Flipkart से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस आधुनिक युग में घर बैठे पैसे कमाना सिर्क एक सपना नहीं रह गया है, बल्कि यह हकीकत बन गया है|आज के समय में आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप भी घर बैठे online पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो Flipkart आपके लिए बहुत ही अच्छा platform हो सकता है|
आज हम आपको बताएँगे की आप कैसे flipchart का इस्तेमाल करके घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप भी Flipkart की मदद से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़ें|
Introduction
Flipkart क्या है ?
Flipkart भारत की सबसे popular e-commerce companies में से एक है जो 2007 में शुरू हुई थी|Flipkart अपने vast range of products मतलब अलग-अलग प्रकार के product जैसे electronics, fashion, home appliances, books इत्यादि चीजो के लिए मशहूर है|
Flipkart buyers और seller दोनों को ही एक अच्छा platform देता है जहां आप अपने product को बेच और खरीद सकते हैं|
Online पैसे कमाने का महत्व :
आज के इस आधुनिक युग में digital platform से पैसे कमाना न सिर्फ से trend है बल्कि एक जरुरत भी बन गया है, क्योंकि इसमें अच्छी flexibility होती है आप इसे अपने सुविधा के अनुशार कर सकते हैं|
ऐसे काम में Unlimited Earning Potential होता है आप अपने काम के अनुशार अपने कमाई को बढ़ा सकते हैं|साथ ही आपको इसमें ज्यादा investment भी नहीं करना पड़ता है|
internet की मदद से काम करने से आप अपने product को न सिर्फ भारत में बल्कि पुरे दुनिया में बेच सकते हैं, जो बहुत ही अच्छी बात है|
Flipkart से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप Flipkart की मदद से कैसे पैसे कमा सकते है|आज के इस लेख में हा, Flipkart से पैसे कमाने के 4 आसान और प्रभावशाली तरीको के बारे में बताएँगे|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन 4 असरदार और प्रभावशाली तरीको को तरफ-
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing पैसे कमाने का एक ऐसा तरीका है जिसमे आप किसी दुसरे company के brand या product को करते हैं और हर sales पर commission earn करते हैं|
आपको एक unique Affiliate link मिलता है जिसे आप अपने blog, website या किसी भी social media platform में share कर सकते हैं, और जब भी कोई व्यक्ति उस link से product को खरीदता है तो आपको commission मिलता है|
Flipkart एक बहुत ही अच्छा platform है Affiliate Marketing की सुरुवात करने के लिए लिए क्योंकि इसमें अनेको प्रकार के products आपको मिल जाते हैं, जिसका इस्तेमाल आप Affiliate link through बेचने के लिए कर सकते हैं|
Flipkart Affiliate Program के लिए कैसे Sign Up करें ?
1. Flipkart Affiliate Website जाएँ :- Flipkart Affiliate Program में join होने के लिए आपको सबसे पहले आपको Flipkart की Affiliate Website में जाना पड़ेगा|
2. Register करें :- Flipkart Affiliate Website में जाने के बाद Registration form कर sign up करें|
3. Approval का Wait करें :- Registration करने के बाद Flipkart आपके Application को overview करेगा और अगर सबकुछ ठीक रहा तो आपको email के माध्यम से जानकारी दी जाएगी|
4. Affiliate Dashboard :- Approval मिलने के बाद आपको अपने Dashboard में access का option मिल जायेगा जिससे आप अपना unique Affiliate link generate कर सकते हैं और साथ ही अपने earning को भी track कर सकते हैं|
अपने Affiliate link को Promote कैसे करें ?
चलिए मैं आपको अपने Affiliate link को promote करने के कुछ तरीको के बारे में बताता हूँ|
1. Blogging :- आप एक blog start कर सकते हैं जिसमे आप Flipkart के products के review और recommendations के बारे में लिखे और उनमे अपने Affiliate link को भी include करे|इस तरीके का इस्तेमाल करके आप दोनों ही platform से पैसे कमा सकते हैं Affiliate Marketing से भी और साथ ही blogging से भी, लेकिन blogging से पैसे कमाने के लिए आपको Google AdSense से Approval हासिल करना होता है|
2. Social Media :- Facebook, Instagram और Twitter जैसे social media platforms में आप अपना Affiliate link share करे, और अच्छे content बनाकर लोगो को प्रेरित करे की वे link पर click करें|
3. YouTube :- आप YouTube में product review और unboxing जैसे विडियो बना सकते है और अपने description में उसका Affiliate link दे सकते हैं|
4. Email Marketing :- अपने Subscriber को email के भेजकर नए deals और offers के बारें में बताये और उसमे Affiliate link को share करें|
5. Online Communities :- Reddit, Quora और niche forums पर relevant जैसे discussion में participate करें और link को उसमें share करें|
इस तरह आप इन सभी platforms में अपने Affiliate Link को share करके अच्छे पैसे बना सकते हैं|
2. Selling Products On Flipkart
Selling Products एक ऐसा business है जिसमे लोग अपने product को किसी e-commerce के store में बेच सकते हैं| आप इसका इस्तेमाल Flipkart में कर सकते हैं|
आप अपने product को online marketplace में जाके बेच सकते हैं| यहाँ आप कई प्रकार करके products sell करते हैं different category में आप product बेच सकते हैं|
आप अपने product को Flipkart के vast base तक पंहुचा सकते हैं|जिससे आपकी sales और revenue दोनों को ही बढ़ा सकते हैं|
Flipkart Seller कैसे बनें ?
