Amazon से पैसे कैसे कमाए :- Guys आज के समय में घर से online पैसे कमाना एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन गया है | आज हर कोई चाहता है की वह घर बैठे internet की मदद से पैसे कमा सके |
Amazon आपकी इस काम में मदद कर सकती है यह एक लोकप्रिय और प्रभावीत online shopping platforms में से एक है |
अगर आप घर बैठे पैसे कमाने के तरीके की तालाश कर रहे हैं तो, Amazon आपको यह मौका देता है की आप घर बैठे online internet की मदद से पैसे कमा सके |
अगर आप नहीं जानते की Amazon क्या है तो मैं आपको बता दू यह एक बहुत बड़ी company है जिसमे internet की मदद से products बेचीं जाती है|आज के समय में यह दुनिया की सबसे बड़ी online shopping website बन गई है|
आज के इस लेख में हम आपको Amazon से पैसे कमाने के 5 आसान और असरदार तरीको के बारे में बताएँगे | अगर आप भी Amazon से पैसे कमाना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
Amazon से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों आज मैं आपको Amazon से पैसे कमाने के 5 अच्छे और असरदार तरीको के बारे बताऊंगा जिनका इस्तेमाल करके आप इस platform से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं |
चलिए बिना किसी देरी के हम आपको Amazon से पैसे कमाने के तरीको के बारे में बताते हैं –
1. Amazon Affiliate Marketing
Amazon Affiliate Marketing जिसे Amazon Associates Program भी कहा जाता है यह एक ऐसा काम है जिसमे आप Amazon के product को promote करके उससे commission कमा सकते हैं |
जब भी कोई आपके Affiliate Link से Amazon के product को खरीदता है तो आपको उस sale में से कुछ हिस्सा commission के तौर पर आपको मिलता है|
यह program उन लोगो के लिए बहुत अच्छा है जिन लोगो के पास खुद का website या social media account है जिसमे अच्छे खासे traffic और fan following आते हो, ताकि वे उसमे अपने Affiliate Link को promote करके पैसे कमा सके|
Process :
1. Sign Up :- Amazon Associates Program के website में जाके sign up करे इसके लिए आपको अपने blog, website या social media accounts की detail देनी होती है |
आपके दिए हुए details को check किया जाता है और जब उनको सब कुछ ठीक लगता है वे आपको Approve कर देते हैं, फिर आप अपना Affiliate Link generate कर सकते हो |
2. Select Products :- आप अपने niche के अनुशार अपना product चुने | इसमें आपको अपने अनुशार product चुनने की आज़ादी होती है |आप अपने niche और accounts से मिलते जुलते product का ही चयन करे ताकि आपके audience को वे product पसंद आये |
3. Generate Affiliate Link :- अपना product चुनने के बाद आप Amazon Associates Program के website में जाके login करे वहां से आप आसानी से अपना Affiliate Link generate कर सकते हो|
कोई भी product में जाकर “Get Link” वाले बटन पर click करे और अपना unique Affiliate Link प्राप्त करे|
4. Promote :- अपने Affiliate Link को अलग-अलग blog, website और social media account पर share करे| आपके social media platforms में quality of content होना चाहिए ताकि लोग उसे पसंद करे और आपके account को visit करे |
कमाई :
इसमें आपको कमाई करने के कुछ process और rules होते हैं चलिए उनके बारे में जानते हैं-
1. commission Structure :- Amazon में हर sales और product के लिए अलग-अलग commission rate दिया जाता है| यह सभी category के लिए अलग होता है | ये rate 1% से लेकर 10% तक हो सकते हैं |
आपको commission तभी मिल पाता है जब कोई आपके Affiliate Link से product को ख़रीदे \
2. Payments :- इसमें payment के लिए एक rule होता है जिसके तहत जब आप जब Amazon Minimum Payment Threshold को पार कर लेते हैं तभी आपको payment किया जाता है |
Amazon आपको payment लेने के लिए कई सारे options देता है जैसे direct deposit, Amazon gift card या आप check में भी अपना payment ले सकते हो |
Tracking :
आप Amazon Associates Program के dashboard में जाकर अपने sales, clicks और आपकी कितनी कमाई हुई है यह सब को आप देख सकते हैं |
इससे आप अपनी performance को देख सकते हैं और जरुरत पड़ने पर आप उसमे सुधार भी ला सकते हैं|
