दो नंबर के काम से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज एक समय में लोगो जल्दी से जल्दी पैसे कमाना चाहते हैं जिसके लिए वे कुछ गलत तरह के काम यानी दो नंबर के काम ही करने लगते हैं| आपको हमेशा से ही अपने मम्मी पापा या बड़े लोगो से सुनने को मिलता ही होगा की दो नंबर का काम नहीं करना चाहिए, यह सही नहीं होता है|
अगर आपको नहीं पता की दो नंबर के काम क्या होते हैं जिससे हमें बड़े बुजुर्ग हमें दूर रहने के लिए कहते है, और इसी को जानने के लिए आप Google search कर रहें हैं की दो नंबर के काम से पैसे कैसे कमाए तो आप बिलकुल सही जगह पर हैं| आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे दो नंबर के कामो के बारे में बताएँगे जिनसे आपको सावधान रहने की जरुरत है|
दो नंबर के काम क्या होते हैं ?
दो नंबर के काम ऐसे काम होते हैं जो illegal होते हैं जिसे बिना सही तरीके से, कानून के विरुद्ध जाकर किया जाता है| अगर आप समाज में अच्छे से एक सम्मान की जिंदगी जीना चाहते हैं तो दो नंबर का कमा नहीं करना चाहिए, क्यों समाज में दो नंबर एक अपमान जनक शब्द माना जाता है|
दो number के काम से सजा होती है इसलिए हमें कभी भी दो नंबर का काम नहीं करना चाहिए| अब आप समझ गए होंगे की दो नंबर का काम किसे कहते हैं|
दो नंबर के काम से पैसे कैसे कमाए
अभी के समय में बहुत से दो नंबर के काम हैं जिन्हें लोग जल्दी से पैसे कमाने के लिए करते हैं| चलिए मैं आपको दो नंबर वाले कामो के बारे में बताता हूँ जिसे करना अपराध है और इसके लिए आपको जेल भी जाना पड़ सकता है इसलिए इन कामो से सावधान जरुर रहें|
1. काला बाजार गतिविधिया (Black Market Activities)
यह ऐसा दो नंबर का काम होता है जिसमे illegal सामान जैसे ड्रग्स, हथियार और smuggle किये गए सामानों का व्यापार करके बेचा जाता है| आज के समय में बहुत ज्यादा होने वाला दो नंबर का काम यही है|
अगर कोई व्यक्ति ऐसा काम करते हुए पकड़ा गया तो उसे 6 महीने से लेकर 10 साल तक की सजा हो सकती हैं यह निर्भर हैं आपने सामान पर की आप किस तरह से illegal सामान को बेच रहें हैं|
2. नकली दस्तावेज बनाना (Fake Documents)
नकली दस्तावेज जैसे की पासपोर्ट्स, लाइसेंस, identity card या certificate जैसे चीजो को बनाकर बेचना भी दो नंबर के कामो में आते हैं| भारत में यह गलत काम बहुत ज्यादा हो रहा है|
अगर आप ऐसे करते हैं तो आपको 7 साल तक की जेल हो सकती है और साथ ही fine भी भरना पड़ सकता है|
3. जुआ खेलना (Gamble)
जुआ खेलना भी दो नंबर के कामो के list में ही आता है| जिस तरह से लोगो को दारु की लत लग सकती है उसी तरह से जुआ की लत लगने में देर नहीं लगती है, एक बार इस चीज की लत लग जाए तो फिर छोड़ना बहुत ही मुस्किल हो जाता है इसलिए सभी लोगो को इस तरह के कामो से दूर रहना चाहिए|
जुआ एक ऐसे चीज है जिससे आप पैसे भी कमा सकते हैं और अपना सबकुछ बर्बाद भी कर सकते हैं इसमें दोनों का ही डर रहता है| मान लीजिये आपने जुवे में अच्छे पैसे जीत लिए हैं लेकिन आपको इसकी लत लग जाए तो उसको हारने में ज्यादा समय में नहीं लगता है इसलिए मैं आप सभी को suggest करूँगा की आपको कभी भी जुआ नहीं खेलना चाहिए|
4. चोरी करना (Theft)
