Students पढाई करते-करते पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों क्या आपने कभी अपने student life में सोचा है की आप अपनी पढाई करने के साथ-साथ पैसे कमा कर अपने छोटे मोटे खर्चो को खुद ही उठा सकते हैं, वो भी बिना अपनी पढाई पर कोई असर डाले, मतलब आपको पढाई के लिए कोई compromise नहीं करना पड़ता|
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे student life में पढाई करते-करते आप कैसे पैसे कमा सकते हैं वो भी बिना अपने पढाई को compromise किये|
अज के इस आधुनिक युग में कई ऐसे बेहतरीन तरीके हैं जिनसे आप पढाई करते-करते भी पैसे कमा सकते हैं| यह आपको पढाई और financial independence दोनों ही प्रदान करता है|
Introduction
Guys आज के समय में बहुत से students को पढने के साथ-साथ अपने खर्चो के लिए पैसे कमाने की जरुरत पड़ती है|
यह जरुरत लोगो को कई कारणों की वजह से हो सकती है जैसे- अपने खुद के खर्च के लिए, पढाई की fees देने के लिए या फिर अपने परिवार को financially मदद करने के लिए|
आज के समय में students पैसे तो कमाना चाहते हैं लेकिन वे साथ ही अपनी पढाई को भी ध्यान में रखते हैं जिसके कारण वे सब कुछ ऐसे कामो की तलाश करते हैं जो flexible हो और पढाई को भी नुकशान न करे|
दोस्तों आज एक इस लेख का मुख्य उदेश्य है students को कुछ unique और आसान तरीके बताना जिससे वे अपनी पढाई के साथ-साथ पैसे भी कमा सके|
आज के इस लेख में हम आपको top 5 best तरीको के बारे में बताएँगे जिसमे आप अपने skill और knowledge का इस्तेमाल करके, बिना अपने पढाई को नुकशान करे पैसे कमा कर अपने financial condition को अच्छा कर सकते हैं|
इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढियेगा आपको बहुत ही अच्छी जानकारी मिलने वाली है|तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन 5 तरीको की ओर –
1. Online Course Creation
Online Course का मतलब होता हैं आपने knowledge और skill का इस्तेमाल कर के उसे structure या course के रूप में बदलना|
आप इसे ऐसे students या learner को provide कर सकते हैं जो internet के माध्यम से online पढाई करना चाहते हैं|
यह course education हो सकते हैं या skill based भी हो सकते हैं या फिर आप किसी specific topic पर भी अपना course बनाकर बेच सकते हैं|
अगर आप एक student हैं तो यह काम आपके लिए बहुत ही अच्छा हो सकता है क्योंकि इस काम में आप अपने skill और knowledge को भी boost करते हैं, और साथ ही साथ पैसे भी कमा सकते हैं|
Online Course बेचने के लिए Platforms :
1. Udemy :- यह एक बहुत ही popular platform है जहां आप अपना course students को बेच सकते हैं|इसमें आप सभी प्रकार के courses को बेच सकते हैं|
2. Skillshare :- यह भी एक popular platform हैं जिसमे आप अपने course को बेच सकते हैं| इस platform में subscription based model होता है| अगर कोई भी आपके course को enroll करता है तो आपको payment मिलता है|
3. Coursera :- यह भी एक अच्छा और popular platform है जो professional और academic courses के लिए famous है, लेकिन यहा approval का process थोडा hard और strict होता है|
Content कैसे बनाये ?