2. Kindle Direct Publishing (KDP)
KDP Amazon का खुद से launch किया गया एक self-publishing platform है, जिसमे author और publisher को अपनी किताबो को digital और print के माध्यम से publish करने का मौका देती है |
आप KDP की मदद से अपनी किताबो को eBook के रूप में पढने के लिए Kindle devices और Kindle app पर पढ़ें के लिए available करा सकते हैं |
इस platform का एक फायदा यह भी है की इसमें आप अपनी किताबो की pricing और distribution खुद ही तय कर सकते हैं |
Process :
1. Account Creation :- सबसे से पहले आपको Amazon पर जाकर अपना एक Account create बनाना होगा, उसके बाद आप KDP के website में जाकर sign up कर सकते हैं |
2. Manuscript Preparation :- account बनाने के बाद आप अपना किताब लिखे और उसका Manuscript तैयार करे |इनके आप MS Word या PDF के format में बना सकते हो |
ध्यान दे की आपका Manuscript अच्छे से बना हो ताकि आपने जिस platform का चयन किया है उसमे वह अच्छे से display हो| आप इसके लिए Amazon KDP का format guide line को follow कर सकते हैं|
3. Book Detail Entry :- अपने किताब का title और author का नाम अच्छे से mention करे | अगर आपके book का कोई sub title है तो आप उसे भी जरुर डाले |
एक engaging description लिखे ताकि वह लोगो को attract कर सके| आप अपने किताब के अनुशार ही keyword और category का चयन करे, ताकि कोई भी reader आपके किताब को आसानी से search कर सके|
4. Cover Design :- अपने book के लिए एक आकर्षक cover design करे| एक अच्छा और आकर्षक design cover readers को attract करने का काम करता है |
इसके लिए आप Amazon का Cover Creator Tool का इस्तेमाल कर सकते हैं या फिर आप खुद अपना custom cover बना सकते हैं |
5. Pricing :- अपनी किताब का अच्छा से price fix करे, आप worldwide pricing भी set कर सकते हैं |
6. Publishing :- सभी details को अच्छे से भरने के बाद आप उसे एक बार recheck करे और सब ठीक रहे तो उसे publish कर दे| आपका किताब 24 से 48 घंटो के अन्दर Amazon Kindle Store पर publish हो जाएगी|
कमाई :-
1. Royalties :
35% Royalty Option :- ये option उन किताबो के लिए होता है जिनकी कीमत $0.99 से $200 तक होती है और साथ ही selected countries में बेची जाती है |
70% Royalty Option :- ये option उन किताबो एक लिये है जिनकी कीमत $2.99 से $9.99 के बीच होती है|
2. Monthly Payment :- इसमें आपको आपकी Royalties की payment हर महीने दिया जाता है|आप कई तरिको जैसे direct deposit, transfer या check के माध्यम से भी अपना payment ले सकते हैं |
3. Amazon FBA (Fulfillment By Amazon)
Amazon FBA (Fulfillment By Amazon) एक ऐसा काम है जिसमे कोई भी seller अपने product को Amazon के Fulfillment center में बेचता है और बाकी का सारा काम जैसे Storage, packaging, shipping और customer service यह सारे काम Amazon खुद संभालता है |
इस काम का मुख्य फायदा यह होता है की seller को सिर्फ अपने product को बेचने और साथ ही अपने business को grow करने में ध्यान देना होता है, बाकी का सारा काम Amazon को देखना होता है |
Process :
1. Account Creation :- आपको Amazon FBA में काम करने के लिए सबसे पहले Amazon Seller Central एम् जाके एक seller account बनाना होता है | जहां आपको अपना basic details और payment detail देनी होती है |
यहाँ आपको दो plan मिल जाते हैं आपको उन दोनों में से किसी एक plan को चुनना होता है |पहला plan होता है Individual Plan इस plan में आपको हर एक सामान एक बेचे जाने पर आपको पैसा मिलता है(per item sold fees) दूसरा plan होता है Professional Plan इसमें आपको monthly subscription के basis पे पैसे मिलते हैं|
2. List Products :- Account create करने के बाद अपने सरे product को Amazon में list करे, यहाँ आपको अपने product का title, description, image और price देना होता है, साथ ही आपको इससे related भी देने होते हैं |list create करने के बाद tab Fulfillment के option के रूप में “Fulfillment By Amazon” का चयन करे |
