Instagram से पैसे कैसे कमाए :- Instagram को 2010 में Kevin Systrom or Mike Krieger के द्वारा बनाया गया था | यह एप सुरुआत में एक तस्वीर शेयरिंग एप के रूप में जाना जाता था, फिर कुछ सालो के बाद इसे तस्वीर के साथ- साथ विडियो और कहानी बनाने के लिए इस्टेमाल किया जाने लगा | 2020 तक आते- आते इस एप में एक अरब से भी ज्यादा यूजर हो गए थे, और आज के समय में यह एक फेमस और पोपुलर एप है |
Instagram के लोकप्रिय होने का मुख्य कारण उसका किसी चीज को अच्छे से दिखाने की कला है | Instagram हमें पैसे कमाने का अनेक अवसर प्रदान करती है , जिसे – Affiliate marketing, Brand Promotion इत्यादि | आज के इस लेख मैं आपको बताएगे Instagram से पैसे कमाने के 10 आसान और बढ़िया तरीके, अगर आप जानना चाहते है की Instagram से पैसे कैसे कमाए तो इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा |
Note
मैं आपको बताना चाहूँगा की Instagram हमें अपने कंटेंट के कोई पैसे नई देता है | इस एप में अभी तक monetization रूल लागू नई हुआ है, लेकिन आगे चलकर सायद एसा हो सकता है |लेकिन फिर भी Instagram से अच्छे खासे पैसे कमाए जा सकते है|
Instagram से पैसे कमाने के तरीके
1.स्पोंसोर्शिप(Sponsorship)
Instagram से पैसे कमाने का सब्स्से अच्छा और आसान तरीका है Sponsorship, इसके माध्यम से आप आपने Instagram अकाउंट पर किसी कंपनी या ब्रांड का प्रमोशन करते है | जिसके बदले में वह कंपनी आपको डील के हिसाब से पैसे देता है , जिससे की आपकी कमाई होती है |
आपको sponsorship से कितने पैसे मिल सकते हैं ये कही न कही आपके Instagram account में कितने followers हैं इसपर फिर निर्भर करता है, आपके जितने ज्यादा followers होंगे आपको sponsorship के लिए उतने ही ज्यादा पैसे मिल सकते हैं|
अगर आपके Instagram अकाउंट में अच्छे खासे follower है और आपने अच्छी ऑडियंस बिल्ड करके रखी है , तो आपको एक Sponsorship के 50,000 से लेकर 60,000 तक मिल सकता है , यह निर्भर करत है आपके डील और ब्रांड के ऊपर | इसी तरह आप Instagram में ब्रांड का प्रमोशन करने का Sponsorship ले सकते है, और Instagram से अच्छे पैसे कमा सकते है |
2. एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing)
Instagram से अच्छे पैसे का एक जरिया Affiliate Marketing को भी मन जाता है | इसके के माध्यम से आप किसी कंपनी के ब्रांड या प्रोडक्ट को प्रमोट करते है | इसके लिए आप एफिलिएट लिंक का इस्तेमाल करते है |
अगर आप के पास थोड़े बहुत भी followers हैं जो daily आपके videos को देखना पसंद करते हैं तो आप Affiliate Marketing से अच्छा खासा पैसा बना सकते हैं| उसके लिए आपको सबसे पहले किसी भी अच्छे Affiliate Program में जुड़ना होगा जहां से आपको unique affiliate link मिलता है|
मिले हुए affiliate link को आप अपने Instagram reels के comment box में pin करके रख सकते हैं और भी viewer आपके दिए गए affiliate link से कुछ भी purchase करेगा आपको उसके price में से कुछ हिस्सा commission के तौर मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|