1. Subject Expertise :- आप जिस भी subject में पढाई करते हैं आप उसका course बना सकते हैं या फिर आप जिस भी field में expert हैं आप उससे भी related course बना सकते हैं|
2. Multimedia :- अपने course को तैयार करने के लिए Videos, PDFs, Quizzes or Assignment का इस्तेमाल करे ताकि आपका course interesting और engaging लगे|
3. Quality :- आप अपने content को जितना हो सके simple और easy to understand रखे, और high quality video बनाये|
Time Management :
Guys student life में अपने टाइम को manage करना बहुत ही ज्यादा जरुरी होता है खास करके तब जब आप पढाई के साथ कुछ external काम करके कुछ पैसे कमा रहे हो|
चलिए मैं आपको कुछ टिप्स देता हूँ जो आपको अपने टाइम को थोडा बहुत अच्छे से manage करने में मदद कर करेगी-
1. Planning :- आप पहले से ही plan कर के रखे की आप कब और कितने समय के लिए अपने course को बनाने के लिए समय देने वाले हैं, और उसी के अनुशार अपने समय को ध्यान में रखते हुए अपने course creation का काम करे|
2. Scheduling :- अपने पढने के समय को ध्यान में रखे और उसी के हिसाब से अपने course को बनाने के लिए समय निकले जिससे आप अपने पढाई भी कर पाए और साथ ही course बनाकर कुछ पैसे भी कमा सके|
3. Batch Production :- आप कोशिश करे जब आप course बना रहें तो एक ही समय में multiple video बना ले इससे आपका काफी time बचेगा|
4. Consistency :- regular interval में काम करते रहें ताकि आप अपने field में grow हो सके वो भी बिना अपने पढाई को कोई नुकशान किये|
इस तरह आप online course create करके अपने पढाई के साथ पैसे भी कमा सकते हैं, और अपने knowledge को दुसरो तक पहुंचा सकते हैं|
2. Virtual Assistant Service
Virtual Assistant का काम एक ऐसा काम है जिसमे आप किसी businessman या लोगो की दूर से ही अपने घर में रहकर मदद कर सकते हैं|
यह काम बहुत ही flexible होता है क्योंकि इस काम को आप अपने समय के हिसां से कर सकते हैं|एक Virtual Assistant बनाने के लिए आपके पास एक बस एक computer या mobile और internet connection होना चाहिए|
Virtual Assistant का काम students के लिए बहुत ही अच्छा होता है| इसमें आप अपने पढाई और काम दोनों को आसानी से balance कर सकते हैं|
Virtual Assistant के Service :
1. Email Management :- आप इस service में clients के email को manage और respond कर सकते हैं इसके साथ आप organize भी कर सकते हैं|
2. Scheduling And Calendar Management :- इस काम में आप अपने client के सभी Appointments और meeting को schedule कर सकते हैं, और साथ ही साथ उनके calendar को maintain कर के भी रख सकते हो|
3. Data Entry :- आप बहुत से अलग-अलग data entry के काम कर सकते हैं जैसे की spreadsheet fill करना databases को update करना इत्यादि|
4. Social Media Management :- आप clients के social media account को handle कर सकते हैं, उनके लिए post create कर सकते हैं और साथ ही उनके account का engagement भी बढ़ा सकते हैं|
5. Customer Support :- आप customers के queries को handle कर सकते हैं और उनके phone call, chat और email को भी handle कर सकते हैं|
6. Content Creation :- आप client के लिए Blogs, Articles, Newsletters or Social Media Post जैसे content लिख सकते हैं|
Platforms To Provide Virtual Assistant Service :
1. Belay :- यह बहुत ही अच्छा और popular platform है virtual assistant के लिए जिसमे आप अलग-अलग तरह के service offer कर सकते हैं|
2. Time Etc :- यह भी virtual assistant के लिए एक अच्छा platform है| इस online platform में आपको छोटे business के लिए virtual assistant provide करता है|
3. Fancy Hand :- इस platform में आप छोटे और short time service कर सकते हैं|
4. Upwork And Fiverr :- यह मुख्य रूप से एक freelance platform है लेकिन आप इसमें आप अपने virtual assistant के service को भी list कर सकते हैं और client ढूंड सकते हैं|
5. Zirtual :- यह एक बहुत ही अच्छा platform हैं जहां आप एक full time virtual assistant बन सकते हैं|इसमें आप अपनी सारी service को list कर सकते हैं जिससे आपको client मिलने में आसानी होगी|
