Dream 11 से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों अभी के समय में हमारे भारत देश में gaming का craze बहुत ज्यादा बढ़ गया है, और दिन बी दिन और भी बढ़ता जा रहा है| काफी सारे लोग सिर्फ entertainment के लिए game खेलते हैं तो वाही कई लोग game खेलकर घर बैठे ही अच्छे पैसे कमा लेते हैं|
आज के इस digital युग में games सिर्फ entertainment का ही माध्यम नहीं रह गया है बल्कि ऐसे platforms आपको games खेलकर पैसे कमाने का मौका भी देता है| ऐसा ही एक gaming platform है “Dream 11” जो आपको अपने gaming skills का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का मौका देता है|
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Dream 11 में games खेलकर अपने gaming skill के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े आपकोबहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
Introduction
Dream 11 क्या है ?
Dream 11 एक ऐसा fantasy sports platform है जो users को अलग-अलग खेलो जैसे cricket, kabaddi, football, basketball इत्यादि के आने वाले matches में अपना खुद virtual team बनाने का मौका देता है| यह team असली matches में भाग लेने वाले खिलाडियों पर आधारित होती है| आपके चुने हुए खिलाडियों के प्रदर्सन के आधार पर users को अंक (points) मिलते हैं|
अगर आप sports के field में अच्छा knowledge रखते हैं तो Dream 11 जैसे platform आपको उस knowledge को इस्तेमाल करके असली पैसे कमाने का मौका देता है|
Dream 11 काम कैसे करता है ?
Dream 11 users को कई प्रकार के अलग-अलग खेलो में भाग लेने का मौका देता है, जहाँ users आने वाले matches के लिए अपनी team बना सकते हैं|
आप इस platform में “App” या “Website” के माध्यम से login कर सकते हैं| आपको सबसे पहले अपना login account बनाना होता है| उसके बाद users को अपना bank account register करना होता है| एक बार आपका bank account detail login होने के बाद आप Dream 11 में अपना मन चाह game खले सकते हैं|
इस platform में अपनी एक virtual team बनाई जाती है| इसमें आपको अपने top players को चुनना होता है जो आपको लगते हो की वे अच्छे perform कर सकते हैं | यहाँ आप अपने बजट के हिसाब से अपने players को select कर सकते हैं, captain और vice-captain को भी आप खुद ही select कर सकते हैं| असली में चल रहें मैच के दौरान आपके चुने हुए खिलाडियों के प्रदर्शन के अनुशार आपको अंक मिलते हैं|
Match के ख़तम होने के बाद users को अनके चुने हुए खिलाडियों के प्रदर्सन के अनुशार अंक मिलता है और और उनके कुल अंको के अनुशार उन्हें ranking दी जाती है| जो user top में रैंक करता है उसे नगद पुरस्कार दिया जाता है, यह पुरस्कार user अपने bank account या wallet में transfer कर सकते हैं}
शुरुवात करना
Dream 11 पर अपना Account बनाना :
Dream 11 पर अपना account बनाना बहुत ही आसान होता है| सबसे से पहले आपको Dream 11 app को कर लेना है या आप Dream 11 की website में भी जा सकते हैं| उसके बाद sign up पर click करें और अपनी basic जानकरी भरें जैसे की mobile number, email address इत्यादि और एक अच्छा सा strong password set करें|
सभी जानकरी को भरने के बाद “Register” वाले button पर click करें आपका account तैयार है| account बनाने के बाद आपको उसे verify भी करना होता है|
Account को Verify करना :
अपना account registration करने के बाद आपको अपने account को verify भी करना होता है जिसके लिए आपको अपने दिए हुए mobile number या email address में एक OTP (One Time Password) भेजा जाता है जिसे आपको submit OPT वाले section में enter करना होता है, और verify वाले option पर click करना होता है|
एक बार आपका account verify होने के बाद आप अपने Dream 11 app का पूरी तरह से इस्तेमाल करने के लिए सक्षम हो जाते हैं|
अलग-अलग खेलो को Explore करें :
जब आपका account बना जाएँ और verify हो उसके बाद बाद आप platform एक अलग-अलग games और contest को explore करके देख सकते हैं| Dream 11 में आपको cricket, basketball, kabaddi, football इत्यादि जैसे खेल उपलब्ध होते हैं जिसमे आप अपना team बना सकते हैं|
चलिए हम आपको एक छोटे से steps में बताते हैं की कैसे आप अपनी team बना सकते हैं|
1. खेल का चयन करें :- आपको जिस भी खेल में रूचि है या आप जिस भी खेल में भाग लेकर अपना team बनाना चाहते हैं जैसे मन लीजिये आपको cricket में रूचि है तो आप cricket चयन करेंगे|
2. Match का चयन करें :- अपना खेल को चुनने के बाद आने वाले matches के list को देखें और list में से किसी भी मैच का चयन करें जिससे के आधार पर आपने अपनी team बनानी है|
`3. Contest का चयन करें :- आपके द्वारा चुने गए मैच के लिए कई तरह के contest हो सकते हैं आप अपने बजट के अनुशार अपना contest चुन सकते हैं| सभी contest में entry fees और winning prize money अलग-अलग होती है|