1. Register करें :- Flipkart Seller hub के website में जाएँ और “Start Selling” पर click करें| अपने mobile number, email address और बाकि के basic information डालकर अपना account create कर ले|
2. Business Detail :- website में registration करने के बाद अपने business का नाम, GSTIN, Pan card, bank detail और address भर ले|
3. Document Verification :- जरुरी आवश्यक documents को upload करें जैसे की identity proof, अपना address proof और business registration documents इत्यादि|Flipkart उन सभी documents को verify करेगा और सबकुछ ठीक रहा हैं तो आपको approval मिल जायेगा|
4. Seller Dashboard :- verify होने के बाद आप Flipkart seller Dashboard में access करके अपने product को list कर सकते हैं|
Product Listing Aur Pricing Strategies :
1. Product Listing :-
- Description :- product का detailed Description provide करें जिसमे उसका नाम, color, material और उसकी खासियत शामिल हो| ताकि buyers को product के बारे में अच्छे से जानकरी मिल सके|
- Images :- अपने product में High Quality images add करें जो आपके product को हर angle से अच्छे से दिखाएँ|
- Categories :- अपने product के अनुशार अपने category का चुनाव करें, और इन्हें अपने subcategory में add कर से ताकि buyers आसानी से उन्हें ढूंड सके|
2. Pricing Strategies :-
- Competitive Pricing :- market research करें और Competitor के price को देखे और उसके हिसाब से अपने product के price को set करें|
- Discount Aur Offer :- regular interval में अच्छे-अच्छे offers और discount देकर customers को attract करें|
Inventory Management Aur Shipping :
1. Inventory Management :-
Stock Level :- हमेशा अपने stock को track करते रहे और देखे की कही आपके popular products out of stock तो नहीं हो गये हैं|
Reorder Points :- एक specific reorder point को set करके करे जहां आपको पता चल सके की कब आपको new stock को order करना है|
SKU Management :- अपने सभी product के लिए unique SKU codes का इस्तेमाल करें ताकि को inventory को आसानी से manage किया जा सके|
2. Shipping :-
- Shipping Partner :- Flipkart के approved shipping partners के साथ काम करें जो timely और safely delivery का काम को कर केदे सके|
- Packaging :- अपने product को अच्छी तरह से पैक करे ताकि उसको transfer करते time वह damage न हो अच्छे से सेफ रहे|
- Order Tracking :- अपने customer को order tracking information प्रदान करें जिससे वे अपने order देख के Status को देख सकते हैं|
इस तरह आप इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके अपना product Flipkart में sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
3. Flipkart Wholesale
Flipkart Wholesale एक ऐसा platform है जिसमे retailer और छोटे business करने वाले को bulk में product को खरीदने का मौका देता है|
ये platform आपको wide range of product को खरीदने का मौका देता है जिनके दाम wholesale rate में होते हैं|
इसका इस्तेमाल करके आप अपने earning को maximize कर सकते हैं|Flipkart आपको wholesale से product local market में बेचकर पैसे कमाने का मौका देता है|
Wholesale Business Setup Kaise करें ?
