Google से पैसे कैसे कमाए :- आज के इस digital युग ने internet ने पैसे कमाने का अनेको रस्ते खोल दिए हैं|internet की दुनिया में Google एक ऐसा powerhouse है जो अपनी diverse range of service के साथ almost जरुरत को पूरा करता है|
Google, जो दुनिया का सबसे popular search engine है, ये न सिर्फ हमारी online experience को enhance करता है, बल्कि हमें कई ऐसे तरीके भी देता है जिससे हम अच्छे खासे पैसे कमा सके|आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Google की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे बिना ज्यदा मेहनत किये|
अगर आप भी Google की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े आपकोबहतु ही अच्छी जानकारी मिलेगी जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Google क्या हैं ?
दोस्तों आज के समय में दुनिया का हर internet user Google के बारे में तो जानते ही होंगे|यह दुनिया का सबसे popular search engine है जो लोगो को internet पर information ढूंढने में मदद करता है|
Google न सिर्फ एक search engine है बल्कि यह एक technology company है लोगो को कई products और services offer करता है, जैसे Gmail, Google Map, Google Drive, Google Photo इत्यादि|
Concept Of Earning Money Online :
पहले के समय में लोगो को पैसे कमाने के लिए घर से बाहर जाकर मेहनत करना पड़ता था, लेकिन internet के आने के लोग घर बैठे भी पैसे कमा सकते हैं|
आज के समय में Blogging, YouTube Video बनाना, Apps Develop करना और Online Consultancy services देना जैसे बहुत से तरीके हैं जिनके माध्यम से लोग online पैसे कमा सकते हैं|
Importance & Reach Of Google In Digital World :
देखा जाये तो आज के समय में digital world के लिए Google की बहुत बड़ी importance है|यह platform दुनिया भर से Billions of users को connect करता है और साथ ही यह दुनियाभर के businesses और individuals के लिए एक important tool बन गया है|
आप चाहे एक content creator हो, developer हो य business owner हो Google का इस्तेमाल करके आप अपने reach को काफी हद तक बढ़ा सकते हो और पैसे सकते हो|
Google से पैसे कैसे कमाए ?
Google से पैसे कमाना आज के इस digital युग में उतना मुस्किल नहीं रह गया है, लेकिन हाँ ये निर्भर करता है आपके का करने के तरीके पर और आपकी मेहनत पर की आप कैसे और कितने पैसे Google की मदद से कमा पाते हैं|
आज के समय में दुनिया में ऐसे अनेको लोग मौजूद हैं जो Google की ही मदद से अच्छे खासे पैसे कमा रहे|आज के इस लेख में हम आपको Google से पैसे कमाने के top 4 best तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 4 तरीको की ओर जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Google AdSense
Google AdSense क्या है ?
Google AdSense एक तरह का advertising program है जिसे Google द्वारा चलाया जाता है|ये blog और website owners को उनकी site पर ads दिखाने और ads के through पैसे कमाने का मौका देता है|
जब भी कोई visitor उन ads पर click करते हैं या देखते हैं तो उस particular blog या website के owner को पैसे मिलते हैं|
इसकी एक खास बात यह है की ये सभी के website में relevant ads ही दिखाता है, जो आपके website के content के अनुरूप होते हैं, इससे होता यह है की आपके audience के engagement का chance बढ़ जाता है|
एक जरुरी बात Google AdSense से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक blog या website होना अनिवार्य है इसके बिना आप Google AdSense का लाभ नहीं उठा सकते हैं|
अपने Blog या Website में Google AdSense कैसे Setup करें ?