इस तरह आप Dream 11 में आप अपना खुद का virtual team बनकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
पैसे कमाने के लिए रणनीतिया (Strategies)
अगर आप Dream 11 में online games के जरिये पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास थोडा बहुत sports knowledge तो होना ही चाहिए, साथ ही आपको अच्छी रणनीति बनानी भी आनी चाहिए अगर आप अच्छे खासे पैसे कमाना चाहते हैं तो|
चलिए हम आपको कुछ अच्छे tips and tricks बताते हैं जिससे आप अपने strategies को अच्छा करके पैसे कमा सकें|
अपने पसंदीदा Teams के खिलाडियों से Updated रहें :
आप अगर Dream 11 में अपनी team बनाकर पैसे जितना चाहते हैं तो आपको team के खिलाडियों के बारे में हमेशा जानकरी रखनी चाहिए की कौन कैसा performance कर रहा है और कौन अच्छे form में है अपने sports में ताकि आपको अपनी team बनाने में आसानी से हो और अच्छे और आपके जितने के असार बढ़ सके|
अपने खिलाडियों के form और performance को जानने के लिए आप उनके statics और पिछले कुछ matches की data का इस्तेमाल कर सकते हैं, ये आपके लिए फायदे मंद हो सकता है|
एक संतुलित Team बनाये :
अपने team में ऐसे-ऐसे खिलाडियों को चुने को अच्छा perform करते हो| एक अच्छा संतुलित team बनाने के लिए सभी तरह के खिलाडियों को चुने जैसे जिससे की आपकी team अच्छी संतुलित लगे| एक संतुलित team बनाते समय आप अपने बजट को न भूल जाना आपको अपने बजट के अनुशार ही अपना team बनाना है|
Dream 11 में team बनाते समय अपने team के captain और allrounders को ध्यान से चुने क्योंकि captain अगर अच्छा perform करता है तो आपको double points मिलते हैं, और allrounders का महत्व भी बहुत अधिक होता है क्योंकि वे किसी भी तरह से perform करते हैं तो आपको points मिलते ही हैं जो आपके team को बहुत ज्यादा संतुलित बनाने में मदद करता है|
सही Contest में भाग लेना :
अगर आप बिना कुछ lose किये अच्छे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपको सही contest को चुनकर भाग लेना बहुत जरुरी है| इसके लिए सबसे पहले कुछ समझे की छोटे और बड़े contest के बिच में क्या अंतर होता है कैसे काम करता है, कितना income होता है और कितना lose होता है| फिर जैसे-जैसे आपको समझ में आने लगे अपने लिए सही contest का चयन करें|
अगर आप beginner हैं तो आप starting के कुछ दिनों में छोटे-छोटे leagues में practice कर सकते हैं इससे आपको ज्यादा नुकसान भी नहीं होता है और आपकी अच्छी practice भी हो जाते है, जिससे आप अपने आने वाले matches में अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
अपने Risk को सही ढंग से Manage करें :
दोस्तों इस तरह के online games में risk बहुत होता है इस लिए risk को manage करना बहुत ही जरुरी होता है| ध्यान रहें की आवेश में आकर कुछ भी decision न ले हमेशा अपने दिमाग में काम ले| कुछ भी इधर-उधर से decision न ले क्योंकि इसमें बहुत ही risk होता है| इस game को हमेशा सावधानी से और अपने जिम्मेदारी से ही खेले|
सबसे से जरुरी बात आपने जितना भी बजट अपने game के लिए बनाया है उसका ही इस्तेमाल करें उससे ज्यादा की लालच न करें क्योंकि इसमें financial risk भी होता है इसलिए इस बात का ध्यान रखे की अपने बजट के अनुशार ही gaming करें जिससे आप पैसे भी कमा सकें और आपको financially भी कोई नुकसान न हो|
यह भी पढ़े :- वेबसाइट बनाकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion
Dream 11 एक अच्छा और रोमांच game है जो लोगो को अपने sports के knowledge का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमाने का मौका देता है|आज के इस लेख में हमने आपको बताया की कैसे आप Dream 11 में कैसे login करके अपना account को register करके कैसे verify कर सकते हैं|
Dream 11 जैसे online gaming platform से पैसे कमाने के लिए अनुशाशन बहुत ही जरुरी होता है| अपनी team बनाने से पहले अपने पसंदीदा खेलो और खिलाडियों के के प्रदर्शन पर ध्यान में रखे जो आपको team बनाते समय बहुत ज्यादा काम में आती है|
ध्यान रहे की Dream 11 जैसे platform में ध्यान से खेल खेलने की जरुरत होती है, इसमें बहुत ही risk भी होता है खासकर fantasy sports जैसे खेलों में अधिक जोखिम होता है इसमें इसे सावधानी से और अपने risk पर खेले|
अगर सही तरीका से इस game को खेला जाएँ तो आप इस platform से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| भारत में ऐसे कई लोग हैं जो Dream 11 के माध्यम से करोडो रुपये जीत चुकें हैं| आप भी अपने अनुभव और knowledge का इस्तेमाल करके इससे अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
क्या Dream 11 से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप Dream 11 से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अभी के समय में भरता में कई ऐसे लोग मौजूद हैं जो Dream 11 को मदद से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
क्या Dream 11 एक safe platform है gaming के लिए ?
जी हाँ यह gaming के लिए एक अच्छा और safe platform है|