3. Prepare products :- अपने सभी product में Amazon के guide lines के अनुशार labels लगाये|यह Amazon warehouse में product की पहचान करने के लिए आवश्यक होता है |
4. Ship To Amazon :- Amazon Seller Central में login करे और अपने product के shipping का plan बनाये |यहाँ आपको बताना होता है की आप कितने product भेजने वाले हैं और कसी warehouse में भेजने वाले हैं|
amazon आपके product को receive करने के बाद store करता है उसके बाद आपके listing को update किया जाता है |
Product Selection :
आपको अपने product को अच्छे से select करने के लिए आपको कुछ-कुछ तरीके अपनाना चाहिए –
1. Market Research :- आप अपने product को market में research करके ही चुने आप सबसे पहले देखे की किस प्रकार का product अभी सबसे ज्यादा demand में है और साथ ही जिनकी competition कम हो आप ऐसे product का ही चयन करे |
आप Jungle Scout, Helium 10 or AMZ Scout जैसे tool का इस्तेमाल market trend और competition को जानने के लिए कर सकते हैं |
2. Profit Margin :- आप अपने product की कीमत का अच्छे से पता लगा ले जैसे manufacturing cost, shipping cost, amazon fees और सभी expenses को calculate करे और आपका profit margin तय करे|
3. Quality Check :- अपने product के quality को जरुर से check करे ताकि आपके customer को अच्छी quality का product मिल सके, और साथ ही आपकी rating भी अच्छी बाई रही |
कमाई :
1. Revenue Generation :- जब भी कोई customer आपका product खरीदता है तो Amazon उस sale का Revenue सीधे आपके account में transfer करता है |
2. Fees And Cost :- Amazon आपसे Fulfillment fees लेता है इसलिए आपने सारे खर्चो का ध्यान में रखते हुए आपने product का price तय करे ताकि आपके profit margin को ज्यादा effect न पड़े|
इसके आलावा Amazon हर sale पे एक referral fees भी आपसे चार्ज करती है,जो product के category के हिसाब से अलग-अलग होती है |
4. Amazon Handmade
Amazon Handmade एक ऐसा online platform है जो artisans और craftsmen को अपने हाथ से बनाये हुए सामान को बेचने का मौका देता है|
यह platform उन लोगो के लिए काफी अच्छा है जो लोग अपने हाथो से unique handmade product बनाते हैं और अपने लिए एक global customer base बनाना चाहते हैं |
अगर आपको arts and craft अच्छा लगता है और आप हाथ से नए-नए unique चीजे बना सकते हो तो यह आपके आपके product को बेचने के लिए एक बहुत ही अच्छा platform है |
Process :
1. Sign Up :- अगर आप Amazon Handmade में अपना product बेचना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले Amazon Handmade के website में जाकर जुड़ना होगा|
इसके लिए आपको अपने business और product के कुछ details देने होते है|अगर आपका account approve हो जाता है तो आप अपने product को list कर सकते हैं |
2. Set Up Your Shop :- Amazon Handmade के platform में join होने के बाद अपने shop का profile बनाये जिसमे आप अपने और अपने product के बारे में mention कर सकते हैं, ताकि customers को आपके और आपके product के बारे में idea रहे |
Product Listing :
1.Create Listing :- आप अपने product एक अच्छा और clear title और description लिखे और साथ ही उससे related keyword भी डाले जो लोग search करते हो|
इसके आलावा आपको product का high quality image भी लगाना है उसके साथ अपना prize भी उसमे mention करे ताकि customer को खरीदते time कोई परेशानी न हो |
2. Stock Levels :- आप regular interval of टाइम में अपने product की जाँच करते रहे देखे की कही वे out of stock तो नहीं हो गए हैं, और उसे fulfil करने की कोशिश करे |
कमाई :
1. Revenue Generation :- जब भी कोई customer आपका product खरीदता है तो आपको उस sale का revenue मिलता है |
Amazon Handmade आपसे per item sold 15% referral fees लेता है|अगर आप professional selling plan उसे करते हो तो आपको monthly subscription fees भी देना पड़ता है |
2. Profit Maximization :- अपने profit को manage करने के लिए आपको manufacturing, shipping और Amazon fees जैसे चीजो का ध्यान रखना चाहिए ताकि आप अपने profit को maximize कर सके|
