Pinterest से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज एक digital युग में जीवन व्यतीत कर रहे हैं, जहां हमें जीवन को अच्छे से व्यतीत करने के लिए आपको पैसो की जरुरत होती है|
आज के समय में पैसे कमाना उतना मुस्किल नहीं रह गया है, क्योकि आज के समय में कई ऐसे apps हैं जिनसे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक app के बारे में बताएँगे जिसका इस्तेमाल करके आप घर से ही अपने mobile यस laptop की मदद से पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
Guys आज के इस लेख में हम Pinterest app के बारे में आपको सबकुछ बताएँगे की आप कैसे इसका use कर के अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Pinterest क्या है ?
Pinterest एक ऐसा online platform जहां आप users images और video के जरिये नए-नए चीजो के बारे में search करते हैं| यह platform recipes, fashion, home decor, travel इत्यादि जैसे category के लिए famous हैं|अक्सर लोग इस app का इस्तेमाल अपने personal use के लिए करते हैं वही एक businessman इसका इस्तेमाल अपने product और service को grow करने के लिए करता है|यह एक rapidly grow होने वाला platform है जिसमे हर महीने millions of active users इस app को visit करते हैं|
Pinterest का business potential भी काफी high रहता है क्योंकि इसमें हम महीने millions of users आते है जो products और services ढूँढ़ते रहते हैं| Pinterest ने monetization policy भी active है जिसके माध्यम से आप आपने account को monetize करके multiple revenue generate कर सकते हैं|यह एक बहुत ही अच्छा earning platform हो सकता है अगर आप इसमें consistency के साथ work करे तो क्योंकि इसमें users की कमी नहीं है, आपको बस एक बार अपना audience build करने की देरी रहती है|
Pinterest से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों ज्यादातर लोगो को पता होता है की Pinterest से पैसे कमाए जा सकते हैं, लेकिन कैसे ये बहुत ही कम लोगो को पता होता है|
आज के इस लेख में हम आपको Pinterest से पैसे कमाने के top 5 best तरीको के बारे में बताएँगे इस लिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|तो चलिए चलते हैं-
1. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक ऐसा marketing online platform है जिसमे आप किसी दुसरे company और brand के product को promote करके के बेचते हैं|जब भी कोई आपके दिए हुए unique Affiliate Link से उस product को खरीदते हैं तो आपको commission मिलता है, जिससे आपकी कमाई होती है|इस तरह आप बिना अपना कोई product बनाये दुसरे की products का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
Pinterest में Affiliate Marketing शुरू करने के Steps :
1. Affiliate Program Join करें :- आपको Affiliate Marketing शुरू करने के लिए सबसे से पहले Affiliate Program में Join होना पड़ता है|
आप किसी भी Affiliate Program में join हो सकते हैं|Amazon और Flipkart दो popular Affiliate Program company हैं जिनसे आप जुड़ सकते हैं|
जुड़ने के बाद आपको वहां से unique Affiliate Link मिलना शुरू हो जायेगा जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हो पैसे कमाने के लिए|
2. Pinterest Account बनाए :- Pinterest में अपना एक business account बनाये या आपका पहले से ही account है तो आप उसे business account में बदल ले|
Business Account का फायदा यह होता है की आप इसमें आपको analytics और दुसरे additional features मिलते हैं|
3. Board बनाये :- आप अलग-अलग category के लिए अलग-अलग board बना सकते हैं जैसे- fashion, home decor, fitness इत्यादि|
आप अपने board को अच्छी तरह से design करे और साथ ही उसमे नाम और description clear रखे|
4. Pins बनाये :- आप अच्छा और attractive image और video बनाये जिसमे आप अपना Affiliate Link डाल सके|
आप आने सभी pins में Affiliate Link को add कर सकते हैं और ध्यान दे की उसमे call-to-action(CAT) जरुर से हो|
5. SEO Optimize करें :- आपने images और videos में अच्छे से SEO का इस्तेमाल करे ताकि आपके pins रैंक हो सके और visibility भी बढे|
6. Regular Pin करे :- आप consistently अपने account में images और videos डालते रहे और हमेशा अपने account में active रहने का प्रयाश करे|
Tips To Success :
1. High Quality Content :- आप हमेशा प्रयाश करे की आपका image और video high quality का हो, और साथ ही valuable और informative हो ताकि लोग उसे पसंद करे|
