Grow App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के समय में पैसा बचाना और और उसे smart तरीको से इस्तेमाल करना हर व्यक्ति का मकसद बन गया है| Grow app आपको इस मकसद को पूरा करने में मदद करता है |
Grow App एक ऐसा platform है जो आपको अपने पैसे को smart तरीके से invest करके कमाई करने और grow होने का मौका देता है |
आज के इस लेख हम आपको बताएगे की Grow app का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं | तो चलिए चलते हैं –
Introduction
Guys मैं आज आपको Grow app के बारे में सबकुछ बिलकुल आसन भाषा में बताऊंगा इसलिए आप इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा |
Grow App क्या है
Grow App एक investment platform है जो specially Indian market के लिए बनाया गया है |इस app में आप अपने पैसो को smart तरीके से investment करने का मौका देता है |
आप इस app में mutual fund के SIP में अपना पैसा invest कर सकते हैं यह आज के समय में बहुत ही famous हो गया है |
Grow App के Features :
Grow App के कुछ key Features हैं –
Mutual Fund Investment :- इस app के मदद से users Mutual Fund में अपना पैसा invest कर सकते हैं| Mutual Fund एक ऐसा investing platform है जहां कई सारे investor अपना पैसा invest करते हैं |
बहुत सारे investor अपने पैसो को एक fund में जमा करते हैं, और fund manager उन सारे पैसो को अलग-अलग जगहों पर invest करते हैं |
Expense Tracking :- Grow App के users अपने Expense यानि खर्च को track कर सकते हैं | इस Feature की सहायता से आप अपने रोज मर्रा की खर्जो को मॉनिटर कर सकते हैं और खर्च करने के आदत को सुधर सकते हैं |
Goal Based Investing :- users इस प्लेटफार्म में अपने financial goal को सेट कर सकते हैं, की आप किस वजह से अपने पैसे को invest करना चाहते हैं, जैसे की बच्चों की शिक्षा के लिए, घर खरीदने के लिए या फिर अपने retirement planning के लिए फिर उसके बाद अपने financial goals के हिसाब से अपना investment plan बनाइये |
Portfolio Tracking :- Portfolio Tracking की मदद से users अपने लग-अलग investment का performance देख सकते हैं |
Educational Resources :- यह app users को Educational कांटेट और resource देता है जिससे की वे investment field में सतर्क रहते है और अपने investment के निर्णय में सुधार लाते हैं |
Grow App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों मैं आपको बताता हो की आप किस प्रकार से Grow App में invest कर के पैसे कमा सकते हैं –
Investing Through Grow :
दोस्तों आज Grow App के मदद से Mutual Fund में invest कर सकते हैं | Mutual Fund में invest करने का तरीका कुछ इस प्रकार है –
Account बनाये :- आपको सबसे पहले Grow App में अपना एक account create कर लेना है, जिसके लिए आपको एक आसान सा registration process complete करना होता है जिसमे आपको basic detail देना होता है, जैसे नाम, e-mail और Mobile Number भरना होता है |
KYC (Know Your Customer) :-account बनाने के बाद आपको KYC process complete करना होता है जिसमे आपको अपना PAN card और Address proof देना होता है होता है जिससे आपका identity verify हो सके |
Selecting Investment Option :- Grow App में अलग-अलग प्रकार के investment plans होते हैं जिसमे mutual fund, stocks जैसे investment शामिल है | आपको अपने financial condition और अपने goals के अनुशार अपना investment plan बना सकते हैं |
Investment Amount और Frequency :- आपको फैसला करना होता है की आप कितना पैसा invest करना चाहते हो और किस Frequency में मतलब एक बार या regular interval में invest करना चाहते हैं |
Payment :- अपना investment plan select करने के बाद आपको payment के process को पूरा करना होता है | आपको अपने पैसे invest करने के लिए bank से transfer होता है |
Confirmation And Tracking :- आपका payment process पूरा होने के बाद आप अपने investment plan को Grow App के मदद से track कर सकते हैं, साथ ही आप अपने investment के performance को regular interval में देख भी सकते हो |
तो इस तरह से आपका investment process होता है | यह process थोडा अलग भी हो सकता है यह निर्भर करता है की आप किस तरह के investment के लिए Grow App का इस्तेमाल कर रहे हो |
SIP (Systematic Investment Plan) :
SIP का मतलब होता है Systematic Investment Plan यह एक investment करने का तरिके होते जिसमे आप अलग-अलग interval पर अपना एक fixed amount को mutual fund में invest करते हैं |
ये fixed amount monthly, quarterly या और कोई time interval हो सकता है |
Grow App में SIP के बहुत से फायदे होते हैं, आइये जानते हैं उन फायदों को –
Regular Investment :- SIP एक अच्छा तरीका है अपने regular interval (महिने में या साल में) पर अपने एक fixed amount को invest करने का | यह एक discipline बना के रखता है |
