Graphic Designing से पैसे कैसे कमाए :- आज के इस digital युग में technology का ही बोल बाला है| अभी के समय में अनेको काम हैं जिसे आप करके घर बैठे ही महीने के लाखो रूपए कमा सकते हैं. उन्ही में से एक काम है Graphic Designing जो एक popular field है|
Graphic Designing एक ऐसा field है जो technology और creativity को आपस में जोड़ने का काम करता है, और ये जुडाव आपको न सिर्फ अपनी कला को निखारने का मौका देता है, बल्कि आप इससे अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं|
आज के इस digital युग में हर छोटे मोटे business को एक talented Graphic Designer की जरुँरत होती है|आप चाहे freelance project लेने के बारे में सोच रहें हो किसी के लिए full time job करने के लिए Graphic Designing एक ऐसा sector बन चूका है जिसमे opportunities की कोई कमी नहीं है|
आज के इस article में हम आपको Graphic Designing से जुडी सारी बाते बताएँगे जो आपको इस field से अच्छे पैसे कमाने में बहुत मददगार साबित होती|अगर आप Graphic Designing से पैसे कमाकर अच्छा career बनाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है, तो चलिए चलते है|
Introduction
Graphic Designing क्या है ?
Graphic Designing एक creative काम है जो visual content बनाने में focus करता है|यह field text, images, colors और shape का इस्तेमाल करके effective design बनाने में मदद करता है|
Graphic Designer का काम होता है किसी branding, marketing और advertising के लिए visual बनाना होता है जो एक specific massage को दर्शाता हो|यह design digital और print दोनों में इस्तेमाल होते हैं|
एक medium Graphic Designer website, social media graphic, digital ads और mobile app interfaces को design करते हैं|
इस काम को करने के लिए आपके पास कुछ जरुरी skills का knowledge होना बहुत जरुरी होता है, इसे हम आपको आगे विस्तार से बताएँगे जिसके बिना Graphic Designing का काम करना मुस्किल है|
Graphic Designing का demand जितना online में रहता है उतना ही offline कामो में भी होता है|इसका इस्तेमाल offline medium में business card, posters, packaging और magazines जैसे traditional कामो के लिए professional Graphic Designer को जरुरत होती है|
जैसे की हमने आपको पहले भी बताया है की आज के समय में छोटे से छोटे business अपनी brand के लिए identify और attractive बनाने के लिए अच्छे और talented Graphic Designer की जरुरत तो पड़ती है|
जिसके कारण आज के समय में इस काम के लिए opportunities को कमी नहीं होती है|जैसे-जैसे हमारी technology और भी ज्यादा grow करेगा इस काम के लिए demand और भी बढाता जाएगा|
Skill Development
जरुरी Software और Tools :
दोस्तों अगर Graphic Designing का काम करना चाहते हैं तो आपको कुछ जरुरी software और tools के बारे जानकरी होना जरुरी जिसके बिना Graphic Designing का काम करना मुस्किल है|
चलिए हम आपको कुछ अच्छे और जरुरी software और tools के बारे में बताते हैं :
1. Adobe Photoshop :- photos को edit करने और उसे manipulate करने के लिए बहुत ही अच्छा tools माना जाता हैं|साथ ही यह layouts, social media graphics or digital art बनाने के लिए भी बहुत बढिया कहा जाता है|
2. Adobe IIIustrator :- यह vector graphic और illustrations बनाने के लिए best माना जाता है साथ ही यह Logo, Icons, Infographics को बनाने के लिए भी use किया जाता है|
3. Adobe InDesign :- यह tool page layout और design के लिए use किया जाता है|
4. CorelDRAW :- यह भी एक vector graphic और illustration software है, साथ ही print media और large format design के project के लिए भी popular है|
5. Affinity Designer :- यह software भी Adobe की तरह ही work करता है, लेकिन आपको इसमें एक फायदा यह मिलता है की आपको इसमें ज्यादा पैसे खर्च नहीं करने पड़ते हैं यह cost effective होता है|
6. sketch :- इसका इस्तेमाल basically web और mobile apps के interface को बनाने लिए होता है|
7. Canva :- यह एक बहुत ही अच्छा software है graphic designing के लिए खासकर नए users के लिए यह best होता है|यह user friendly होता है और साथ ही आप इससे quick और simple designs बना सकते हैं|
Free और Paid Resources जहाँ से Graphic Designing सिखा जा सकता है :
हम आपको free और paid दोनों तरह के resource के बारे में बताएंगे जहाँ से आप आसानी से Graphic Designing सिख सकते हैं|
Free Resources :
1. YouTube :- अगर आप free of cost Graphic Designing सीखना चाहते हैं तो YouTube आपके लिएbest platform हो सकता है|आपको इसमें multiple channels मिल जायेंगे जो Graphic Designing को basic से लेकर advance level तक step-to-step काफी अच्छे तरीके से सिखाते हैं|
The Futur, Dansky or Tutvid कुछ ऐसे अच्छे channels हैं जिनसे आप Graphic Designing सिख सकते हैं|