2. Engaging Description :- आप अपने image और video में ऐसा Description add जो आपके image से मिलता जुलता हो, और लोगो को click करने पर मजबूर कर दे|
3. Variety Of Contents :- आप अलग-अलग प्राकर के pins को test करे और देखे की कौन सा category अच्छा perform कर रहा है|
4. Monitor Your Performance :- आप हर रोज अपने Affiliate Link के performance को check करे और Pinterest analytics और Affiliate Program के analytics का इस्तेमाल करके result को ध्यान दे|
5. Build a Follower :- आप अपने account में अच्छे खासे fan following बढाने का प्रयाश करे, ताकि ज्यादा से ज्यादा Affiliate Link का इस्तेमाल हो और आप ज्यादा पैसे कमा सके|
2. Sponsored Pins
Sponsored Pins इस्तेमाल ज्यादातर business के द्वारा अपने product और service को promote करने के लिए किया जाता है|ये सारे pins normal pins तक की तरह ही दिखाई देता है, लेकिन इसे एक specific audience तक पहुचाने के लिए किया जाता है|Sponsored Pins को आप specific keywords, interest और location के हिसाब से अपने audience को target कर सकते हैं|
How To Get Sponsored :
1. Build a Strong Profile :- अच्छा और high quality कंटेंट डालने के लिए अपने profile को strong बनाकर अपने niche में authority बनाये और followers gain करे|
2. Identify Potential Sponsors :- आपके niche के हिसाब से अपने brand और service को पहचाने जो आपके niche से relevant हो|
3. Pitch To Brands :- आप अपने bio में अपना email या mobile number दे सकते हैं जिससे को company आपसे sponsorship के लिए contact कर सके|
4. Join Influencer Networks :- आप Influencer marketing जैसे- AspirelQ, Influence.com और IZEA इत्यादि platforms में join हो सकते हैं जहां आपको brands और influencer sponsorship के लिए higher करते हैं|
Creating Effective Sponsored Content :
1. Understand The Brand :- अपने sponsoring brand को समझे और उसके हिसाब से आप अपना content तैयार करे, कोशिश करे की आपका content आपक sponsored brand से relevant हो|
2. High Quality Visuals :- आपने कंटेंट को high quality रूप से तैयार करे ताकि लोग लोग उससे attract हो सके|
3. Compelling Description :- अपने Description को अच्छे से engaging और informative लिखें और साथ ही आप उसमें call-to-action जरुर add करे जैसे- “Shop Now”, “Learn More” इत्यादी|
4. Use Relevant Keywords :- आपने pins के लिए ऐसे keywords चुने जो आपके content से relevant हो और searchable हो ताकि वह ज्यादा से ज्यादा लोगो तक पहुँच सके|
5. Track Your Performance :- आप Pinterest analytics और brand provided tracking tool का इस्तेमाल करके अपने sponsored pins को monitor करे|
3. Selling Your Own Products
Pinterest में अपना shop बनाकर आप अपने खुद का सामान भी बेच सकते हैं|आजकल यह बहुत आम बात हो गई है, क्योंकि आज के समय में कितने सारे लोग हैं जो इस app में की मदद से अपना खुद का product भी sell कर रहे हैं|
यह अच्छा भी होता है क्योंकि इसके जरिये आप global audience तक पहुच सकते हैं, और अपने को ज्यादा अच्छे से sell करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|आइये मैं आपको Pinterest में shop setup करने का तरीका बताता हूँ-
1. Business Account बनाये :- Pinterest में एक business account बनाये या अगर आपके पास पहले से ही account मौजूद है तो आप उसे business account में convert करे|
इसका फायदा यह होता है इससे आपको analytics को भी देख सकेंगे|
2. Claim Your Website :- आपके website को Pinterest के साथ add करे इससे आपको ज्यादा insight मिलता है|
3. Rich Pins Enable करें:- अपने products में rich pins को enable करें इससे फायदा यह होता है की यह product के बारे में Additional information दिखाता है जैसे price, detail, availability इत्यादि|
4. Shop Tab Setup करें :- अपने profile के bio में “Shop” tab को add करे जिससे visitors आसानी से आपके product को देख और खरीद सके|
Product को Promote करने के तरीके :
1. High Quality Contents :- professional और high quality image और video का इस्तेमाल करे जिससे आप अपने product को अच्छे से show कर सके|
2. Compelling Description :- अपने product का अच्छा से detail भरे और साथ ही एक clear और engaging Description लिखे जो लोगो को प्रभावित करे|
3. Use Rich Pins :- आप अपने images और videos में Rich Pins का इस्तेमाल करे ताकि additional information जैसे- detail, price इत्यादि भी दिखाई दे सके|.
