ऐप से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज का समय smartphone समय का हैं|आज के समय ने लगभग सभी लोगो के पास smartphone तो होता ही है, जिसने आज के समय में पैसे कमाने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है|
आप सिर्फ अपने mobile का इस्तेमाल करके घर बैठे ही बिना ज्यादा मेहनत के extra income generate कर सकते हैं|आज के समय में पैसे कमाने के लिए नए-नए तरीके हैं|आज के इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे app के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप mobile या laptop से आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप अपने mobile के सहारे apps से पैसे कमाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए ही है, इस लेख को पूरा जरुर पढ़े इसमें आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|
Introduction
दोस्तों जैसा की मैंने बताया की आज के ज़माना mobile का जमाना है|पहले के समय में पैसे कमाना उतना आसन नहीं था, जितना आज के समय में है|सिर्फ mobile phone का इस्तेमाल करके आप घर बैठे ही extra income generate कर सकते हैं, वो भी बिना किसी ज्यादा मेहनत के|
आज समय में ऐसा हो गया है जिसमे आप छोटी सी छोटी और बड़ी से बड़ी कामो जैसे shopping, किसी survey को complete करना इत्यादि जैसे कामो को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं|
आज हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन apps के बारे में बताएँगे जो आपको extra income बना के दे सकती है|आज हम आपको हर अलग-अलग category के लिए अलग-अलग बेहतरीन apps के बारे में बताएँगे|
इन apps को इस्तेमाल करके आप अपने financial condition को improve कर सकते हैं और साथ ही extra income कमा सकते हैं|
ऐप से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो app से पैसे कमाने के लिए इस digital दुनिया में पैसे कमाने के लिए काफी सारे apps मौजूद हैं, जिनका इस्तेमाल आप extra income कमाने के लिए कर सकते हैं|
आज हम आपको ऐसे अलग-अलग apps के बारे में बताएँगे वो भी अलग-अलग category में|तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन top apps की ओर|
Survey Aur Cashback Apps
1. Swagbucks :
Swagbucks एक online rewarding platform है जो users को अलग-अलग तरह के काम को पूरा करके points कमाने का मौका देता है| इस app में मिलने वाले points को ही Swagbucks बोला जाता है|यह एक free to use platform है जिसे आप अपने mobile या laptop में आसानी से download करके इस्तेमाल कर सकते हैं|
इस app में आपको survey पूरा करने, video देखने और shopping करने के बदले reward मिलते हैं|आपको हर अलग काम को पूरा करने के लिए अलग-अलग तरह के reward मिलते हैं|Swagbucks से जीते हुए points को आप gift card, PayPal cash या किसी अन्य platform में redeem कर सकते हैं|
2. Google Opinion Rewards :
यह भी एक online rewarding platform है जिसमे task complete करने के बदले आपको reward मिलता है|आप इस app का भी इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
इसमें आपको short surveys को complete करने के बदले reward मिलता है, जिसे आप PayPal या किसी अन्य platform में redeem कर सकते हैं|
3. Rekuten (Ebates) :
यह भी एक rewarding platform है जिसमे आपको online shopping करने पर और retailers में participate करने पे आपको cashback मिलता है|
Freelancing Aur Gig Economy Apps
1. Upwork :
यह freelancers के लिए one of the best platform है जहाँ आप अलग-अलग category में अलग-अलग काम करने के मिल जाता है|
आप इसमें अपना profile create करके अपने लिए clients search कर सकते हैं और अपने काम को शुरू कर सकते हैं|
इस app में आपको content writing, graphic designing और digital marketing जैसे काम करने के लिए मिल जाते हैं, जिन्हें आप पूरा करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
2. Fiverr :
यह भी freelancing से related एक platform है जहां आपको content writing और digital marketing जैसे काम को करने को मिल जाते हैं, जिसके बदले आपको अच्छे पैसे मिलते हैं|
इस app में काम करने के लिए आपको थोडा खर्च करना पड़ता है, लगभग $5 उसके बाद आप अलग-अलग में आसानी से काम कर सकते हैं|
3. TaskRabbit :
इसमें आपको कई local task मिल जाते हैं करने के लिए जिसके बदले आपको pay किया जाता है|आप इस app में पैसे कमाने के अनेको opportunities मिल जाते हैं, जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Micro-job Aur Task-Based Apps
1.Amazon Mechanical Turk :
यह एक ऐसा platform जो आपको छोटे-छोटे कामो को पूरा करने के लिए, data entry और research के लिए points मिलते हैं| आप जीते हुए points PayPal या किसी भी अन्य platform में जाकर redeem कर सकते हैं|
आपको इसमें काम शुरू करने के लिए Amazon Mechanical Turk में जाकर sign in करके task को complete करना होता है, इससे भी आप extra income कमा सकते हैं|
2. Field Agent :
