Email Marketing से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों हम सब तो जानते ही हैं की अभी का समय पूरी तरह से digital हो गया है, आज के समय में ज्यादातर कामो को online ही किया जाने लगा है, और आप इस online की दुनिया में ऐसा काम ढूंड रहें हैं जिससे आप पैसे कमा सके, तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|
आज के इस लेख में हम बताएँगे ईमेल मार्केटिंग के बारे में जिससे आप घर बैठे ही online काम करके महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं| यह एक बहुत अच्छा तरीका है घर बैठे पैसे कमाने का| अभी के समय में ऐसे अनेको लोग हैं जो ईमेल मार्केटिंग से अच्छे पैसे कमा रहें हैं| आप भी उनकी तरह ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं आपको बस इस लेख को पूरा पढना है|
आज के इस लेख हम आपको ईमेल मार्केटिंग से जुडी सारी बाते बताएँगे जैसे की ईमेल मार्केटिंग क्या होता है, इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं इत्यादि| तो चलिए शुरू करते हैं|
ईमेल मार्केटिंग क्या हैं ?
जब आप ईमेल आईडी के द्वारा किसी product, service या किसी वास्तु की जानकरी को दुसरे लोगो तक पहुचाते या सीधे शब्दों में कहाँ जाये तो किसी चीज की marketing करते हैं उसे ईमेल मार्केटिंग कहते हैं|
इसका मुख्य मकसद होता अपने customers को नए-नए offers, product discount या service के बारे में बताना, ताकि वे आपके product को ख़रीदे या फिर इस्तेमाल करें| यह बहुत ही आसान तरीका है जिससे आप उन लोगो तक पहुच सकते हैं जो आपके product या business में interested हैं, और आप इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं|
ईमेल मार्केटिंग का काम अच्छा तो होता है लेकिन आपको इस काम को शुरू करने के लिए पहले पैसे लगाने पड़ते हैं, चिंता न करें और आप इसे बहुत कम पैसो से भी start कर सकते हैं और अगर आपके पास निवेश करने के लिए ज्यादा पैसे हैं और भी अच्छी बात है|
आपको इसमें पैसे invest करने से नहीं डरना चाहिए आप जितना इस काम में पैसे लगायेंगे आपको उससे कई गुना ज्यादा लाभ होता है, इसलिए इस काम को शुरू करने के लिए आप बिना डरे इसमें निवेश कर सकते हैं| लेकिन अगर आप निवेश करने से पहले इस काम को एक बार सिख ले तो और भी अच्छा होगा|
क्योकि इस काम में आपको अपने product को promote करने के लिए बार-बार लोगो को ईमेल भेजना होता है और यह जरुरी भी नहीं है की आपने जिनको भी ईमेल भेजा है वे सभी ही आपके product को ख़रीदे| आप किसी को भी ईमेल के माध्यम से अपने product को खरीदने के लिए मजबूर नहीं कर सकते हैं| इसलिए मैं आपको suggest करूँगा की आप इस काम को पहले एक बार जरुर से सिख ले फिर इस काम को शुरू करें ताकि आपको कोई भी नुकशान न हो|
Email Marketing कैसे शुरू करें ?
ईमेल मार्केटिंग की शुरुवात करना बहुत ही आसान होता है| आप इसको शुरू करने के लिए 2 तरीको का इस्तेमाल कर सकते हैं| चलिए उन 2 तरीको को एक-एक करके जानते हैं|
1. खुद ही लोगो को ईमेल भेजकर
आप खुद ही ईमेल भेजकर जिन लोगो को आपने product में interest है उन्हें ईमेल के माध्यम से product की जानकारी share कर सकते हैं| इसका एक अच्छा फायदा यह होता है की इसमें आपके conversion rate अच्छा मिल जाता है, क्योंकि आप उन्हें लोगो को ईमेल भेजते भेजते हैं जो आपके product या service में interested हैं| आप इस तरीके का इस्तेमाल करके भी ईमेल मार्केटिंग का काम कर सकते हैं|
2. Software का इस्तेमाल करके ईमेल भेजकर
आप ईमेल मार्केटिंग करने के लिए software का इस्तेमाल भी कर सकते हैं| यह अच्छा और आसान तरीका होता है क्योंकि आपको उसमे काफी सारे अच्छे-अच्छे tools मिल जाते हैं जो इस काम को बहुत आसान बना देता है|
आपको इसमें ऑटो सेट अप का भी option मिल जाता है जिसकी मदद से आप एक समय में काफी सारे emails एक साथ ही भेज सकते हैं| सरल भाषा में कहा जाये तो आप एक समय में काफी सारे लोगो के पास marketing कर सकते हैं|
अगर आपके पास sufficient Emails नहीं हैं तो आप email list भी खरीद सकते हैं| mails खरीदने के बाद एक अच्छे – service provider चयन करें जिसके जरिये आप ईमेल मार्केटिंग के लिए Campaign चला सकते हैं| इसके लिए आपको थोड़े पैसे भी देने पड़ सकते हैं लेकिन बाद में आपको इसका आपको अच्छा फायदा देखने को मिलेगा|
Service provide चुनने के बाद email template को select कर ले और फिर आप लोगो तक जो भी massage पहुँचाना चाहते हैं उससे सम्बंधित text add करें और email list को submit कर दे| इस तरह से आप आसानी से ईमेल मार्केटिंग का काम शुरू कर सकते हैं|
आप दोनों ही तरह से ईमेल मार्केटिंग करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कम से कम 1000 से 1500 emails तो होनी ही चाहिए|
Email Marketing से पैसे कैसे कमाए
