Trading से पैसे कैसे कमाए :- आज एक इस digital युग में पैसे कमाने के अनेको तरीके हैं, Trading उनमे से एक बेहतरीन तरीका है| यह लोगो के लिए ऐसे अवसर के रूप में उभरा है जो लोगो को अपने financial goals को प्राप्त करने में बहुत मदद करता है|
क्या आपने कभी सोचा है की घर में बैठे-बैठे कुछ clicks के माध्यम से ही आप पैसे कमा सकते हैं ? Trading का काम कुक ऐसा ही है जिसमे आपको ज्यादा मेहनत करने के जरुरत नहीं पड़ती है|
आप अपने mobile या laptop की मदद से stock market, commodities और cryptocurrencies जैसे अच्छे platforms में जुड़कर निवेश कर सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको Trading से जुडी सारी बाते बताएँगे की आप कैसे इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके प्रकार और सबसे जरुरी बात की इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Trading क्या है ?
Trading एक ऐसी प्रक्रिया है जिसमे व्यक्ति या संस्था financial में securities जैसे stocks, bonds, commodities और cryptocurrencies को खरीदते और बेचते हैं|
इस प्रक्रिया का मुख्या मकसद अलग-अलग securities की prices के अंतर का लाभ उठाना होता है|जब भी कोई trader किसी security को कम दाम में खरीदकर अच्छी दाम में बेचता है, तो उससे profit होती है|
Trading दो प्रकार के हो सकते हैं short term trading और long term trading इसके बारे में आग आपको और भी अच्छे से जानकारी मिलेगी इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
Trading का महत्व :
Trading का महत्व इसलिए है क्योंकि ये markets में liquidity provide करता है यानि की किसी संपत्ति(Assets) को आसानी से नगदी रासी में बदलने का क्षमता होती है| जब ज्यादा से ज्यादा लोग trading में भाग लेते हैं तो ये आसान जाता है कोई भी व्यक्ति बिना price पर प्रभाव डाले security को ख़रीदा या बेच सकता है|
आज एक इस digital युग में trading में कई सारे advancement देखने को मिल रहे हैं, जब से हमारा technology का विकाश हुआ है, हर व्यक्ति अपने mobile या laptop से trading कर सकता है|आज के समय में तो online trading platforms और apps ने तो trading को और भी आसान कर दिया है, जिसके कारण आज के समय में कोई भी trading कर सकता है|
Trading व्यक्ति और निवेशक दोनों के ही लिए प्रासंगिक है|व्यक्ति के लिए trading को ऐसा अवसर के रूप में देखा जाता है जहाँ से वह अपने लिए addition income source बना सकता है|यदि किसी व्यक्ति के पास market knowledge और trading skills हैं, तो वह short term trading से भी अच्छा खासा पैसा कमा सकता है|
एक निवेशक के लिए trading ऐसा तरिके के रूप में देखता है जिससे वो अपने portfolio को और भी ज्यादा divers कर सके यानि और भी ज्यादा बढ़ा सके|
अगर कोई व्यक्ति long term invest करता है तो ऐसे में trading का योगदान बढ़ जाता है, क्योंकि ये उसे market trends को समझने पर सही decision लेने में मदद करता है|
Trading के प्रकार (Types Of Trading)
Trading जो है वह कई प्रकार के होते हैं, जो किसी व्यक्ति की risk लेने की क्षमता, time commitment और financial goal के आधार पर चुने जा सकते हैं|
चलिए हम आपको कुछ मुख्य प्रकार के trading के बारे में बताते हैं :
1. Intraday Trading (Din Bhar Trading)
Intraday Trading में कोई भी trader एक ही दिन में stocks या किसी अन्य securities को खरीदते हैं और बेचता है|Intraday Trading का मुख्य लक्ष्य होता है intraday price movement का लाभ उठाना|
इसमें trade के position को रात भर नहीं रखा जाता है, यानी की दिन के अंत तक सारे trade को बंद कर दिया जाता है| Intraday Trading high risk और high reward strategy के रूप में जाना जाता है|
2. Swing Trading