4. Create Theme Boards :- अपने सभी category के लिए अलग-अगल boards बनाये ताकि लोगो को समझ ने में आसानी हो की वे क्या खरीदना चाहते हैं|
5. Promote Through Ads :- अपने product को Ads के through promote करे आप इसके लिए Video और Carousel जैसे Ads का इस्तेमाल कर सकते हैं|
6. Engage With Your Audience :- रोज नए-नए और informative content डाले और अपने Audience के साथ Engage रहे, इससे आप अपना fan following भी बढ़ा सकते हैं|
4. Offering Service
आप अपने pins में अपने company या brand के service को offer कर सकते हैं| इससे आप आपके service को promote कर सकते हैं|आइये हम आपको बताते हैं की आप कैसे अपने service को Pinterest में कैसे offer कर सकते हैं-
1. Pinterest Account Management :- आप Pinterest को manage करने के लिए service offer कर सकते हैं जैसे daily planning, board creation or performance ko monitor करने जैसे काम शामिल हो सकते हैं|
2. Content Creation :- आप high quality Pinterest और board बनाने के लिए graphic design का service provide कर सकते हैं|
3. Pinterest SEO :- pins और post में अच्छे से SEO का इस्तेमाल करे ताकि आपके pins search result में जा सके|
4. Analytics And Reporting :- Pinterest के analytics को track करने और performance को monitor करने के लिए भी आप service provide कर सकते हैं|
5. Pinterest Consulting :- अगर आप Pinterest की अच्छी खासी knowledge रखते हो तो आप इससे consulting service offer कर सकते हो, जिसमे आप advice देना, content planning, branding और growth strategies जैसे काम कर सकते हैं|
How To Promote Your Service:
1. Create a Professional Profile :- Pinterest में अपना एक business account बनाये और उसे professionally setup करे, जिसमे आप अपने service और expertise को अच्छे से दिखाए|
2. Showcase Your Work :- आपने काम को अच्छे से showcase करे जिसमे आप अपने past project और successful campaigns के examples दे सकते हैं|
3. Use Relevant Keywords :- अपने profile में relevant keywords का इस्तेमाल करे ताकि आप आसानी से search result में आ सके|
4. Engage With Your Audience :- regular interval में pins और board बनाकर अपने Audience के साथ engage रहे|उनके comment का reply जरुर करे, उनके सवालों का जवाब देकर अपने expertise और knowledge को showcase करें|
5. Leverage Other Social Media :- आप अपने Pinterest profile को promote करने के लिए Instagram, Facebook और अपने बाकी के social media platform में share कर सकते हैं|
6. Offer Free Resources :- आप free guide और tutorial provide कर सकते हैं जो आपके expertise को show करेगा|इन सभी तरीको को अगर आप अच्छे से इस्तेमाल करते हैं तो आप service offer कर सकते हैं और अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- Digital Marketing से पैसे कैसे कमाए
5. Pinterest Ads
Pinterest Ads एक visual advertisement होता हैं जिसका इस्तेमाल businessman और marketer अपने product और service को promote करते हैं|
Ads वाले pins में कोई ज्यादा difference नहीं होती है यह normal pins की तरह ही होता है, लेकिन इसकी मदद से आप अपने product और service को specific Audience तक पहुंचा सकते हैं|
Types Of Pinterest Ads :
1. Promoted Pins :- यह pins हमेशा की pins की तरह ही होते हैं जो paid promotion के जरिये ज्यादा users तक पहुँचते हैं|
2. Promoted Video Pins :- यह pins promoted pins की तरह ही होते हैं जिसे paid promotion के द्वारा दिखाए जाते हैं, लेकिन इसे video के रूप में दिखाए जाते हैं|
3. Promoted Carousels :- यह ऐसा ads होते हैं जिसमे multiple photos होते जिसे users swipe करके देख सकते हैं, जो product को appealing तरीके से showcase करता है|
4. Promoted App Pins :- इस ads के through users directly Pinterest application से ही apps download या Install कर सकते हैं|
5. Shopping Ads :- यह एक product pins होते हैं जिसके through users directly product page पर चले जाते हैं जहां से वे आसानी से सामान को खरीद सकते हैं|
6. Story Pins :- आप अपने Pinterest account में story भी लगा सकते हैं, ये stories multi-page story के format में होते हैं|आप इसमें image, video और text का इस्तेमाल करके engaging content डाल सकते हैं|
इन सभी तरीको से आप ads चलाकर Pinterest Ads से पैसे कमा सकते हैं|यह बहुत ही अच्छा तरीका है Pinterest से पैसे कमाने का आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं|
Conclusion
Pinterest एक बहुत ही अच्छा platform है जहां business और market को grow करने के बहुत से opportunities मिलते हैं|इस app की बढती popularity और uniqueness ki वजह से आप इसके सहारे अपने product और service को promote कर सकते हैं|आप Pinterest में Affiliate Marketing, Sponsored Pins, Selling Your Own Products, Offering Service और Pinterest Ads जैसे unique तरीको का इस्तेमाल करके आप इससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह एक बहुत ही अच्छा tool बन गया है जो न सिर्फ आपके product की visibility बढाने में बल्कि आपके business goals को achieve करने में भी मदद करता है|अगर आप ज्यादा किसी भरी भरकम काम के पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Pinterest के इस्तेमाल से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, और अपने सपनो को पूरा कर सकते हैं|
Pinterest पर पैसे कैसे कमाए जा सकते हैं ?
Affiliate Marketing, Sponsored Pins, Selling Your Own Products, Offering Service और Pinterest Ads जैसे तरीको का इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Pinterest Services में क्या Offer किया जा सकता है ?
Pinterest Services में Pinterest account management, content creation, Pinterest SEO, analytics and reporting और consulting जैसे service offer किया जा सकता है|