Blogging से पैसे कैसे कमाए:-आज के समय में दुनिया में ऐसे-ऐसे लोग मौजुद हैं जो Blogging से महीने के लाखो और कुछ लोग तो करोडो भी कमा रहे हैं | तो क्या आप एसा नई कर सकते ? बिलकुल कर सकते है | आपको बस इसकी सही से जानकारी होनी चाहिए |
आज के इस लेख में हम आपको Blogging से जुडी सारी महत्वपूर्ण बाते आपको बताएगे, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा|
Blogging का परिचय
Blogging क्या है
Blogging एक तरह का ऑनलाइन प्लेटफोर्म है, जिसमे आप अपना कंटेंट क्रिएट करके डाल सकते हैं | सरल भाषा में कहा जाए तो यह एक तरह का Online Content Creation और Sharing Platform है |
जिसमे लोग अपने विचार, जानकारी या अनुभव को लिखकर दुसरो के साथ साझा करते हैं | Blogging का मुख्य उद्देश्य जानकारी देना होता है, चाहे वह किसी भी फील्ड का हो जैसे – Entertainment, informative या कोई inspiring लेख भी हो सकता है |
Overall देखा जाये तो Blogging एक पावरफुल प्लेटफोर्म है जो ज्ञान(Knowledge) प्राप्त करने के लिए और साथ ही पैसे कमाने के लिए दोनों के लिए महत्पूर्ण योगदान प्रदान करता है |
Blogging की सुरुआत कैसे करे ?
Blog सुरु करने के लिए प्लेटफार्म (Platform)
Blogging की सुरुवात करने के लिए आपको सबसे पहले आपको एक Blogging प्लेटफार्म चुनना होगा | वैसे वर्डप्रेसकरने के लिए बहुत से पल्त्फोर्म हैं, जैसे – वर्डप्रेस(word press ), ब्लोगर(Blogger), मेडियम(Medium) इत्यादि |
- Word Press :- वर्डप्रेस पोपुलर Blogging में से एक है | ज्यादातर लोग Blogging की सुरुवात करने के लिए WordPress का ही इस्तेमाल कारना पसंद करते हैं, लेकिन इसके लिए आपके पास अपना खुद का Domain और Hosting होना जरुरी है |
- Blogger :- Blogger google का फ्री Blogging प्लेटफार्म है, जहा आप अपना Blogging करियर बिना कोई खर्च करे शुरुआत कर सकते हैं | इसके लिए आपको Domain और Hosting की जरुरत नहीं पड़ती |
- Medium :- यह भी एक तरह का फ्री Blogging प्लेटफार्म है, जहां आप अपना ब्लॉग पोस्ट लिखकर डाल सकते है | इसमें भी आपको Domain और Hosting की जरुरत नहीं पड़ती |
Domain और Hosting की जरुरत
अगर आप Blogging की सुरुवात कर रहे हैं तो आपको Domain और Hosting खरीदने की जरुरत पड़ती है | अगर आप WordPress जैसे प्लेटफार्म को चुनते हैं तो, लेकिन अगर आप Blogging की सुरुवात के लिए Blogger या Medium जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म में करते हैं तो आपको Domain और Hosting की जरुरत नहीं पड़ती है |
जब भी आप Domain ख़रीदे यह ध्यान दे की छोटा और याद रखने लायक हो और साथ ही आपके niche के अनुशार हो या niche से मिलता जुलता हो |
Blog को कैसे डिजाईन(Design) करे
Blog को अच्छा सा डिजाईन देने के लिए आपने जिस भी प्लेटफार्म को चुना है , उस प्लेटफार्म में अपने Blog के लिए एक अच्छा सा थीम(Theme) का चुनाव करे ध्यान रहे की थीम Responsive हो ताकी वह मोबाइल और डेस्टोप दोनों में अच्छे से दिखाई दे |
फिर आपने थीम के अनुशार कलर और फॉण्ट(Fonts) का चुनाव करे ताकि पढने में आसन हो | उसके बाद आपने ब्लॉग में एक क्लियर मनु(Menu) बनाये जिससे की आपके visitor अलग-अलग तरीके से आपके ब्लॉग को Navigate कर सके |
Content कैसे बनाये ?