1. AdSense Account बनाये :-
- Google AdSense की website पर जायें और “Sign Up” button पर click करें|
- अपने website का URL और email address enter करें, सभी terms & condition को accept करके “Create Account” पर click करें|
2. Website को AdSense के साथ Link करें :-
- अपने AdSense Account में Login करें|
- “Sites” section में जाकर “Add Site” वाले button पर click करें|
- अपनी website का URL enter करें और Save या Continue वाले button पर click करें|
3. Ad Code Generate करें :-
अपने Google AdSense के dashboard में ‘Ads’ वाले section में जायें|
“By ad unit” या “Auto ads” को select करें (Auto Ads beginners के लिए आसान होते हैं)|
Auto ads select करने के बाद “Get Code” वाले button पर click करें|
आपको एक HTML Code मिलेगा जिसे आपको अपने website में paste करना होगा|
4. Ad Code को अपनी Website में Paste करें :-
अपनी website के HTML source या CMS (Content Management System) में login करें| Head section या body section में जाकर ad code paste करें|change save करें और अपनी website को update करे|
5. Approval का इन्तेजार करें :-
Google AdSense आपकी website को review करेगा, यह process कुछ दिनों तक चलता है|Approval मिलते ही ads आपकी website पर दिखने लगेंगे और आप इससे पैसे कमा सकेंगे|
6. Performance Track करें :-
AdSense के dashboard में अपनी performance को track करें|
आपको click, impression और earning के बारे में complete detail statics मिलते हैं|
इस तरह आप Google AdSense की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
YouTube Partner Program (YPP)
YouTube Partner Program भी YouTube से पैसे कमाने का एक बहुत ही अच्छा और useful जरिया है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं की यह क्या है, कैसे काम करता है और आप कैसे इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
YouTube Partner Program क्या है ?
YouTube Partner Program (YPP) creators को अपने YouTube channels पर ads दिखाने और और उसके through कैसे कमाने का मौका देता है|इन program को मदद से creators को additional features जैसे channel membership, super chat और merchandise shelf जैसे features का access मिल जाता है|
Requirements To Join The YouTube Partner Program :
1. Monetization Policies Follow करें :- आपको अपने channel को monetize करने के लिए monetization policies को follow करना चाहिए, जो community guidelines और ad friendly content policies को follow करती हो|
2. Country Availability :- YouTube Partner Program आपके country या region में available होना चाहिए|
3. 4000 Watch Hours :- आपके channel पर पिछले 90 दिने में कम से कम 4000 valid public watch hours होने चाहिए|
4. 1000 Subscribers :- आपके चैनल में कम से कम 1000 subscribers होने चाहिए|
5. Linked AdSense Account :- आपके पास एक approved AdSense account होना चाहिए जो आपके YouTube चैनल से Linked हो|
अपने YouTube Channel को Ads के साथ कैसे Monetize करें ?
1. YouTube Partner Program के लिए Apply करें :-
- YouTube Studio में login करें|
- Left Hand Menu में monetization tap पर click करें|
- Monetization tap में guidelines और eligibility criteria को follow करते हुए “Start” button पर click करें|
2. AdSense Account Set Up करें :- अगर आपका AdSense account नहीं है तो Sign Up for AdSense option को choose करें और instruction follow करते हुए account बनाये| AdSense account है तो उससे अपने YouTube चैनल से link करें|
3. Monetization Preferences Set करें :-
AdSense account link करने के बाद, YouTube आपको monetization preferences set करने के लिए prompt करेगा|अपने videos पर दिखाए जाने वाले ads types जैसे की display ads, overlay ads, skippable video ads इत्यादि को select करें|
4. Channel Review का इंतज़ार करें :-
आपके application submit करने के बाद YouTube चैनल को review करेगा, इस process में कुछ दिनों का समय लगता है|अगर आपका चैनल approved हो जाता है तो आपको email notification मिलेगी और आप monetization शुरू कर सकते हैं|
इस तरह आप YouTube Partner Program से भी अच्छे खासे पैसे का सकते हैं|
Google Opinion Rewards
दोस्तों Google का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का यह भी एक बहुत ही अच्छा और सबसे आसान तरीका है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, वो भी कम से कम मेहनत करके|
तो चलिए इसके बारे में और भी विस्तार से जानते और समझते हैं :
Google Opinion Rewards क्या है ?
Google Opinion Rewards एक survey app है जिसे Google द्वारा launch किया गया है| इस app के जरिये users छोटे-छोटे surveys को पूरा करके Google Play credit या PayPal cash कमा सकते हैं|
इस platform में survey quick और simple होते हैं जैसे consumer behavior, market research और user feedback पर based सवाल होते हैं|
Sign Up करके कमाई कैसे करें ?
1. App Download करें :-
- Google Play Store या App Store पर जाएँ|
- “Google Opinion Rewards” search करें और app को download करें|
2. App Open करें और Sign Up करें :-
- App को open करें और अपने Google account से sign इन करें|
- Setup करते समय कुछ basic information provide करें जैसे age, gender, location etc.