ध्यान रहे की आप जिस भी चीज का affiliate link डाल रहें हैं वो आपके content से मिलता झूलता हो, ये नहीं की आपको कुछ भी उठा के डाल देना है, अगर आपका दिया हुए product आपके content से मिलता झूलता होगा तो viewers उसे खरीदने में interested होंगे और आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सकेंगे|
3.सेल योर प्रोडक्ट (Sell Your Product)
अगर आप आपना खुद का कोई प्रोडक्ट बनाते है तो उसे आप अपने कंटेंट के माध्यम से प्रोमोट करके बेच सकते है | यह भी Instagram से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका है |
यह बहुत ही सारल तरीका है आपको बस अपने product को list करके promote करना होता है| किसी भी viewers को अगर आपका product पसंद आया तो उसे order कर सकता है| इस काम को करने के लिए आपक पास एक supplier भी होना चाहिए जो आपके product को ship करें|
आप चाहे तो आप किसी दुसरे व्यक्ति का product भी list करके बेच सकते हैं अगर आपको लाभ हो रहा है तो जैसे की product के मालिक को भी लाभ मिल रहा हो और आपको ही उसमे से लाभ मिल रहा हो|
4. इन्स्ताग्राम स्टोरीज पर एड्स चलाकर (Instagram Stories Par Ads Chalakar)
अगर आपके Instagram अकाउंट में अच्छे खासे followers है और आपने अच्छी ऑडियंस बिल्ड कर ली है , तो आप Instagram Stories Par Ads Chalakar भी काफी अच्छे पैसे कमा सकते हो |
इसके लिए आपको किसी कंपनी से एड्स के दिल के लिए बात करनी होगी जिससे की आपको एड्स चलाने के लिए एक माध्यम मिल जाए , और आप अच्छे पैसे कमा पाए |
5.प्रोडक्ट रिव्यु (Product Review)
आप किसी कंपनी या ब्रांड से मिलकर उसके प्रोडक्ट के रिव्यु करने का डील कर सकते है , जिसके लिए वो आपको चार्ज देगा, और आप अच्छे पैसे कमा सकते हो |आज के समय में यह काम बहुत ही आसान है और पैसे कमाने के लिए भी अच्छा है|
आप इस काम को करके affiliate marketing के जरिये भी पैसे कमा सकते हैं जिससे आप double पैसे कमा सकते हैं| आप जिस भी product का review करें उसका affiliate link को comment box में pin करदे| इस तरह आप product review करके किसी company से भी पैसे कमाते हैं और साथ ही affiliate marketing से भी|
6. डिजिटल मार्केटिंग सर्विस (Digital Marketing Service)
दोस्तों आज का समय तो digital marketing का ही है, आज के समय में ज्यादातर लोग digital marketing ही करना चाहते हैं, सभी को इस भी field में आने की चाह रहती हैं लेकिन कितने सारे लोगो के पास ज्यादा idea नहीं रहता की कैसे इस काम को शुरू किया जाये और एक successful इंसान बना जाये|
अगर आप डिजिटल मार्केटिंग के फिल्ड में अच्छी खासी ज्ञान(Knowledge) रखते है तो आप और आप उसमे में एक्सपर्ट है तो आप अपनी सर्विस को प्रमोट करके क्लाइंट(client) को attract कर सकते है, जिससे की आपकी कमाई ज्यादा से ज्यादा हो सके | इस तरह आप अपना स्किल का भी उसे करके Instagram से अच्छे पैसे कमा सकते है |
7.ब्रांड प्रमोशन (Brand Promotion)
यह भी कुछ हद तक sponsorship जैसा ही होता है जिसमे आप किसी brand को promote करते हैं जिसके बदले उस brand का मालिक आपको पैसे देता है| इसमें आपको जिस भी brand को promote करने के लिए पैसे मिले होते हैं उसके बारे में कुछ अच्छी-अच्छी जानकरी देना होता है|
जिससे लोगो को उसके बारे में अच्छे से पता चल सके और वह थोडा popular हो सके|
8.इन्स्ताग्राम स्टोरी टेम्पलेट (Instagram Story Template)