आकर्षक कंटेंट(Content) कैसे लिखे :
एक आकर्षक लिखने के लिए आपको सबसे से पहले आपने ऑडियंस(audience) को समझना होगा | उनके इंटरेस्ट को ध्यान में रखते हुए एक सुन्दर और सरल भाषा में आपना कंटेंट लिखने की कोशिश कीजिये, सभी को समझ में आए और engaging लगे |
अपने ऑडियंस(audience) को कैसे पहचाने :
अपने पर्टिकुलर ऑडियंस(audience) को जानने के लिए आपको मार्केट के बारे में रिसर्च करना चाहिए की मार्केट में क्या नया चल रहा है |आप analytics का भी इस्तेमाल कर सकते हैं ताकि आप अपने ऑडियंस को समझे और उनसे जुड़े रहे|
समय-समय में अपने ऑडियंस से फीडबैक जरुर से लेते रहे जिससे आप अपने ऑडियंस के साथ इंटरैक्ट(Interact) रहे | इस तरह आप आपने ऑडियंस को समझे और engaging कंटेंट बनाये |
Consistency का महत्व :
Blogging में Consistency का बहुत बड़ा महत्व होता है | जब आप रोज Consistency के सह आप आपना ब्लॉग डालने से आपके ऑडियंस का आपके प्रति भरोसा अच्छा होता जाता है |
साथ ही रीडर्स को आपके और आपके ब्लॉग के प्रति इंटरेस्ट बरक़रार रहता है | जिससे आप अपने ब्लॉग को सर्च इंजन(Search Engine) रैंकिंग में भी आपको सुधार देखने को मिलता है |
अगर आप Consistency के साथ अपने niche पर कंटेंट डालते हैतो आपका उस niche के प्रति अथॉरिटी(Authority) भी बनने लगता है, जिससे आपके ब्लॉग का monetize होने का भी चांस बढ़ जाता है |
Consistency एक इफेक्टिव तरीका है अपने ब्लॉग को ग्रो करने के लिए, इसलिए Consistency के साथ Blogging करना चाहिए|
Traffic कैसे बढाये ?
SEO(Search Engine Optimization) का महत्व :
Blogging के फील्ड में SEO का बहुत बड़ा रोल होता है | यह ब्लॉग के ऑनलाइन प्रेसेंस(Presence) को बढाने और विसिबिलिटी(visibility) को सुधार करने में मदद करता है |
SEO आपके वेबसाइट के डिजाईन को भी इम्प्रूव(Improve) करता है, साथ ही यह आपके ब्लॉग को सर्च लिस्ट में रैंक कराने में भी बहुत बड़ा रोल प्ले करती है |
Social Media मार्केटिंग और उसका महत्व :
Social Media Marketing जिससे आसन भाषा में SMM के नाम से भी जाना जाता है | यह एक शक्तिशाली टूल है जो अपने बिज़नेस को ग्रो करने में और अपने बिज़नेस के ब्रांड को उसके सही ऑडियंस तक पहुचाने में मदद करता है|
आप चाहे तो Social Media समे engaging पोस्ट डालकर आपने वेबसाइट का ट्रैफिक भी आसानी से बढ़ा सकते है|
Blogging से पैसे कैसे कमाए
वैसे तो Blogging से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है लेकिन मैं आज आपको Blogging से पैसे कमाने के Top 5 तरीको के बारे में बताऊंगा :-
1. Google AdSense :
यह Blogging से पैसे कमाने का एक असरदार तरीका है | इससे होता यह है की आपके ब्लॉग में visitors के लिए Ads चलाये जाते है जिनकी पर क्यालिक्स(Click) या इम्प्रेसन(Impression) आने पर आपकी कमाई होती है |
लेकिन इसके लिए आपको अपने ब्लॉग को Google AdSense से approve करवाना होता है उसके बाद ही आपके ब्लॉग में Ads चलाए जाते है फिर जब धीरे-धीरे ट्रैफिक आता है तो आपकी कमाई होना सुरु हो जाती है |
2. Affiliate Marketing :
आप अपने ब्लॉग में किसी प्रोडक्ट का रिव्यु करके उसका Affiliate Link दे सकते हो | इसके लिए आपको किसी भी Affiliate Program में जुड़ जाना है |