यह भी एक बहुत अच्छा app है extra पैसे कमाने के लिए, इसमें आप mystery shopping, audits और survey को पूरा करके पैसे कमा सकते हैं|
इससे आप अच्छी खासी earning कर सकते हैं|इसमें आपको बस छोटे-छोटे काम को पूरा करना होता है जिसके बदले आपको points मिलते हैं, जिसे आप आसानी से redeem कर सकते हैं|
3. Gigwalk :
इसमें भी आप छोटे-छोटे कामो को पूरा कर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|local gigs, products verification और store audits जैसे कामो को पूरा करना होता है|
यह भी एक अच्छा माध्यम है apps की मदद से पैसे कमाने के लिए, जिससे आप extra income कमा सकते हैं|
Investment Aur Trading Apps
1. Robinhood :
यह एक popular app है जो commission free stock trading की सुविधा देता है| इस app का मुख्य उदेश्य सभी लोगो के लिए trading को easy and affordable बनाना है|
इसमें काम करने का तरीका उतना मुस्किल नहीं होता है| आपको बस trading के बारे में थोडा बहुत knowledge होना चाहिए, जिससे की आप इस app से पैसे कमा सके|
इसके कुछ key features भी होते हैं जैसे- Commission Free Trading, User Friendly Interface, Real Time Market Data, Fractional Shares, Cash Management, Cryptocurrency Trading इत्यादि|
2. Acorns :
यह भी बहुत ही अच्छा app है अपने पैसे को invest करने के लिए| इस app के जरिये आप छोटे-छोटे investment कर सकते हैं, और साथ ही round-up purchases कर सकते हैं|
इस app में काम करने के लिए आपको सबसे पहले आपको अपना account setup करना होता है|अपना account setup करने के बाद आपको काफी सारे investment plan मिल जायेंगे|
आप अपने interest और eligibility के अनुशार अपना investing plan को चुन सकते हैं|
3. Stash :
Stash एक बहुत ही अच्छा investing और financial management app है जो beginners के लिए investing को बहुत ही आसान बनाता है|
इस app को मुख्य रूप से लोगो के लिए financial literacy और investing को आसान करता है|इसमें आप आसानी से अपने पैसे को invest कर सकते हैं, चाहे आपके पास कितने भी पैसे हो|
Selling And Reselling Apps
1. eBay :
यह एक ऐसा platform है जहाँ आप अपने products को sell कर सकते हैं, चाहे वो handmade हो या purchase किया हुआ|आप अपने product को इस app में list करके बेच सकते हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
2. Poshmark :
यह भी एक online product selling वाला platform है जिसमे आप अपने product को बेच सकते हैं|इस app में ज्यादातर कपडे बेचे जाते हैं|
आप इस app में किसी भी प्रकार के कपडे को list करके बेच सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
3. Letgo/OfferUp :
यह एक अच्छा लेकिन local selling store है जहाँ आपको second hand सामान को बेचने का मौका मिल जाता है| आप इसमें किसी भी प्रकार के secondhand products को इसमें sell कर सकते हैं|
इस app में आप आसानी से अपने कमाए हुए पैसे को निकाल सकते हैं, और अपने रोजमर्रा की ज़िन्दगी में इस्तेमाल कर सकते हैं|
Education Apps
1. Chegg Tuors :
अगर आप किसी specific field में अच्छी खासी knowledge रखते हैं या फिर किसी भी subject में माहिर है तो आप इस app का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आपको बस अपने specific subject का tutorial बनाकर तैयार करना होता है और इस app में account बनाकर अपने बनाये गए tutorial को उसे update करना होता है|
2. Udemy :
यह भी एक बहुत ही popular platform है जहाँ आप अपना course और tutorial को sell करके पैसे कमा सकते हैं|यह बहुत ही अच्छा platform है अपने online teaching के काम को शुरू करने के लिए क्यूंकि आपको इस app में बस एक बार अपना course को create करना होता है|
उसके बाद आप उस को अनेको बार बेच सकते हैं| आपको इसमें बस एक बार मेहनत करना पड़ता है, उसके बाद आप चाहे इसे कितनी बार भी बेचे|
यह भी पढ़े :- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज का युग smartphone का ज़माना है, जहाँ आप अपने smartphone की मदद से घर बैठे ही extra पैसे कमा सकते हैं|
आज एक digital युग में ऐसे कई apps उपलब्ध हैं जिनका इस्तेमाल आप पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|आज के समय में तो mobile से पैसे कमाना आम बात हो गया है|
Survey Aur Cashback Apps, Freelancing Aur Gig Economy Apps, Investment Aur Trading Apps, Selling And Reselling Apps और Education Apps जैसे अनेको apps मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल आप अपने दिन चर्या में extra पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
आप पैसे कमाने के लिए आज के technology का इस्तेमाल कर सकते हैं, क्यूंकि आपको इसमें कोई ज्यादा effort भी नहीं लगाना पड़ता और अच्छे पैसे भी मिल जाते|
क्या Apps के माध्यम से पैसे कमाया जा सकता है ?
जी हाँ आप आज के इस digital युग में आसानी से apps का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, आज के समय में ऐसे कई लोग apps की सहायता सही अच्छे पैसे कमा रहे हैं|