आप Instagram Story Template बनाकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते है | आप टेम्पलेट को आपने कांटेक्ट के माध्यम से प्रमोट करेक बेच सकते है | ये टेम्पलेट किसी भी niche के ऊपर हो सकती है जैसे – Quizzes, Quotes या फिर किसी और इंटरेस्टिंग niche पे जो आपको अच्छा लगता हो |
आपको टेम्पलेट जीतन अच्छा होगा उतना ही अच्छा बिकेगा और उतनी ही अच्छी कमाई भी होगी, इसलिए कोशिश करे की टेम्पलेट जीतना हो सके अच्छा बनाने का कोशिश करें| अगर आपको अच्छे से template बनाना नहीं आता और आप beginner हैं तो आप कैनवा application का इस्तेमाल कर सकते हैं यह एक बहुत ही अच्छा platform है beginners के लिए इसमें आपको pre-made templates भी मिल जाते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप और भी अच्छे templates बना सकते हैं|
9.इन्स्ताग्राम मैगजीन्स (Instagram Magazines)
आप Instagram मैगजीन्स बनाकर भी पैसे कमा सकते है | आप अपने अनुशार आपके पशंदिदा niche को फोकस करते हुए मैगजीन्स तैयार कर सकते हो, जिनमे आपके आप इंटरव्यू (Interview), आर्टिकल (Article) जैसे कंटेंट मैगजीन्स में लिखकर डाल सकते हो | इस तरह आप मैगज़ीन Subscription से अच्छे पैसे कमा सकते है | यह भी अच्छा तरीका है Instagram से पैसे कमाने का इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करना पड़ता है|
अगर आपके पास समय नहीं बचता है तो आप इसके बन्दे भी higher कर सकते हैं जो इस काम को time to time complete करके दे सके|
10.इन्स्ताग्राम म्यूजिक प्रमोशन (Instagram Music promotion)
अगर आपको म्यूजिक के फील्ड में इंटरेस्ट रखते है तो आप अपने Instagram अकाउंट में म्यूजिक का प्रमोशन सेविचे दे सकते है| आप किसी आर्टिस्ट(Artist), या बैंड(Band) के लिए उनकी म्यूजिक को प्रमोट करके उनसे मन चाहा पैसा चार्ज कर सकते है, आपने अनुशार | इस तरह आप म्यूजिक प्रमोट करके भी Instagram से अच्छे पैसे कमा सकते है |
1. क्या Instagram से पैसे कमाए जा सकते है ?
जी हाँ ! बिकुल Instagram से पैसा कमाया जा सकता है | यह इन्फ़्लुएन्केर्स(influencers), कंटेंट क्रिएटर(Content Creator) और बिजनेसमैन(Businessman) जैसे लोगो के लिए यह एक पावरफुल प्लेटफोर्म हैं |
2. क्या मैं Instagram से पैसे कमा सकता हूँ अगर मेरा पास ज्यादा followers नहीं हैं ?
हाँ अगर आपके पास ज्यादा followers नहीं है फिर भी आप Instagram से पैसे कमा सकते है, यह निर्भर करता है आपके content पे अगर आपका कंटेंट(content) uniqe है तो चाहे आपके पास followers कम हो ज्यादा उससे फरक नहीं पड़ता | अगर आपका कंटेंट(content) engaging है तो आप स्पोंसोर्शिप(Sponsorship) या फिर एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) से आसानी से अच्छे पैसे कमा सकते हैं |
3. 2024 में Instagram से पैसे कमाने के कौन-कौन से तरीके हैं ?
2024 में Instagram से पैसे कमाने के अनेक तरीके है, जैसे – स्पोंसोर्शिप(Sponsorship), एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing), प्रोडक्ट रिव्यु करके (Product Review), IGTV के माध्यम से, इन्स्ताग्राम स्टोरीज पर एड्स चलाकर (Instagram Stories Par Ads Chalakar) इत्यादि तरीको से आप Instagram से पैसे कमा सकते हैं |