Time Management :
1. Prioritize Tasks :- अपने virtual assistant और पढाई के काम को इस तरह list करे की आपके पढाई को कोई नुकशान भी न हो और आपका virtual assistant का काम भी हो जाये|
2. Create a Schedule :- अपना daily और weekly schedule बनाकर रखे और उसमे अपने virtual assistant के काम और पढाई के लिए अलग से time निकल कर रखे|
3.Batch Tasks :- एक जैसे कामो को एक समय में ख़तम करने का प्रयाश करे ताकि इससे आपका time बचे और आप अपने पढाई के लिए भी अच्छा खासा समय निकाल सके|
इन सभी तरीको का इस्तेमाल करके आप virtual assistant का बहुत ही आसानी से अपनी student life में कर सकते हैं, और पढाई के साथ कुछ पैसे भी कमा सकते हैं|
3. App And Website Testing
App And Website Testing का मतलब होता है नए-नए apps और websites को इस्तेमाल करके बताना की वह काम कैसे कर रहा है|आपको इसमें users के experience को भी test करके एक report देना होता है|
इस process में आपको यह भी बताना होता है की उसमे क्या issue है और कैसे उसको और भी ज्यादा improve किया जा सकता है|
यह घर से ही बड़े आराम से किया जा सकता है और इसमें आपको कोई ज्यादा समय भी नहीं देना पड़ता है जो एक student के लिए बहुत ही बढ़िया काम होता है|
Platforms To Provide App And Website Testing Service :
1. UserTesting :- यह एक बहुत ही अच्छा और popular platform है जो users को नए-नए apps ओए websites को test करने का मौका देता है, और feedback के बदले users को payment करता है|
2. Testbirds :- यह भी एक अच्छा platform है जिसमे आपको अलग-अलग device पर apps और website test करके feedback देने के पैसे pay करता है|
3. TryMyUI :- यह platform आपको website को test करने और अपना feedback share करने के बदले pay करता है|
4. UserFeel :- यह आपको website को test करके audio feedback देकर पैसे कमाने का मौका मिलता है|
5. UTest :- यह एक ऐसा platform है जहां आपको अनेक प्रकार के testing project मिल जाते हैं आप इसमें भी अपने service का list दे सकते हैं|
Tasks (काम) :
1. Functional Testing :- आपको check करना होता है की website और apps सही से काम कर रही हिया की नहीं|
2. Usability Testing :- users के interest और experience को check करना देखना की वे कितने वह app और website कितना user friendly है|
3. Bug Reporting :- apps या website में जो भी issue मिलते हैं उसे report करना|
4. Survey And Feedback :- आपको अपने experience के बारे में के detail survey और feedback देना होता है|
ये सारे में होते हैं इस platform में| सभी पहुत ही अच्छे और आसान काम होतें हैं जिसे आप बड़े ही आसानी से complete कर सकते हैं वो कम से कम समय में|
4. Language Translation Service
Language Translation Service का काम एक ऐसा काम है जिसमे आपको एक भाषा को दूसरी भाषा में बदलना होता है, अगर आपको multiple language की अच्छी knowledge है तो आप यह काम आसानी से कर सकते हैं|
आप इस काम को घर से ही कर सकते हो|इसमें आप documents, articles, subtitle जैसे चीजो के language को translate कर सकते हैं|
यह काम flexible भी होता है इसे आप अपमे समय के हिसाब से कर सकते हैं|जो एक student के लिए ideal काम होता है, ओ करना भी पसंद करता है|
Platforms To Provide Language Translation Service :
1. Gengo :- यह एक बहुत ही अच्छा और popular platform है जहां आप एक अच्छा freelance translator बन सकते हैं|यहाँ आप अनेक प्रकार के content को translate कर सकते हैं|
2. ProZ :- यह एक तरह का professional network है translator के लिए आपको यहाँ translator project मिल सकता है|
3. TranslatorsCafe :- यहाँ आप अपना Translation Service offer करके client ढूंड सकते हैं|
Contents :
1. Documents :- आप इसमें कई प्रकार के documents को translate कर सकते हैं जैसे- Legal, medical, technical इत्यादि|
2. Articles :- आप Newspaper, blogs, research paper और articles को translate कर सकते हो|