उसके बाद आपको उनके तरफ से Unique Link मिलेगा जिसे आप अपने ब्लॉग में लगा दीजिये | अगर भी उस लिंक से प्रोडक्ट खरीदता है तो आपको उसमे से कुछ percent पैसा आपको मिलता है, जिससे आपकी कमाई होती है |
3.Sponsored Contents(Posts) :
जब आप अपने वेबसाइट में या ब्लॉग में किसी कंपनी या ब्रांड को अपने ब्लॉग में प्रमोट(Promote) करते है तो उसे Sponsored Contents कहा जाता है |
ज्यादातर Sponsored Contents प्रोडक्ट या सर्विस का प्रमोशन करने के लिए दिया जाता है, जिसके बदले कंपनी आपको पे करती है जिससे आपकी कमाई होती है |
4. Digital Products :
यह भी Blogging से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है | इसमें आप अपने Digital Products जैसे – E-Books, Online courses, software या Template इत्यादि को अपने ब्लॉग के माध्यम से बेच सकते है |
इससे आप अच्छे पैसे बना सकते हैं, लेकिन इसके लिए आपको एक supplier की जरुरत पड़ती है को आपके product को customer के घर तक पहुंचकर दे सके|
5. Services :
आप अपना सर्विस बेच कर भी अपने ब्लॉग से पैसे कमा सकते है | अगर आपके पास कोई स्किल(Skill) या आप किसी फील्ड में एक्सपर्ट है, तो आप उसे ईस्तेमाल करके आप दुसरो को सर्विस दे सकते हैं |
आप किसी भी फील्ड में सर्विस ऑफर कर सकते है जिसमे आप एक्सपर्ट हो और उसके बदले आप अपने अनुशार उनसे चार्ज ले सकते है |
यह भी पढ़े :- Instagram से पैसे कैसे कमाए
अंतिम विचार
Blogging से पैसे कमाना एक सफ़र है इसमें समय लगता है
दोस्तों मैं आपको को बताना चाहूँगा की Blogging से पैसे कमाना एक सफ़र की तरह है | इसमें आपको धैर्य रखने की जरुरत होती है |
Blog सुरु करके पैसे कमाना एक आसान य तेजी से होने वाला काम नहीं है | अगर आपको Blogging से पैसे कमाना है तो आपको कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 6 महीने देने होंगे तभी आप Blogging से पैसे कमा पाएँगे |
सफलता का रहस्य
दोस्तों मैं आपको Blogging में सफल होने का 3 मूल मंत्र या कह सकते हैं रहस्य बताता हूँ :-
1. मेहनत (Hard Work) 2.समर्पण (Dedication) 3. धैर्य (Patience)
क्या Blogging से पैसे कमाना संभव है ?
जी हाँ ! Blogging से पैसे कमाना संभव है लेकिन इसमें समय लगता है | यह धैर्य और मेहनत का काम है जिसे आपको पुरे Dedication के साथ करना होता है |
Blog से पैसा कमाने के लिए कितन समय लगता है ?
यह कहना मुस्किल है की आप Blog से कितने समय में पैसा कमा सकते है | यह सभी लोगो के लिए अलग-अलग होता है, कुछ लोग जल्दी पैसा कमा लेते है, जबकि अन्य लोगो को इसमें काफी समय लग जाता है |
कौन सा Blogging प्लेटफार्मस अच्छे है ?
Blogging के लिए कई प्लेटफार्मस है जैसे – Word Press, Blogger, Medium इत्यादि | आप अपने आवश्कता के अनुशार अपना प्लेटफार्म चुन सकते है |
Blogging से पैसे कमाने के लिए क्या योग्यता और कौशल आवश्यक हैं?
Blogging में पैसे सफल होने और पैसा कमाने के लिए आपको अच्छी लिखने की कला, भाषा का अच्छा ज्ञान और किसी विषय की अच्छी समझ होनी चाहिए | साथ ही SEO का ज्ञान और सोशल मीडिया से थोडा बहुत प्रचार करना भी आना चाहिए |