अपने product के लिए एक अच्छी और valuable price का चयन करे ताकि आपका product ज्यादा से ज्यादा बीके और आपकी कमाई भी अच्छी हो |
3. Growth Opportunities :- आज अपने अपने product के list में हा रोज नए-नए चीजो को जोड़ना का प्रयाश करे ताकि आपके product का लाइन up बढे और साथ ही आपके भी grow हो |
अगर आप चाहे तो त्यौहार या किसी special मौके पे नए-नए offer और discount देकर अपने sales को boost कर सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Grow App से पैसे कैसे कमाए
5. Amazon Mechanical Turk (M Turk)
Amazon Mechanical Turk एक ऐसा platform है जो लोगो छोटे-छोटे कामो को पूरा कर के पैसा कमाने का मौका देती है| अगर आप अच्छे से काम करे तो आप इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
यह काम कुछ ऐसा काम होता है जो computer और machine द्वारा नहीं किया जा सकता है, लेकिन human के लिए यह बहुत ही आसान होता है जैसे – data entry, survey भरना, image label करना इत्यादि
Task (काम) :
1. Data Entry :- Computer में information भरना या copy paste करना |
2. Survey :- online form भरना और survey को पूरा करना |
3. Image Labeling :- photos को देखकर उसमे नाम लिखना |
4. Transcription :- Audio या video को सुनकर उसे लिखना|
Eligibility :
1. Age :- M Turk में काम करने के लिए आपकी age कम से कम 18 साल होनी चाहिए |
2. Account :- आपके पास Amazon का एक valid account होना चाहिए |
3. Location :- कुछ काम सिर्फ कुछ देशो के लोगो के लिए ही उपलब्ध होते हैं जैसे USA और India.
कमाई :
1. Payment Per Task :- इस काम में सभी task के लिए payment अलग-अलग होते हैं |यह कुछ पैसे से लेकर कुछ dollars तक हो सकते हैं |
2. Payment Method :- आपके द्वारा कामये गए पैसे आपको Amazon gift card या direct deposit के जरिये आपको मिल जाते हैं |
3. ज्यादा पैसे कैसे कमाए :- अगर आपको इससे ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको इसके लिए एक test पास करना होता है, जिसे पास करने के बाद आप सभी काम से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं |
Conclusion
आज के समय में सभी चाहते है की वे किसी न किसी तरीके से कुछ पैसे कमा कर अपना खर्च चला सके| सभी पैसा कमाना चाहते है, Amazon आपकी इस काम में बहुत मदद कर सकता है |
Amazon हमें कई अलग-अलग तरीको से पैसे कमाने का मौका देता है जैसे Amazon Affiliate Marketing, Kindle Direct Publishing, Amazon FBA, Amazon Handmade, Amazon Mechanical Turk इत्यादि|
आप सभी तरीको में से अपने interest के अनुशार अपने कमाने का platform चुन सकते है | ध्यान रहे आपको एक साथ सभी काम को नहीं करने लग जाना है, पहले किसी एक field में अपना पकड़ मजबूत कीजिये फिर उसके बाद धीरे-धीरे बाकियों से भी पैसे कमाने का प्रयाश कीजिये|
Amazon एक बहुत ही अच्छा platform है पैसे कमाने के लिए इसमें आपको कोई ज्यादा मेहनत भी नहीं जरी पड़ती| आप घर बैठे यह काम आसानी से कर सकते हैं|
क्या Amazon से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ! Amazon Affiliate Marketing, Kindle Direct Publishing, Amazon FBA, Amazon Handmade, Amazon Mechanical Turk जैसे कामो का इस्तेमाल करके Amazon से पैसे कमा सकते हैं |
Amazon Affiliate Marketing क्या है ?
Amazon Affiliate Marketing एक ऐसा program है जहां आप Amazon के product को अपने social media account, blog या website के जरिये promote करते हो और commission कमाते हो |जब भी कोई आपके Affiliate Link से product खरीदता है आपको commission मिलता है |
Amazon Handmade क्या है ?
Amazon Handmade ऐसा online platform है जो artisans और craftsmen को अपने handcrafted product को बेचने का मौका देता है|
Amazon से पैसे कमाने के लिए क्या skill चाहिए ?
Amazon से पैसे कमाने के लिए आपको Basic computer skills, internet use करने का तरीका और जिस method में आप काम कर रहे हो उस method की थोड़ी बहुत knowledge होना चाहिए |
Kindle Direct Publishing (KDP) क्या है ?
Kindle Direct Publishing एक ऐसा platform है जहां आप अपने eBook को self-publish कर सकते हैं, और Amazon में बेच सकते हैं|