इसके बारे में तो सभ लोग जानते ही होंगे| चोरी करना एक अपराध जनक काम है जिसे हमें कभी भी बढ़ावा नहीं देना चाहिए| आए दिन हमारे आस-पास के इलाको में चोरिया होती ही रहती है|
यह काम ऐसे लोगो के द्वारा ज्यादा किया जाता है जिन्हें मेहनत करना पसंद नहीं होता है| वे बस अपनी जिंदगी आराम से गुजारना चाहते हैं, ऐसे में वे चोरी करने का रास्ता अपना लेते है| आपने कई बार देखा और सुना होगा की चोर होटल, बैंक या दुकान जैसे जगहों से लाखो रूपए लेकर भाग जाते हैं|
लेकिन यह बहुत ही गलत काम है और हमें ऐसा बिलकुल भी करना चाहिए ऐसा करना एक अपराध की श्रेणी में आता है जिसके लिए उसे जेल की सजा भी हो सकती है|
5. पायरेसी (Piracy)
पायरेसी का काम लगभग सभी जगहों में बहुत ज्यादा होता है| पायरेसी का मतलब होता है software, movies या digital contents को duplicate बनाकर बनाकर गलत तरीके से बेचना और original creators को financial loss पहचाना| यह भी दो नंबर के काम में आता है जिसे अपराध माना जाता है|
इसके लिए आपको जेल की सजा और 50,000 रुपये तक का fine भी भरना पड़ सकता है इसलिए ऐसा करने से बचे|
6. ऑनलाइन धोखाधड़ी (Online Fraud)
ऑनलाइन धोखाधड़ी यानी की किसी चीज को हैक जरना या किसी दुसरे के website के जरिये लोगो को scam करना, उनसे पैसे लेना या फिर उनके कुछ खास जानकारी को चुराना|
ऐसा काम बिलकुल भी नहीं करना चाहिए ऐसा करने से 3 से 10 साल तक की सजा भी हो सकती है|
7. वेश्यावृति (Prostitution)
Prostitution भारत में शख्त मना है|भारत के साथ-साथ कई अन्य देशो में भी मना है| लेकिन अभी के समय कई लोग जल्दी पैसे कमाने के लिए इस घिनौने काम को करते रहते हैं और पैसे कमा रहें हैं|
8. रिश्वत लेना (Take Bride)
रिश्वत लेना भी हमारे देश में शख्त मना है| यह काम भी दो नंबर की श्रेणी में आता है| लोग आज के समय में अपने पद का गलत नजायाश फायदा उठाते हैं, और छोटी-छोटी कामो को करने के लिए पैसे की मांग करते हैं और उसी से पैसे कमाते हैं जो की बिलकुल गलत है|
क्या दो नंबर के काम से पैसे कमाना सही है
दो नंबर के काम से पैसे कमाना भारत के सविधान के खिलाफ है| भारत में ऐसे कामो के जरिये पैसे कमाना बिलकुल भी सही है अगर आप दो नंबर का करते हुए पकडे गए तो आपको जेल की सजा भी हो सकती है|
इसलिए दो नंबर के काम से पैसा कमाना सही नहीं है| मैं आपको personally suggest करुँग आप सही तरीके से पैसे कमाए जिससे समाज में आपकी इज्जत बनी रहें हैं|
यह भी पढ़े :- Ads देखकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में मैंने आपको दो नंबर के कामो के बारे में बताया, जिससे आपको सावधान रहने की जरुरत है|आशा करता हूँ आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा|
आपको जरुर आज के इस लेख में कुछ सिखने को मिला होगा| अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के पास भी share जरुर करें| तो चलिए मिलते और किसी interesting लेख के साथ|
क्या दो नंबर का काम करना सही है ?
जी नहीं भारत में दो number का काम करना सही नहीं है आपको इसके ऐसे कामो के लिए जेल भी जाना पड़ सकता है|
दो नंबर के काम करने के बजाये क्या काम करें ?
आप दो नंबर के काम करने के बजाये आप घर बैठे online काम शुरू कर सकते हैं या अपना खुद का कोई business भी शुरू कर सकते हैं|