फेसबुक एड्स से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों अगर आप एक internet user हैं तो facebook के बारे में तो जानते ही होंगे| कुछ सालो पहले लोग facebook का इस्तेमाल सिर्फ photos upload करने, बातचीत करने और time पास करने के लिए ही करते थे, लेकिन अभी का समय ऐसा नहीं रहा, लोग आज के समय में इसका इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा रहें हैं|
Facebook का ही एक feature है “Facebook Ads” जिसकी मदद से आज लोग महीनो के लाखो रुपये कमा रहें हैं और आप भी कमा सकते हैं, बस आपको इस लेख को पूरा पढना है आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप facebook ads का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Facebook Ads क्या है ?
Facebook Ads social media का ऐसा विज्ञापन platform है जो users को facebook और Instagram में ads चलाकर अपने business को promote करने का मौका देता है| इन ads को अलग-अलग placements दिखाई जाती है जैसे की facebook feeds, Instagram feeds, stories इत्यादि जगहों में दिखाई जाती है|
इसमें आपके दिए गए बजट के हिसाब से आपके ads को लोगो तक पहुँचाया जाता है जी CPS (Click Per Cost), CPM जैसी चीजो पर निर्भर करता है आप इन सबको अपने dashboard मदद से track भी कर सकते हैं और समय-समय में अपने योजना के अनुशार बदल भी सकते हैं|
Facebook Ads चलाने के फायदे :
Facebook ads चलाने के कई सारे फायदे हैं जो आपको दुसरे platforms में देखने को नहीं मिलते है चलिए हम आपको कुछ अच्छे फायदों के बारे में बताता हूँ जो आपको इसमें देखने को मिलते हैं|
- इसका सबसे पहला अच्छा फायदा यह होता है की आपको इसमें Wide range of audience देखने को मिलते हैं| जो आपके ads को बड़ी संख्या तक पहुचाया जाता है| जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होती है|
- Facebook Ads आपको अपने ads को आपको अपने target audience तक पहुँचाने में मदद करती है ये इसका सबसे अच्छा benefit है| facebook ads को आप हर तरह के age group और location पर share करता है जैसा आप उसे instruction देते हैं|
- Facebook ads आपको अपने किसी भी business और website को बड़ी से बड़ी संख्या में लोगो तक पहुँचाने का काम करता है| आज ads के माध्यम से अपने business को share करते हैं और जिसको भी पसंद आता है या आवश्यकता होती है वे आपसे उस ad के माध्यम से संपर्क करते हैं|
- इसका सबसे अच्छी बात यह है की आप किसी भी बजट ने facebook ads चला सकते हैं, इसमें बजट के लिए कोई भी निर्धारित बजट नहीं है आप अपने बजट अनुशार अपना campaign run कर सकते हैं|
फेसबुक एड्स से पैसे कैसे कमाए
Facebook Ads से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं. लेकिन आज के इस लेख में हम आपको facebook ads से पैसे कमाने के top 6 best तरीको के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल से आप अच्छे पैसे बना सकते हैं| तो बिना किसी देरी के चलते हैं तरीको की ओर|
1. खुद का Product बेचे और Facebook Ads पैसे कमाए
Facebook Ads से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है खुद का product sell करना क्योंकि इससे आपको अच्छे पैसे कमाने का मौका मिलता है, इससे आप कुछ समय के बाद passive income भी generate कर सकते हैं| इसके लिए आपके पास अपना खुद का product product जिसे आप बेच सको|
अपना खुद का product arrange होने के बाद आपको facebook ads में एक अच्छा सा campaign चलाना है| जिससे आप sales generate कर सके| आप इसके लिए targeting option का प्रयोग कर सकते हैं|जिससे आपके product का ads सही audience के पास पहुंचे और ज्यादा से ज्यादा sales करके अच्छे पैसे कमा सके|
2. दुसरो के लिए Facebook Ads का Campaign चलाकर पैसे कमाए
यह भी एक अच्छा तरीका है Facebook ads से पैसे कमाने का| आज के समय में आपने देखा होगा की किसी न किसी को ads चलाने की जरुरत पड़ती है चाहे वो अपने website में traffic लाने के लिए हो, अपने business को promote करने के लिए हो या कोई product sale करने के लिए हो|
और किसी करना से उन्हें ads चलाना नहीं आता या फिर उन्हें कुछ दूसरा काम होता है जिसके कारण वे ads नहीं चला पाते हैं आप ऐसे लोगो को target कर सकते हैं और उन लोगो के के लिए ads चलाकर पैसे कमा सकते हैं|
3. Dropshipping का Business करके Facebook Ads से पैसे कमाए
अगर आप facebook ads से पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Dropshipping का business शुरू कर सकते हैं| इसमें में आप अपना product list करके ads चला सकते हैं| dropshipping business का सबसे अच्छा benefit यह है की इसमें आपको अपना खुद का product रखने की जरुरत नहीं होती है, और उसे deliver भी नहीं करना पड़ता है| इस business में किसी और के product को बेच सकते हैं, और ship भी कोई और ही करता है| सारा काम supplier का होता है|
facebook ads से आप आसानी से sales generate कर सकते हैं| इस तरह आप facebook ads की मदद से list किये गए product को बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
4. Leads Generate करके Facebook Ads से पैसे कमाए
यह भी एक अच्छा तरीका है facebook ads से पैसे कमाने का, आप ads के माध्यम से leads generate कर सकते हैं और दुसरो के business और व्यापार को बेच सकते हैं| leads का मतलब ऐसे लोग होते हैं जो आपके business और service में interest रखते हैं जिन्हें आप आसानी से service को बेच सकते हैं|
इसमें आपको दुसरो की service का इस्तेमला करना होता है, आपका मुख्य काम होता है leads generate करना और उसे लोगो को बेचना| इस तरह आप facebook ads से पैसे कमा सकते हैं|
5. Affiliate Marketing का Campaign चलाकर पैसे कमाए
आप affiliate products के लिए facebook ads का इस्तेमाल कर सकते हैं| इसके लिए आपको किसी भी अच्छे affiliate program जुड़ जाना है, जहाँ से आपको unique affiliate मिल जायेगा|
आप अपने affiliate link के लिए facebook ads का campaign चला सकते हैं| जिससे आप ज्यादा से ज्यादा product को बेच सकते हैं, और ज्यादा पैसे कमा सकते हैं| यह एक अच्छा तरीका है facebook ads से पैसे कमाने का आज के समय में कई ऐसे लोग हैं जो affiliate marketing और facebook ads की मदद से महीने के लाखो रुपये कमा रहें हैं|
6. अपने Website में Traffic लाकर (Facebook Ads की मदद से)
अगर आपका कोई website है तो भी आप अपने website में traffic लाने के लिए facebook ads का इस्तेमाल कर सकते हैं| आप इसका इस्तेमाल करके अपने website से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|
आपको बस अपने website के लिए एक facebook ads का campaign चला सकते हैं जिससे आपके website में ज्यादा से ज्यादा traffic आये और आप ज्यादा पैसे कमा सके| इस तरह आप facebook ads की मदद से पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- कार से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज के समय में Facebook Ads का इस्तेमाल करके पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा और effective तरीका है पैसे कमाने का| आज के इस लेख में हमने आपको facebook ads से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
याद रहे की अगर आप facebook ads का इस्तेमाल से पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको facebook ads का अच्छा खासा knowledge होना जरुरी है तभी आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
आशा करते हैं आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा| अगर आपका कोई है जो facebook ads का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहता है उसके साथ आप इस लेख को जरुर करें|