कार से पैसे कैसे कमाए :- क्या आपके पास भी कार है जो ज्यादातर समय आपके पार्किंग में ही पड़ी रहती है, और आप चाहते हैं की आप उस कार का इस्तेमाल एक अच्छा income source बना सके तो आज का यह लेख आपके लिए ही है| आज के समय में ऐसे कई लोग हैं जो अपनी कार से महीने के लाखो रुपये कमा रहें हैं|
आपके पास चाहे जैसी भी कार नई या पुराणी आप अपने कार से पैसे कमा सकते हैं| आज के समय में कार ऐसा जरिया बन गया है जिसके ज़रिये आप अच्छे पैसे बना सकते हैं| आज के इस लेख में हम आपको पूरी जानकारी देंगे की कैसे और किन-किन तरीको का इस्तेमाल करके आप कार से पैसे कमा सकते हैं|
कार से पैसे कैसे कमाए
ऐसे कई तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी कार चाहे वो personal हो या private का इस्तेमला करके अच्छे पैसे बना सकते हैं| आज के इस लेख में हम आपको top 6 best तरीके बताने वाले हैं जिसका इस्तेमाल आप अपनी कार से पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
तो बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 6 तरीको की तरफ जिससे आप अच्छे पैसे बना सकते हैं वो भी अपने कार से|
1. अपनी कार को Ola Uber में लगाकर पैसे कमाए
आपने Ola, Uber के बारे में तो सुना ही होगा अगर नहीं मैं आपको बतादू की यह भारत में एक बहुत popular company है और आज के समय में ज्यादातर शहरो में Ola, Uber की service उपलब्ध भी है|
अपनी कार को Ola, Uber में लगाने के लिए आपको इसके official में जाकर अपना form भर सकते हैं, इसके लिए आपके पास कुछ जरुरी दस्तावेज का होना जरुरी होता है|
जरुरी दस्तावेज :
- आधार कार्ड
- PAN card
- गाडी का बीमा
- ड्राइविंग लाइसेंस
- अपना बैंक स्टेटमेंट
अगर आपके पास यह सभी दस्तावेज उपलब्ध है तो आप Ola, Uber की official website में जाकर अपना form भरकर अपनी कर को Ola, Uber में लगवा सकते हैं| आपके form डालने के बाद company आपके form को check out करेगी फिर वे आपसे संपर्क करेंगे और फिर आप अपनी कार को Ola, Uber में लगाकर पैसे कमा सकते हैं|
2. अपनी कार को Rent में देकर पैसे कमाए
अगर आप अपनी कार से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है, आप अपनी कार को जरुरत मंद लोगो को rent में दे सकते हैं| हलाकि यह काम तभी करें हब आपको अपनी कार को किसी दुसरे व्यक्ति को देने में कोई परेशानी न हो|
आज के समय में Zoomcar और Drivezy जैसे platforms हैं जहाँ आप अपनी कार को rent पे दे सकते हैं| यह platforms कार को rent पे लेने के बदले कार के मालिक को अच्छे पैसे भी provide करती है| यहाँ आप सभी तरह के कार को rent पे देकर पैसे कमा सकते हैं|
3. अपनी कार को Company में लगाकर पैसे कमाए
आप अपनी कार को company में लगाकर पैसे कमा सकते हैं| आज के समय में कई बड़ो-बड़ी companies हैं जो अपने कर्मचारियों को pick and drop की सुविधा प्रदान करती है, जिसके लिए उन्हें कार की जरुरत होती है|
अपनी कार को company में लगाने के लिए आपको company के किसी नजदीकी office में जाना है और उनसे इसके बारे में बात करना है, या फिर आप उस company के हेल्प लाइन numbers में भी call करके बात कर सकते हैं| उसके बाद वे आपसे दुबारा contact करेंगे आपसे कुछ जरुरी details लेने के लिए, फिर आप अपने कार को company में लगाकर पैसे कमा सकते हैं| आप महीने के हिसाब से इसके पैसे ले सकते हैं|
4. अपना खुद का Tourism Business शुरू करें
यह अच्छा तरीका है अपने कार से पैसे कमाने का| आप लोगो को घुमाने या पहुँचाने लाने का काम कर सकते हैं| इसमें एक अच्छा फायदा यह होता है की आप इससे पैसे तो कमाते ही हैं और साथ ही आपको घुमने के लिए भी मिलता है|
आप इस काम की शुरुवात करने के लिए प्रचार कर सकते हैं जिससे लोगो को पता चले की अपने यह service दे रहें हैं जिससे लोगो को जब भी जरुरत पड़े वो आपसे contact करेंगे, जिससे आप अपनी कार की मदद से पैसे कमा सकते हैं|
5. अपनी कार को सरकारी विभाग में लगाकर
अपने कार को सरकारी विभाग में लगाना फायदेमंद हो सकता है क्योंकि हम सभी को पता है की इसमें काफी अच्छे पैसे मिलते हैं| आपने अक्सर देखा होगा की जो भी बड़े-बड़े अधिकारी और कर्मचारी होते हैं वे कार में ही घूमते हैं, जो कार उनकी खुद नहीं होती है उस कार को सरकार द्वारा अधिकारियो को उपलब्ध कराया जाता है|
आप अपनी कार को सरकरी विभाग में लगाकर उसे monthly basis पर पैसे कमा सकते हैं, हलाकि कार को सरकारी विभागों में लगाने के लिए थोडा समय जरुरी लगता है इसका process कई सालो तक चलता है, लेकिन एक बार सफलता पाने के बाद आप अपने कार से अच्छे पैसे बना सकते हैं|
6. अपनी कार को बेचकर
अगर आपको अपनी कार से कुछ भी नहीं करना, तो आप अपने कार को बेच सकते हैं इससे आपको तुरंत ही पैसे मिल सकते हैं|आज के समय में OLX जैसे अच्छे platforms मौजूद हैं जहाँ आप अपनी कार को आसानी से अच्छी कीमत में बेच सकते हैं|
लेकिन इस तरीके को तभी अपनाये जब आपको कोई भी तरीका अच्छा नहीं लग रहा या पसंद नहीं आ रहा, अगर आपको ऊपर दिए गए कामो में से कोई भी काम पसंद आ रहा है तो आप उस काम को करके daily basis और monthly basis पर अच्छा पैसा कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- 2000 रुपये रोज कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको अपनी कार की सहायता से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया है जिससे आप अपनी कार का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आपको सभी तरीको के पीछे नहीं भागना है आप इनमे से किसी एक तरीको के चुनकर उसपर काम कर सकते हैं, और अगर आपमें क्षमता है तो आप एक से अधिक काम भी शुरू कर सकते हैं| आशा करता हूँ आज का यह लेख “कार से पैसे कैसे कमाए” आपको पसंद आया होगा|
क्या कार से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आज के समय में आप अपनी कार की ही मदद से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, ऐसे बहुत से तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं आपके पास बस तरीका होना चाहिए|