1. Business Registration :- Registration के लिए GSTIN, PAN card और कुछ basic information को तैयार रखे अपने business को एक legal entity बनायें जैसे की proprietorship, partnership, private limited company इत्यादि|
2. Flipkart Wholesale पर Sign Up :- Flipkart Wholesale के website में जाकर अपने business detail को भर कर sign up करें|sign up करने के बाद सभी required document को upload करें और account verification का wait करें|
3. Product Selection :- Flipkart के wholesale के product के list को देखे और उन product को चुने जिसे आप resale करना चाहते हैं|आप कोशिश करें की market में research करके demand वाले product को ही चयन करें|
4. Bulk Orders Place करें :- अपने selected product को bulk में order करे, और साथ ही discount offers का फायदा जरुर उठाये जो Flipkart wholesale में उबलब्ध रहता है|
Business Growth के लिए Strategies :
1. Market Research और Analysis :- regularly market के trend को और customer के performance को analyze करे|अपने competitor के pricing और product को monitor करतें रहें|
2. Customer Base Expand करें :- आपने existing customers से feedback ले और उनमे सुधार लाने का प्रयाश करें, साथ ही नए customers को attract करने के लिए आप नए नए campaign चला सकते हैं जिससे customers attract हो सके|
3. Inventory Management :- अपने Inventory Management को अच्छे से manage कर के रखे ताकि आप stock level और record point को track कर सके|इसके इस्तेमाल से आप overstock और उन्देर्स्तोच्क से भी बच सकते हैं|
4. Digital Presence :- अपने सभी website और social media platform में share करके promote करें ताकि आपका customer base और strong हो जाये|आप SEO, PPC और email marketing जैसे online marketing strategies का भी इस्तेमाल अपने product को promote करने के लिए कर सकते हैं|
5. Customer Service :-से users को एक बहुत ही अच्छा और useful service provide करे ताकि वे बार-बार आपसे product खरीदने आये|इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप Flipkart wholesale की मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
4. Flipkart Plus Program
Flipkart Plus Program एक ऐसा loyalty program है जिसके माध्यम से Flipkart users को exclusive benefits और rewards देता हैं|
इस program की मदद से users Flipkart Plus points जीत सकते हैं जो उन्हें अपनी आपने आने वाले purchase में discount और offers का फायदा उठाने में मदद करता है|
Program के Benefits और Features :
1.Early Access :- जब भी कोई नया sales या product launch होता है तो Flipkart Plus के members को सबसे पहले access दिया जाता है, जिससे वे सबसे से पहले नए deals और offers का फायदा उठा सकते हैं|
2. Free & Fast Delivery :- Flipkart Plus के members को free और fast delivery का फायदा देता है|इसके लिए आपको कोई भी extra चार्ज नहीं देना पड़ता है|
3. Priority Customer Support :- अगर आप Flipkart Plus के members हैं तो आपके questions और problem का सबसे से पहले solve किया जाता है|
4. Partner Offer :- Flipkart Plus के members को MakeMyTrip, Hotstar, Zomato इत्यादि जैसे partner brand में आपको exclusive deals और offers मिलते हैं|
5. Reward Store Access :- सभी members को Flipkart Reward Store तक access मिलता है जहां वो अपने points को redeem करके अच्छी reward प्राप्त कर सकते हैं|
Flipkart Plus Points कैसे Earn करें ?
1. Shopping :- Flipkart से shopping करके आप Flipkart Plus Points कैसे Earn कर सकते हैं|आपको हर purchase में points मिलते हैं जो सीधे आपके account में add हो जाता है|
2. Special Promotion :- Flipkart कई बार Special Promotion या किसी event के दौरान extra points offer करता है|आप उन events में participate करके के additional points कमा सकते हैं|
3. App Activities :- Flipkart में कई सारे activities जैसे games, contests और survey में participate करके भी आप extra points कमा सकते हैं|
Points का Effectively Utilize कैसे करें ?
1.Reward Store :- Flipkart के reward store में जाये और अपने points को redeem करके exciting rewards जैसे- Vouchers, discount, gift इत्यादी|
2. Partner Offers :- Flipkart के plus points को आप partner brand पर exclusive deals और discount के लिए redeem कर सकते हैं|MakeMyTrip, Hotstar, Zomato इत्यादि जैसे partner brand में अपने Flipkart के points को उसे करके आप extra saving कर सकते हैं|
3. Shopping Discount :- shopping करते समय अपने Flipkart के points का इस्तेमाल कर सकते हैं|जिससे आपको extra discount मिलता है|
4. Special Deals :- Flipkart समय में समय में users को नए-नए deals और offers देते रहते हैं आप इसमे अपने जमा किये गये points को utilize करे|
इन सारे तरीको को अच्छे से इस्तेमाल करके आप Flipkart Wholesale से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- आसानी से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आजकल के समय में Flipkart से पैसे कमाना बहुत ही अच्छा और असरदार तरीका बन गया है जिससे आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Flipkart से पैसे कमाने के बहुत से तरिके हैं जैसे- Affiliate Marketing, Selling Products On Flipkart, Flipkart Wholesale, Flipkart Plus Program, Dropshipping Through Flipkart, Flipkart Video(Content Creation) जैसे तरीको का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे घर बैठे ही कमा सकते हैं|
सभी तरीको आपको पैसे कमाने के अलग-अलग unique तरीके प्रदान करते हैं| जिनका इस्यतेमाल आप आसानी से कर सकते हैं| यह एक बहुत ही अच्छा platform है घर बैठे पैसे कमाने के लिए|
आप इसका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं और अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं|
क्या Flipkart से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप कई तरीको की मदद से Flipkart से पैसे कमा सकते हैं |
Flipkart से पैसे कैसे कमाए ?
Affiliate Marketing, Selling Products On Flipkart, Flipkart Wholesale, Flipkart Plus Program, Dropshipping Through Flipkart, Flipkart Video(Content Creation) जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप Flipkart से पैसे कमा सकते हैं|