Snapchat से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस digital युग में social media न सिर्फ आपस में संपर्क करने या entertainment का साधन नहीं रह गया है, बल्कि यह पैसा कमाने के लिए भी एक मजबूत बन गया है|
इनमे से ही एक प्रमुख platform है Snapchat, यह अपने user friendly interface और unique content जैसे features के लिए जाना जाता है|
लेकिन क्या आप जानते हैं की आप इस platform का इस्तेमाल करके पैसे भी कमाए जा सकते हैं|आज के इस लेख में हम इसी बारे में बात करेंगे की कैसे आप Snapchat का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Snapchat क्या है ?
यह platform अपने अलग-अलग features के लिए जाना जाता है| इस platform पर disappearing massages, AR filters, lenses और stories जैसे unique features मौजूद हैं, जो इसे बाकि अन्य social media platform से अलग बनता हैं|
Snapchat न सिर्फ अपने AR lenses, Filters और entertainment के लिए जाना जाता है बल्कि यह brand और influencer के लिए भी एक बहुत अच्छे opportunities देता है, अपने product, brands और services को promote करने का|
क्यों Snapchat एक अच्छी कमाई का जरिया है ?
Snapchat एक बहुत ही अच्छा कमाई का जरिया है क्योंकी इस platform में content के viral होने के chances बहुत ज्यादा होते हैं|
इस platform के ज्यदातर users Young और Tech से जुड़े लोग होते हैं| जो किसी brand के लिए एक target audience धुंडने के लिए बहुत ही अच्छा है|
यह platform आपको अनेको रस्ते देते हैं पैसे कमाने के जिसको आज हम विस्तार से जानने का प्रयाश करेंगे, जिनसे आप अपने खर्च को चलाने के लिए असरदार साबित हो सकता है|
Snapchat से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो Snapchat से पैसे कमाने के बहुत से तरीके मौजूद हैं जिनका इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको Snapchat से पैसे कमाने के top 3 best तरीको के बारे में बताएँगे जिनसे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
तो बिना किसी देरी के चलते हैं उन top 3 best तरीको की तरफ –
1. Influencer Marketing
Influencer Marketing एक बहुत ही अच्छा और trendsetting तरीका है Snapchat से पैसे कमाने के लिए| इसमें आप अपने follower के बीच अपन influence का इस्तेमाल है और किसी brand के साथ partnership बनाते हैं|
Snapchat की मदद से influencer अपने audience के साथ real और genuine connection बना के रखते हैं| जो किसी भी brand के लिए बहुत अच्छा और valuable होता है|
इस तरह एक influencer अपने audience के साथ हमेशा engage रहता है, जिससे वे किसी brand या product को naturally promote करते हैं|
Follower Base बनायें :
एक Influencer Marketer बनाने के लिए आपके पास अच्छे खासे fan following होना बहुत ही जरुरी है, बिना इसके Influencer Marketing का काम नहीं कर सकते हैं|
एक strong follower base बानने के लिए सबसे पहला कदम है एक consistently high quality content बना कर post करना|
आपका content ही यह तय करता है की आप कितना follower बसे को कितना बड़ा कर सकते हैं|इसलिए आपने जिस भी niche का चयन किया है उससे related अच्छे-अच्छे content consistently बनाते रहे|
इससे आपके followers को आपर trust build होता है, और वे आपको फोल्लोए करते हैं और आपका follower base भी बढ़ने लगता है|
Brand Collaboration के लिए क्या करें ?
