full time काम करने करने के बजाये अलग-लग client के लिए project based काम करते हैं|
internet के जरिये पैसे कमाने के तरीको में यह एक बहुत ही अच्छा तरीका होता है| जिसे हर कोई करना पसंद करता है| आज के समय में यह बहुत ही popular काम बन गया है|
Freelancing का काम हर कोई करना पसंद करता है क्योंकि इसमें flexibility होती है, इस काम में आप खुद अपने काम को करने के समय चुन सकते हैं|
इस काम को आप कही से और कभी भी अपने समय के मुताबिक करके अपने client को देख सकते हैं|
Popular Platforms :
आज के समय में freelancing से पैसे कमाने के लिए बहुत से online platform मौजूद हैं जिनक इस्तेमाल आप अपने freelancing skill को showcase करने के लिए कर सकते हैं|
Upwork, Freelancer, Fiverr इत्यादि कुछ popular platforms हैं जहां आप अपने freelancing की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Skill Required :
basically देखा जाये freelancing को करने के लिए आपको किसी degree या qualification की जरुरत नहीं पड़ती है|
Content Writing, Graphic Designing, Programming, Digital Marketing इत्यादि में से अगर आपको कोई एक भी skill आता है तो आप freelancing का काम आसानी से शुरू कर सकते हैं|
अगर आप Freelancing से पैसे पैसे कमाना चाहते हैं तो इसके उपर हमने complete detail में article की कैसे आप freelancing की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं|
3. YouTube Channel
दोस्तों आप YouTube के बारे में तो जानते ही होंगे, यह दुनिया का दूसरा सबसे ज्यादा search engine platform है|
यह मुख्य रूप से एक video sharing platform जहां आप अलग-अलग प्रकार के विडियो upload कर सकते हैं|यह platform बहुत ही अच्छा है internet के जरिये पैसे कमाने के लिए|
आज के समय में दुनिया भर में ऐसे लोग मौजूद हैं जो सिर्फ YouTube में videos डालकर ही महीने के लाखो रूपए कमा रहे हैं|
Niche Selection :
YouTube channel start करने के लिए आपको सबसे पहले एक niche का चुनाव करना होता है जिससे related videos आप अपने channel में upload कर सके|
अपने niche को अपने interest के अनुशार ही चुने ताकि आप उससे related अच्छे-अच्छे content डाल सके और आपका जल्दी से जल्दी grow हो सके|
Monetization :
अपने channel में जरुरी criteria जैसे 1000 subscribers और 4000 घंटो जा watch time complete होने के बाद आप अ[अपने channel को monetization के लिए आपली कर सकते हैं|
अपने चैनल को monetize करने के बाद अपने channel से पैसे कमाने के लिए eligible हो जाते हैं|आप इसके आलावा आप sponsorship, affiliate marketing और collaboration से भी पैसे कमा सकते हैं|
दोस्तों हमने YouTube से पैसे कैसे कमाए पर एक complete information वाला article लिखा हुआ है आप चाहे तो उसे भी पढ़ सकते हैं, इसमें हमने YouTube से पैसे कमाने के लिए पूरी जानकारी दी हुई है|
यह भी पढ़े :- YouTube से कैसे पैसे कमाए
4. Stock Photography
Stock Photography एक ऐसा काम होता है जिसके माध्यम से आप photo graphs लेकर बेच सकते हैं|यह बहुत ही अच्छा platform है internet के जरिये पैसे कमाने के लिए|
इस काम में आपको कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता है, आपको बस इधर उधर से photo लेना होता है और उसे आप online platform में जेक sell कर सकते हैं|
Popular Platforms :
Shutterstock और Adobe Stock ये दोनों ही मुख्य platforms है photos को बेचने के लिए, यहाँ आपको photo खरीदने के लिए अच्छे-अच्छे buyers मिल जाते हैं|
ये दोनों ही platforms बहुत ही अच्छे और unique हैं, आप बिना किसी tension के आप इस platform में अपने जितने भी photographs हैं उन्हें sell कर सकते हैं|
Tips To Get Success :
दोस्तों Stock Photography में success होने का सबसे बड़ा मूल मंत्र है अच्छे और clear photos जिसे देखते ही लोगो को खरीदने का मन कर जाये|
आप अपनी के quality को जितना अच्छा रखेंगे यह उतना ही जल्दी और महंगे दाम में बिकता है| इसलिए हमेशा प्रयाश करें की आपका लिया हुआ photo अच्छा, साफ़ और clear आना चाहिए|
यह भी पढ़े :- Meesho App से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज एक समय में घर से ही पैसे कमाना एक trend सा बन गया है|आज के समय में सभी घर बैठे ही पैसे कमाना चाहते हैं|
इसे आज के समय में internet ने बहुत ही आसान बना दिया है| आज ऐसे कितने सारे platforms उपलब्ध है जहां आप थोडा बहुत काम करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Blogging, Freelancing, YouTube Channel or Stock Photography कुछ अच्छे और trending काम हैं जिन्हें आप internet की मदद से करके passive income generate कर सकते हैं|
दोस्तों internet से पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा तरीका है, यह आपको बहुत ही अच्छा flexibility देता है जिससे आप अपने काम को अपने समय अनुशार कर सकते हैं|
क्या Internet से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप internet से पैसे कमा सकते हैं| आज के समय में internet से पैसे कमाना बहुत ही आसान गया है|
Internet से पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?
Blogging, Freelancing, YouTube Channel or Stock Photography कुछ अच्छे और trending कामो को कर आप internet के जरिये अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| एक समय के बाद आप internet की मदद से passive income generate कर सकते हैं|