Rupee Cost Averaging :- SIP के जरिये आप अलग-अलग market में invest कर सकते हैं |जब market निचे होता है तब आप ज्यादा units खरीदते हैं और market ऊपर होता है तब आप कम units खरीदते हो इससे होता यह है की आपका लम्बे समय के लिए Average cost कम हो जाता है |
Power of Compounding :- Compounding का मतलब होता है interest पे interest कमाना | जब आप regular interval में अपना investment करते हो तो समय के साथ आपका returns भी compound होते हैं |
जो लम्बे समय में एक बहुत ही बड़ा amount बना के दे सकता है |
Flexibility :- SIP में आप अपने investment के दौरान अपने amount बढ़ा या घटा भी सकते हो, और जरुरत पड़ने पर SIP को रोक भी सकते हो |
Affordability :- SIP की सहायता से आप छोटे-छोटे amount से ही आप investment सुरु कर सकते हैं जैसे की 500 रुपये या 1000 रूपये per month |
Grow App में SIP कैसे काम करता है :
Account Setup :- Grow App में अपना account setup करे और KYC process को पूरा करे |
SIP Plan Select करे :- Grow App में बहुत से अलग-अलग प्रकार के scheme देखने को मिलता है, आपको अपने financial condition के अनुशार अपना एक नियमित plan select करे |
Investment Amount or Frequency :- आपको यह चुनना होता है की आप कितना पैसे invest करना है रो किस date पे SIP deduct करना चाहते है |
Auto-debit Setup करे :- आप अपने bank account को Grow App से link कर के रखे ताकि ताकि हर महीने automatically आपका investment amount deduct हो जाये और mutual fund scheme में invest हो जाये |
Track And Monitor :- आप अपने investment को regular interval में track कर सकते हो और साथ ही साथ आप performance भी देख सकते हो और जब चाहे उसे adjust कर सकते हो |
Referral Program :
Grow App Referral Program के जरिये users को पैसे कमाने का आसान सा तरीका देता है |इस process में आपको सिर्फ अपना एक referral link दुसरो को share करना होता है, और अगर कोई उस link से Grow App download करके अपना account create करता है और KYC का process पुरा करता है, तो आपको reward मिलता है |
इस process में आप बिना invest किये सिर्फ Grow App को promote करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हो |
Tips And Strategies
Diversification :
investment वाले apps ने Diversification का अपना एक अलग ही महत्व होता है | यह एक ऐसा principle है जिसमे आप अपना पैसा अलग-अलग Assets और classes में invest करते हैं, ताकि रिस्क को कम किया जा सके और अपने returns को optimize किया जा सके |
इसके बहुत से फायदे भी है –
Risk कम करना :- Diversification से आपका पैसा कई प्रकार के assets में invest होता रहता है जिससे होता यह है की अगर आपके एक assets का performance ख़राब होता है, तो दुसरे assets उस loss को balance कर देता है |
Stable Returns :- Diversification से आपको एक balance और stable returns मिलता है |
Opportunity to Capture Gains :- Diversification में आपका investment को अलग-अलग assets में invest करके आप दुगना फायदा कमा सकते हो |
यह भी पढ़े :- Games खेलकर पैसे कमाने वाले 5 Apps
Regular Monitoring :
अपने investment को नियमित रूप से Monitor करना बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे आपको पता चलता है की आपका investment किस तरह perform कर रहा है |
इससे आप अपने loss होने के risk को कम कर सकते हैं और साथ ही नै Opportunities के बारे में भी जान पाते हैं|
Regular Monitoring का एक फायदा यह भी होता है की आप हमेशा अपने invest किये हुआ पैसो के performance को देखकर adjust कर पाते हैं |
Conclusion
Grow App अपने सरल use और user friendly interface के लिए जाना जाता है इसी कारण से Grow App में invest करने को आसान और अच्छा बनाता है |
इस app में आप SIP के जरिये regular interval ने discipline के साथ invest कर सकते हैं | SIP आपको discipline को follow करने में बहुत मदद करती है |
आप नियमित रूप से monitoring कर के अपने investment के performance को देख सकते हैं और साथ ही उसे adjust भी कर सकते हैं |
यह app financial planning के लिए बहुत ही अच्छा app साबित हो सकता है, जिसमे आप invest करके अच्छे पैसे कमा सकते हो और अपने सपनो को पूरा कर सकते हो |
Grow App क्या है ?
Grow App एक ऐसा financial planning और साथ ही investment करने का एक अच्छा Online platform है, जो users को mutual fund और stocks में invest करने का मौका और अवसर देता है |
SIP क्या होता है और यह किस काम आता है ?
SIP का मतलब होता है Systematic Investment Plan यह एक regular investment करने का तरीका होता है जिसमें आपको अपने द्वारा fix किये हुए time में एक fix amount mutual fund में invest करना होता है |
Diversification क्या है और इसका क्या महत्व है ?
Diversification invest किये हुए पैसो को loss होने के risk को काफी हद तक कम कर देता है, क्योंकि इसकी बदोलत आप अपने investment को अलग-अलग assets में invest करते हैं जिससे loss होने का ख़तरा लगभग न के बराबर होता है |