दोस्तों एक Brand Collaboration पाने के लिए आपको कुछ चीजो का ध्यान रखना होता है|आइये हम आपको कुछ points में आपको इनके बारे में बताते हैं|
- Attractive Aur Professional Profile :- किसी भी brand को प्रभावित करने के लिए आपको अपने profile को अच्छा और attractive बना कर रखना चाहिए|
- Direct Pitching :- आप किसी भी brand को direct approach करने का प्रयाश करें|
- Influencer Marketing Platforms :- आप इस काम को करने के लिए AspiresIQ, Upfluence, FrameBit जैसे अच्छे platform का इस्तेमाल कर सकते हैं|
- Collaboration Formats :- Sponsored posts, product placement, giveaway, takeover जैसे collaboration कर सकते हैं|
इन सभी तरीको को इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे snapchat से पैसे कमा सकते हैं|
2. Snapchat Spotlight
Snapchat Spotlight Snapchat का ही एक feature है, जहां shorts और viral video को promote करता है, बिलकुल TikTok और Instagram reels की तरह|
इस platform में users entertaining और engaging content बनाकर अच्छे खासे audience तक पहुच सकते हैं|
यह एक ऐसा platform का algorithm ऐसा होता है जो users generated content को showcase करता है जिससे उस video या short का viral होने के chances बढ़ जाते हैं|
Content Creation :
- Engaging Content :- informative, engaging और entertaining content बनाने का प्रयाश करें जो लोगो को पसंद आये और engage करके रखे|
- Trend Follow करें :- आप ऐसे content बनाये जो अभी के समय में trend में चल रहे हो, ताकि उसके viral होने के chances बढ़ जाए और आप जल्दी से जल्दी पैसे कम सके|
- Creative Tools :- Snapchat में मौजूद AR filters, lenses, music और text का अच्छे से इस्तेमाल करें ताकि अपने content को और भी बढिया बना सके|
- Consistent Posting :- Regularly consistency के साथ अच्छे और engaging content post करते हैं, ताकि आपके videos algorithm में ज्यादा visible हो सके|
Monetization :
- Spotlight Challenges :- Spotlight regular basis पर challenges organize करता रहता है, जिसमे जितने वाले को rewards मिलते हैं|
- Spotlight Reward Program :- Snapchat ने Spotlight Reward Program शुरू किया है जिसके through creators को उनके अच्छे popular content के लिए cash payment दिया जाता है|
- Viral Content :- अगर आपके content viral होते हैं तो आपके followers अपने आप बढ़ने लगते हैं, जो आगे चलकर influence marketing और brand collaboration के लिए बहुत काम आता है|
- Promotion :- आप product को service को promote करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
इस तरह Snapchat Spotlight के इस्तेमाल से viral content बनाकर आप अलग-अलग तरीको का इस्तेमाल करके पैसे कमा सटके हैं|
3. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा काम है जिससे आप किसी दुसरे company या brand के product या service को promote करते हैं, इसके हर sale में आपको commission मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|Snapchat App पर आप अपने content ओ और stories में affiliate link को add करके promote कर सकते हैं| साथ ही आप affiliate link को अपने bio में भी add करके रख सकते हैं|
जब भी कोई user आपके दिए हुए affiliate link से उस particular product या service को purchase या sign up करता है तो आपपको उसके बदले commission मिलता है| affiliate marketing से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी अच्छे affiliate program में जुड़ जाना है, जहाँ से आपको एक unique link मिलता है| जिसे आप अपने content में डाल सकते हैं| हर sale में आपको उसमे से कुछ percent commission के तौर पर मिल जाता है|
यह भी पढ़े :- Internet से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों के समय में पैसा लोगो की जरुरत बन गई है बिना पैसे के जिन्दगी चलाना मुस्किल है| इसलिए लोग यह चाहते ही हैं की वे किसी न किसी तरह पैसे कमा सके|आज के इस digital युग में सभी को पैसा कमाने का मौका दिया भी है| आज के समय में ऐसे कितने सारे platform है जिनकी मदद से आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
उन्ही में से एक platform है Snapchat जिसका इस्तेमाल से आप घर बैठे ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|इस app से पैसे कमाने के बहुत से तरीके है, जिनका इस्तेमाल से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|आज के इस लेख में हमने आपको Snapchat से पैसे कमाने के 3 अच्छे और unique तरीको के बारे में बताया है| जिसका इस्तेमाल कर
के आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|