Swing Trading में traders एक trade को कुछ दिनों तक और कभी-कभी कुछ हफ्तों तक hold करके रखते हैं|इसका मुख्य लक्ष्य short और medium term तक के price movements का लाभ उठाना होता है|
Swing Trading ज्यादातर technical analysis का प्रयोग करते हैं जिससे वे चार्ट को analyze करते हैं ताकि वे short term trends और patterns को समझ सके|
3. Position Trading
Position Trading एक long term approach होता है जिसमे traders कई महीनो तक या कभी-कभी वर्षो तक position को hold करके रखते हैं|
Position Trading में traders fundamental analysis का इस्तेमाल करके जैसे company की financial health और industry trends को देखकर वे अपने investment का decision लेते हैं|
Position Traders market के long term trends का लाभ उठाते हैं और short terms के volatility को ignore करते हैं|
4. Long Term Investing
Long Term Investing position trading का ही एक व्यापक रूप होता है, जिसमे traders कई वर्षो तक stocks या किसी अन्य security में investment करते हैं|
Long Term Investing में investors fundamentally strong companies में ही पैसा invest करना पसंद करते हैं और time के साथ-साथ company की growth का लाभ उठाते हैं|
इस प्रकार के trading में risk बहुत कम होता है, और साथ ही यह compound interest का फायदा उठाने के लिए जाना जाता है|
5. Scalping
Scalping एक highly active trading है जिसमे traders कुछ seconds से लेकर कुछ minutes तक position को hold करके के रखते हैं|
Scalpers छोटी-छोटी price movement का लाभ उठाते हैं और साथ ही एक दिन में कई trades भी करते हैं|इसमें high speed trading platform और low transaction costs की ज़रूरत होती है|
traders को इसमें high concentration और quick decision लेके की कला होनी चाहिए ताकि वह इस काम को अच्छे कर सके|
6. Algorithmic Trading
Algorithmic Trading एक pre- programmed algorithms और bots का इस्तेमाल किया जाता है जो अपने specific criteria के अधर आधार पर trades को execute करते हैं|
इस प्रकार के trading high frequency trading के रूप में जाना जाता है, जिसमे एक ही seconds में कई trade किये जा सकते हैं|
7. Options And Futures Trading
Options And Futures Trading भी market का हिसा है|option trading contracts को खरीदते हैं और बेचते हैं जो उन्हें future में specific price पर assets को खरीदने या बेचने का अधिकार देता है|Future trading में traders future date पर specific price पर assets को खरीदने या बेचने के लिए agreement करते हैं|
ये सारे ही trading के types हैं आप अपने interest और commitment के अनुशार अपना trade करने का प्रकार को चुन सकते हैं|
Trading से पैसे कैसे कमाए
Trading शुरू करने के लिए structural approach और preparation की जरुरत होती हैं| चलिए हम आपको कुछ steps बताते हैं जिससे आपको trading journey में मदद मिलेगी :
1. Basic Education (मूल अध्यन)
- Financial Literacy :- आपको सबसे पहले basic financial concepts जैसे stocks, bonds, mutual funds , ETFs market indices etc. को समझना होगा|
- Stock Market का ज्ञान :- Stock Market कैसे काम करता है, उसके rules regulation, market participants (retail investors, institutional investors) और trading के basic principles को समझना भी जरुरी होता है|
2. Market Research (Market का शोध)
- Fundamental Analysis :- company ke financial statements जैसे balance sheet, income statement, cash flow statement, management quality, industry trends, macroeconomics इत्यादि जैसे factors को अच्छे से समझे|
- Technical Analysis :- price charts, trading volumes, technical indicator जैसे moving average, RSI, MACD और patterns को analysis करना|
3. Broker Choose करना (दलाल का चयन)