3. Survey Notification Enable करें :-
- ध्यान दे की आपके app में notification enable हो ताकि जब भी कोई नया survey आये आपको उसके लिए notification के रूप मर alert मिल सके|
- App के setting में जाकर survey notification को check जरुर करें की वो on है की नहीं और अगर of हो तो उसे on करे दे ताकि आपको सभी notification मिल सके|
4. Survey Complete करें :-
- जब भी नया survey available होता है, आपको notification सेंड किया जाता है|
- App को open करें और available survey को complete करें|
- जैसे ही आप survey complete करते है, आपको तुरंत Google Play या PayPal cash मिलेगा|
इस तरह आप Google Opinion Rewards की मदद से छोटे-छोटे surveys को complete करके भी अच्छे खासे पैसे daily basis पर कमा कमा सकते हैं|
Google Blogger
दोस्तों यह एक ऐसा तरीका है जिससे आप passive income तक generate कर सकते हैं| यह बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप google की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो|
चलिए इसके इसके बारे में और भी कुव्ह जानने की कोशिश करते हैं :
Google Blogger क्या है ?
Google Blogger एक free blogging platform है जिसे Google द्वारा develop लिया गया है| इस platform के ज़रिये users blog बना सकते हैं, उसे manage कर सकते है और publish कर सकते हैं वो भी बिना किसी technical expertise के|
Blogger की खासियत यह है की इसे इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है, और खासकर के beginners के लिए तो यह platform perfect है जो अपना blog शुरू करना चाहते हैं|
Blogger पे Blog कैसे बनाये और उसे Monetize कैसे करें ?
1. Blogger Account Create करें :
- Blogger.com पर जाएँ और “Create Your Blog” button पर click करें|
- अपने Google account से sign in करें या फिर नया Google account create करें|
2. Blog Setup करें :
- Sign In करने के बाद “Create New Blog” वाले button पर click करें|
- अपने blog का title address (URL) का चयन करें, आपका address unique होना चाहिए क्योंकि ये आपके blog का URL होगा|
- Template select करें जो आपके blog का layout और design को define करेगा|
3. Content Create Aur Publish करें :
- Dashboard पर “New Post” button पर click करें और अपना पहला blog post लिखना शुर करें|
- Post के लिए engaging title लिखे और content create करें जो आपके audience के लिए valuable हो|
- Content लिखने के बाद “Publish” button पर click करें ताकि आपका पोस्ट live हो जाये|
4. Blog को Monetize करें :
Blogger dashboard में “Earnings” tap पर click करें|
Google AdSense के साथ जुड़ने के लिए “Sign Up for AdSense” button पर click करें|आगर आपका पहले से AdSense है तो उससे अपने account में link करें|
AdSense का approval मिलने के बाद, आपके blog पर automatically ads दिखना start हो जाएगा, और आप revenue generate कर सकेंगे|
इस तरह आप अपने Blogger में अपना free का blog start करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं
Guys blogging से पैसे कमाना एक सफ़र की तरह होता है जिसमे आपको consistency और patience के साथ काम करना पड़ता हैं| इसमें quick success मिलना बहुत ही मुस्किल होता हैं|
ऐसा नई की आपने आज अपना blog start किया और कल से ही आप पैसे कमाना शुरू कर देंगे| अगर आप Blogging के field में उतर रहें हैं तो आपको इस काम को अच्छा खासा समय देना पड़ता है|
अगर आप बहुत ही अच्छे से काम कर रहे हैं, आप daily basis पे blog post डाल रहें हैं तब भी आपको इससे पैसे कमाने के लिए कम से कम 5 से 6 महीने तो देने ही चाहिए|
kamayeonline.com
यह भी पढ़े :- Dropshipping से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के digital युग में internet पैसा कमाने का एक महत्वपूर्ण साधन बन गया है|अभी के समय में internet ने पैसे कमाने के अनेको रास्ते मौजूद हैं|उन्ही में से एक सबसे अच्छा platform है Google जिससे आपको पैसे कमाने के कई सारे तरीके जिसका जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Google AdSense, YouTube Partner Program, Google Opinion Rewards, Google Blogger इत्यादि जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे|यह बहुत ही अच्छा तरीका है अगर आप online पैसे कमाने का और अपने सभी सपनो को पूरा करने का|
क्या Google से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप Google से पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में दुनिया भर में ऐसे अनेको लोग मौजूद हैं जो सिर्फ Google में ही काम करके महीने के लाखो रूपए तक कमा रहे हैं|
किन-किन तरीको का इस्तेमाल करके Google से पैसे कमा सकते हैं ?
Google AdSense, YouTube Partner Program, Google Opinion Rewards, Google Blogger इत्यादि जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|