2. Coursera :- इसमें भी आपको कई सारे course सिखने के लिए मिल जाते हैं जिसमे Graphic Designing भी सामिल है जो top university और institution के द्वारा सिखाया जाता है|
3. Khan Academy :- यहाँ आपको basic design के principle और digital art जैसे course के tutorial मिल जाते हैं|
4. Canva Design School :- यह beginners के लिए बहुत ही अच्छा platform है| यहाँ Graphic Designing के ऊपर free course और tutorial मिल जाते हैं|
Paid Resources :
1. Udemy :- यह एक बहुत ही अच्छा platform है Graphic Designing सिखने के लिए अगर आप एक paid course लेने के लिए affordable है तो|इस platform में आपको Graphic Designing के कई सारे course मिल जायेंगे जिससे आप अच्छी से अच्छी Graphic Designing सिख सकते हैं|
2. Skillshare :- यह एक subscription based platform है जिसमे आपको Graphic Designing सिखने के लिए कई सारे courses मिल जाते हैं|
3. Linkedln Learning :- इसमें आपको Graphic Designing के professional courses मिल जाते हैं, जिसमे software skill और creative techniques के बारे में भी बताया जाता है|
4. Masterclass :- इसमें platform में आपको high quality courses मिल जाते हैं जो professionals द्वारा सिखाया जाता है|
Popular Platforms
चलिए हम आपको graphic design के लिए कुछ popular platforms के बारेमें बताते हैं जहाँ से आप अपने लिए client और project ढूंड सकते हैं|
1. Upwork :- यह एक बहुत ही popular platform है जहां आपको Graphic Designing के लिए logo से लेकर web design तक सारे wide range of projects मिल जाते हैं|
2. Fiverr :- इस platform में आपको short term gigs पर special task जैसे logo design, social media graphic इत्यादी जैसे काम मिल जाते हैं|
3. Freelancer :- इसमें आपको अलग-अलग types के project मिल जाते हैं, जिसको complete करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
4. Toptal :- यह भी एक अच्छा platform है जिसे हमेशा top level graphic designer की तलाश रहती है|इसमें भी आप अपने Graphic Designing के skill को utilize कर सकते हैं|ये सारे ही Graphic Designing के लिए अच्छे और popular platforms जहाँ आप अपने Graphic designing के skill को काफी अच्छी तरह से monetize कर सकते हैं|
Profile बनाने और Optimize करने के Tips :
1. professional Photo :- अपने profile में clear और high quality photo add करें, जिसमे आप smile कर रहे हो और professionally dressed हो ताकि लोगो को positive impression पड़े|
2. Detailed Bio :- अपने profile में एक अच्छा engaging और detailed bio लिखे जो लोगो clients को attract करें|
3. Skill Set :- अपने Graphic Designing के सभी skills को अच्छे से mention करें| अगर आप किसी specific फील्ड में माहिर हैं तो उसे भी mention करना न भुले|
4. Portfolio :- एक अच्छा और attractive portfolio बनाये जिसमे आप अपने best work को showcase करे और एक detailed description लिखे|
यह भी पढ़े :- मेहनत करके पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के इस digital युग में जैसे-जैसे हमरी technology और भी तरक्की करेगी वैसे-वैसे Graphic Designers को मांग और भी तेज़ी से बढती जाएगी|आज के समय में Graphic Designing बहुत ही अच्छा काम बन गया है घर बैठे पैसे कमाने के लिए जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
इस काम का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की आपको इसमें flexibility मिलती है|आप अपने काम को अपने समय अनुशार कर सकते हैं, इसके लिए आप स्वतंत्र होते हैं|अगर आप technology के फील्ड में interest रखते हैं तो आप Graphic Designing को सिख कर इस फील्ड में उतर सकते हैं|
लेकिन इस काम को के लिए कुछ जरुरी skills, software और tools के बारे में आपको knowledge होना जरुरी है जिसके बिना आपका इस काम को कर पाना मुस्किल है|अगर आप अपने काम में flexibility पाना चाहते हैं और अपने काम को कही से और कभी भी करना चाहते हैं तो Graphic Designing का काम आपके लिए ही है|
क्या Graphic Designing से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ Graphic Designing एक ऐसा काम है जिसके through आप passive income generate कर सकते हैं|आपको बस इसके लिए कुछ जरुरी skill आने चाहिए, जिससे आप इस काम को कर सके|
Graphic Designing क्या है ?
Graphic Designing एक creative काम है जो visual content बनाने में focus करता है|यह field text, images, colors और shape का इस्तेमाल करके effective design बनाने में मदद करता है|
Graphic Designer का काम होता है किसी branding, marketing और advertising के लिए visual बनाना होता है जो एक specific massage को दर्शाता हो|यह design digital और print दोनों में इस्तेमाल होते हैं|
Graphic Designing के लिए popular platforms कौन-कौन से हैं ?
Upwork, Fiverr, Freelancer or Toptal कुछ पोपुलर Freelancing platforms हैं जहाँ आपको Graphic Designing के लिए अच्छे- अच्छे project और clients मिल जायेंगे|