3. Subtitles :- Movies, TV Show, YouTube इत्यादि के subtitles को translate कर सकते हैं|
4. Website :- आप किसी website के content को भी translate कर सकते हैं|
5. Books :- आप Fiction और non fiction books को भी translate कर सकते हैं|
Time Management :
अपने समय को अच्छे से manage करने के लिए आप अपना एक daily और weekly schedule बनाकर रखे|आप अपने समय को सही से इस्तेमाल करने के लिए अपने task को छोटे-छोटे भागो में बाँट ले|
अपने पढाई और काम दोनों के समय को अच्छे से decide कर ले की मुझे ये काम इस समय करना है मतलब करना है और उसे follow करने का प्रयाश करे|
कभी-कभी काम की वजह से थकावट होने लगती है इसलिए regular interval में break जरुर ले|
5. Data Analysis And Entry
Data Analysis मतलब होता है raw data को जाच परख कर (Examine करना) उससे useful information को अलग करना|जो यह काम करते हैं उन्हें Data Analysts कहा जाता है|
Data Analysts patterns, trends और relationship को identify करते हैं जो decision making में मदद करता है|
यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं साथ ही यह बहुत ही flexible काम होता है जिसे आप अपने समय अनुशार कर सकते है जो एक एक student के लिए बहुत ही अच्छा होता है|
Skill Required :
1. Excel :- आपको Data Analysis का काम करने के लिए Excel का use करना आना चाहिए|यह Data organization, analysis or visualization के लिए एक essential Tool है|
2. SQL :- databases को data से अलग करने के लिए यह skill भी बहुत जरुरी है|
3. Statistical Analysis :- आपको basic statistical methods का knowledge होना चाहिए|
4. Attention To Detail :- आपको data में छोटी सी छोटी detail को notice करने की कला आणि चाहिए|
5. Critical Thinking :- data के pattern और trends को सझने की skill भी आपके पास होनी चाहिए|
Platforms To Provide Data Analysis :
Upwork, Freelancer, Fiverr Kaggle, Toptal और भी जितने freelancing platforms हैं आप उन सभी में इस काम के लिए अपना list दे सकते हैं जिससे की आपको clients मिल सके|
यह भी पढ़े :- Pinterest से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
आज के समय में पढाई के साथ-साथ पैसे कमाने के कई सारे तरीके हैं जैसे – Online Course Creation, virtual assistant services, app and website testing, language translation, data analysis इत्यादि|
आप इन सब कामो को करके न सिर्फ financially independent होंगे बल्कि आप अपने skill और knowledge को develop कर सकते हैं|
student life में कुछ काम करते समय सबसे important बात यह होती है की आप time को कैसे अच्छे से manage करते हैं जिससे की आपके पढाई का भी कोई loss न हो और आप financially independent भी हो सके|
ध्यान रहे की हमने आपको जितने भी तरीके बताये हैं आपको उन सभी तरीको को एक साथ try नहीं करना है आप अपने interest के हिसाब से किसी एक specific field का चुनाव करे और उसमे अपनी पकड मजबूत करे|
अगर आप capable हैं तो आप multiple कामो को भी कर सकते हैं लेकिन आपको suggest करूँगा की आप पहले किसी एक specific काम को अच्छे से ध्यान देकर करे और अपने सपनो को पूरा करें|
क्या पढाई करते-करते पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ बिलकुल आप Online Course Creation, virtual assistant services, app and website testing, language translation, data analysis जैसे काम करके पढाई करते-करते भी पैसे कमा सकते हैं|
क्या मुझे Online Course Creation के लिए मुझे Teaching Experience की ज़रूरत है ?
नहीं अगर आप किसी specific field में अच्छी खासी knowledge रखते हैं तो आप उसका इस्तेमाल करके अपना course बना सकते हैं इसके लिए आपको किसी Teaching Experience की ज़रूरत नहीं पड़ती है|
क्या मैं एक से ज्यादा तरिके एक साथ use कर सकता हूँ ?
हां ! अगर आप आपके पास skill है और आप अपने time को manage कर सकते हैं तो आप पढाई करते समय पैसे कमाने के लिए एक से ज्यादा तरिके एक साथ use कर सकते हैं|