- Brokerage Fees :- अलग-अलग brokers के brokerage fees को compare करना और उसके आधार पर सही broker का चयन करना|
- Platform Features :- Trading Platform के user interface, tools, resources, charting capabilities और execution speed को समझे|
- Customer Support :- Broker की customer support quality और availability को ध्यान से समझे|
4. Trading Account बनाये
- अपने चुने हुए Broker के साथ एक Trading Account खोले :- इसमें आपको basic personal information जैसे identity proof और bank details को देना होता है| इसके साथ एक Demat account भी खोलना जरुरी होता है जिसमे आपके shares electronic में hold होते हैं|
5. Initial Capital Allocate करना (प्रारंभिक पूँजी निर्धारित करना)
अपने financial goal और risk के अनुशार अपने लिए एक initial capital का व्हुनव करें|यदि आप एक beginner हैं तो छोटे amount से शुरू करने ही समझदारी होती है|
6. Trading Plan बनाना
- Trading Goal :- अपने short term और long term trading goal को define करें| सोच के रखे की आप किसी तरह एक trading में अच्छा perform कर सकते हैं, आप शुरुवात में दोनों तरह एक trading को try कर सकते हैं फिर आपको जो भी अच्छे लगे आप उसके साथ जा सकते हैं|
- Risk Management :- Risk Management strategies जैसे stop-loss orders, position size और diversification को अपने plan में जरुर से include करके रखे|
- Trading strategies :- अपने analysis के अनुशार अपने लिए एक suitable trading strategies का चयन करें जैसे को intraday trading, swing trading इत्यादि|
7. Practice With Paper Trading
Paper Trading या फिर डdemo trading account के माध्यम से बिना real money को invest किये trading कर सकते हैं|ये आपको market को समझने में और अपने strategies को test करने में और समझने में आपकी मदद करेगा|
8. Start Trading With Real Money
जब आपमें थोडा-थोडा confidence आने लगे तो, आप असली पैसे से trading शुरू कर सकते हैं| शुरुवात में आप छोटे amount ही invest करें और जैसे-जैसे आपके अन्दर confidence आता जाये आप बड़े amount की ओर जाएँ|
9. Monitor And Review
Regular अपने trade और portfolio को monitor करें| market trend, news और economic indicators पर नज़र रखे|अपनी trading performance को review करते रहें और अगर जरुरत हो तो अपने strategies में बदलाव भी लाये|
10. Continuous Learning
Trading एक dynamic field है जिसमे Continuous Learning बहुत ही जरुरी है|books, online courses, webinar और और trading communities का हिस्सा बने और हमेशा कुछ न कुछ नया सीखते हुए अपने skill और knowledge को update करते रहें|
यह भी पढ़े :- Telegram से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों Trading एक रोमांचक और लाभदायक प्रक्रिया हो सकती है, अगर आप इसमें सफलता पाना चाहते हैं तो आपको सही ज्ञान, disciplined approach और strategies planning आनी बहुत ही जरुरी है|इस लेख में हमने trading के विभिन्न प्रकार, trading शुरू करने के steps के बारे में चर्चा की है| अगर आप trading में नए हैं|
अगर अआप trading में नए हैं तो आप सबसे पहले अपने financial goal और risk को पहचाने यह बहुत ही जरुरी होता है|basic education, market research और paper trading के माध्यम से आप अपने trading skills को सुधार सकते हैं|
सही broker का चयन, effective trading plan और continuous learning आपको अपने trading की journey में सफल बना सकती हैं|
क्या Trading से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ Trading से पैसे कमाए जा सकते हैं, दुनिया में ऐसे कितने लोग हैं अजो आज के समय में trading से ही अच्छा खासा पैसा कमा रहें हैं|
क्या Trading से Passive Income कमाया जा सकता है ?
जी हाँ आप trading के माध्यम से बड़े ही आसानी से Passive Income generate कर सकते हैं|