अभी के समय में ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिससे आप महीने के लाखो रुपये तक कमा सकते हैं| आज हम आपको ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने के 5 बेहतरीन तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| तो चलिए चलते हैं उन 5 बेहतरीन तरीको की ओर|
1. Affiliate Marketing से पैसे कमाए
ईमेल मार्केटिंग की मदद से Affiliate Marketing करके पैसे कमाना एक बहुत अच्छा तरीका हो सकता है, क्योंकिं ईमेल मार्केटिंग में आप एक साथ अनेको लोगो को email भेजते हैं जिससे आपको sales मिलने के chances भी बढ़ जाते हैं|
लेकिन इसके लिए आपको पास बहुत से emails होने चाहिए जिसे आप खरीद भी सकते हैं जैसे की मैंने पहले भी बताया, और email भेजते समय आप उनमे अपना affiliate डाल सकते हैं| हलाकि आपको इस काम को करने के लिए आपको affiliate program में जुड़ना होगा| आप Amazon या Flipkart जैसे popular affiliate program में जुड़ सकते हैं और वहां से affiliate link प्राप्त कर सकते हैं|
आप अपने affiliate link की मदद से जितने ज्यादा sales निकालेंगे आप उतने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं, इसलिए कोशिश करें की आप ज्यादा से ज्यादा sales निकल सके और Email Marketing से पैसे कमाने में सफल हो सके|
2. Online Classes या Ebook बेचकर पैसे कमाए
यह भी एक अच्छा तरीका है ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाने का| अगर आप किसी चीज में expert हैं या किसी चीज का की अच्छी knowledge रखते हैं तो आप उसका course या Ebook बनाकर ईमेल मार्केटिंग जरिये बेचकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
यह एक बहुत ही अच्छा तरीका है passive income generate करने का, आपको बस एक बार course या Ebook को बनाना होता है फिर आप जितनी बार चाहें उसे बेचकर पैसे कमा सकते हैं|
3. Product बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास खुद का product है या आप product बेचने का काम करते हैं तो आप ईमेल मार्केटिंग के जरिये अपने product को ज्यादा से ज्यादा बेच सकते हैं| जैसे की मैंने आपसे पहले भी कहाँ आपके पास इसके लिए ज्यादा से ज्यादा emails होने चाहिए|
ताकि जब आप email का campaign चलाये तो वह ज्यादा से ज्याद लोगो तक पहुचे और वे आपके product को ख़रीदे| आप कुछ special offer या discount भी दे सकते हैं जिससे लोग attract हो ज्यादा product बीके|
4. Sponsored Email से पैसे कमाए
Sponsored Email भी एक अच्छा तरीका है पैसे कमाने का, जब आपका Email list बड़ा हो जाएँ तो आप दूसरी companies के साथ partnership कर सकते हैं| ध्यान रहें की आप जिस भी company के साथ partnership कर रहें हैं उनका product आपके audience के अनुशार हो|
अगर आपके पास बहुत बड़ी संख्या में emails हैं तो आप खुद companies को Sponsored Email के लिए approach कर सकते हैं| Companies उनके product और services को अपने emails से promote करने के बदले पैसे देगी| आप Sponsored Email से ही महीने के लाखो रुपये आराम से कमा सकते हैं|
5. Email Marketing का Service देकर पैसे कमाए
आप ईमेल मार्केटिंग का service provide करा कर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, यह भी एक बहुत अच्छा तरीका इससे पैसे कमाने का| अगर आप ईमेल मार्केटिंग के field में अच्छी जानकारी रखते हैं तो आप लोगो को इसका service देकर पैसे कमा सकते हैं|
अभी के समय में देखा गया है की लोग ईमेल मार्केटिंग सिखने के लिए कितने भी पैसे देने के लिए तैयार होते हैं ऐसे में आप अपनी ईमेल मार्केटिंग के knowledge के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- WordPress का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों अभी के digital समय में ईमेल मार्केटिंग एक बहुत अच्छा तरीका है पैसे कमाने का जिससे आप महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं| आज के इस लेख में हमने आपको बताया की ईमेल मार्केटिंग क्या होता हैं, इसे कैसे शुरू कर सकते हैं और कैसे ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमाए जा सकते हैं|
आशा करते हैं आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको आज का यह लेख अच्छा लगा हो तो निचे comment करके जरुर बताये और इस लेख को अपने दोस्तों के पास भी जरुर share करें ताकि वे भी सी लेख का लाभ ले सके|
क्या ईमेल मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ अगर आप सही तरीके और जानकरी का इस्तेमाल करें तो आप ईमेल मार्केटिंग से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
ईमेल मार्केटिंग से कितने पैसे कमा सकते हैं ?
ईमेल मार्केटिंग से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके काम करने के तरीके पर निर्भर करता है अगर सही तरीके का इस्तेमाल करके consistency के साथ काम करें तो आप ईमेल मार्केटिंग से महीने के लाखो रुपये कमा सकते हैं|