WordPress का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों हम आज के digital युग में अपना समय व्यतीत कर रहे हैं, और अगर आप आज की इस digital युग में online पैसे कमाना चाहते हैं तो “WordPress” आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प बन सकता हैं|
WordPress के इस्तेमाल से आप काफी सारे business घर बैठे ही शुरू कर सकते हैं, चाहे वह blogging हो, product selling हो या फिर affiliate marketing आप यह सारे online काम WordPress से कर सकते हैं|
अगर आप WordPress से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता की WordPress का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए तो बिलकुल भी चिंता न करें आज का यह लेख आपके लिए है|
आज के इस लेख में हम आपको WordPress के बारे में सबकुछ बताने वाले हैं जैसे की WordPress क्या है, इससे पैसे कैसे कमा सकते हैं, और भी बहुत कुछ इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
WordPress क्या है ?
WordPress एक ऐसा platform है जिसके माध्यम से आप अपना खुद का website या blog बना सकते है| इसकी खास बात यह है की आपको इस platform के माध्यम से website या blog बनाने के लिए किसी भी प्रकार की coding की आवश्यकता नहीं पड़ती है|
यह दुनिया का सबसे famous platforms में से एक है, क्यों आपको इसमें free designs, free themes और काफी सारे features मिलते हैं जिससे आप अपनी website को काफी अच्छी तरह से customize कर सकते हैं|
इस platform का इस्तेमाल आप काफी तरह से कर सकते हैं जैसे की आप इसमें blog लिख सकते हो, online store चला सकते हो और अपने skills का इस्तेमाल करके आप और भी बहुत कुछ कर सकते हैं|
WordPress का इस्तेमाल कैसे करें ?
अगर आप WordPress इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके पास एक “Hosting Plan” और “Domain” होना चाहिए तभी आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते हैं|
आप किसी भी platforms जो (Hosting plan provide कराता हो) में जाकर Hosting खरीद सकते हैं लेकिन मैं आपको personally suggest करूँगा Hostinger, यह एक अच्छा platform है जो अच्छे दाम में hosting plan provide करता है| इसकी खास बात यह है की आपको इसमें hosting खरीदने से एक Domain free में मिलता है|
आप hosinter.in में जाकर अपने लिए hosting plan खरीद सकते हैं| यहाँ आपको कई सारे plans मिलते हैं जैसे की एक महीने के लिए या साल के लिए| अगर आप 1 साल के लिए hosting खरीदते हैं तो आपको Rs. 3000 तक में आसानी से मिल जाएगा|
Hosting खरीदने के बाद Domain वाले section में जाकर Get a free domain पर click करके अपने पसंद का domain आप claim कर सकते हैं|
अपने Hosting Account में WordPress Install कैसे करें ?
चलिए हम आपको step-by-step बताते हैं की कैसे आप अपने Hosting account में WordPress को install कर सकते हैं :-
1. सबसे पहले अपने Hosting Account में log इन करें|
2. उसके बाद website वाले section में जाकर add website पर click करें|
3. click करने के बाद आपके पास 3 option आएँगे आपको उसमे से WordPress को select करना है|
4. WordPress पर click करने के बाद आपको अपना Gmail दर्ज करना है और एक मजबूत password डालना है और निचे आपको next का button दिखाई देगा उसपर click करना है|
5. उसके बाद आपसे पूछा जाएगा की आप किस तरह का website बनाना चाहते हैं, आप जिस भी तरह का website बनाना चाहते हैं उसको select करके next कर देना है|
6. इसके बाद बाकि के steps तो आपको skip कर देना है 2 step को skip करने के बाद आपको Domain name पूछेगा आपके जिस भी domain को ख़रीदा है उसे select करें और next पर click करे|
7. आपका WordPress install होना शुरू हो जाएगा|
इस तरह से आप अपने Hosting Account में WordPress को बड़ी ही आसानी से install कर सकते हैं|
WordPress का इस्तेमाल करके पैसे कैसे कमाए
दोस्तों अभी के समय तो WordPress से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं वो भी बड़ी आसानी से|
चलिए हम आपको कुछ बेहतरीन तरीको के बारे में बताते हैं जिसका इस्तेमाल आप WordPress से पैसे कमाने के लिए कर सकते है|
1. WordPress के माध्यम से Blogging करके पैसे कमाए
WordPress के माध्यम से Blogging करके पैसा कामना एक बहुत ही अच्छा तरीका है| आज के समय में काफी लोग सिर्फ blogging करके ही अच्छे खासे पैसे कमा रहें हैं| blogging तो पैसे कमाने का अच्छा तरीका है ही लेकिन अगर आप WordPress के माध्यम से blogging करते हैं तो यह और भी बेहतरीन हो जाता है|
ऐसा इसलिए क्योंकि आपको इसमें themes, plugins, free SSL certificate जैसे और भी बहुत से features मिल जाते हैं तो एक website को customize करने में बहुत मददगार शाबित होता है|
जब आपको website में अच्छे खासे पोस्ट हो जाएँ तो उसे आप Google Adsense के साथ जोड़कर पैसे कमा सकते हैं|इस तरह आप WordPress का इस्तेमाल blogging करने के लिए कर सकते हैं और अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
2. Digital Product बेचकर WordPress से पैसे कमाए
Digital Product selling का business अभी बहुत ज्यादा चल रहा है और लोग इससे अच्छे पैसे भी कमा रहें हैं| digital product को बेचने के लिए एक website की जरुरत होती जिसके लिए आप WordPress का इस्तेमाल कर सकते हैं|इसके लिए आप WooCommerce, Elementor और Cartflow जैसे plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं|
इस काम को शुरू करने के लिए आपको digital product बनाना आना चाहिए| अगर आपको digital product बनाना नहीं आता तो Scallnight जैसे website में जाकर बना बुनाया product खरीदकर उसे अपने profit के अनुशार resell भी कर सकते हैं|
Scallnight जैसे website से digital product खरीदकर बेचने का सबसे अच्छा फायदा यह होता है की इसमें आपको बना बुनाया Landing Page भी मिल जाता है| इससे आपके Landing page बनाने का समय भी बच जाता है| आप इसकी मदद से आसानी से digital product selling का business शुरू कर सकते हैं और WordPress का अच्छा फायदा उठा सकते हैं|
3. E-commerce Store बनाकर WordPress से पैसे कमाए
आप E-commerce store setup करके भी पैसे कमा सकते हैं| यह भी एक अच्छा तरीका है WordPress के माध्यम से पैसे कमाने का| WordPress के माध्यम से ए e-commerce store बनाने में ज्यादा मेहनत नहीं लगती है|
WordPress में E-commerce store setup करने के लिए आप WooCommerce plugin का इस्तेमाल कर सकते हैं एक e-commerce store के लिए यह सबसे महत्पूर्ण plugin होता है| आप इस plugin की मदद से product add कर सकते हैं, Payment और shipping option चुन सकते हैं|
आसान भाषा में कहें तो आप इस एक plugin से आप पूरा e-commerce store को setup कर सकते हैं| store setup होने के बाद आप उसका promotion ads या social media के माध्यम से कर सकते हैं और अपने store से पैसे कमा सकते हैं|
4. Affiliate Marketing के जरिये पैसे कमाए
Affiliate marketing यह भी एक बहुत अच्छा तरीका है WordPress से पैसे कमाने का| आप अपने WordPress blog के जरिये दुसरो के product या service को promote करके बेच सकते हैं और commission के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|
आपको किसी भी affiliate program में जुड़ जाना है जहां से आपको product का link मिल जाएगा और आप उसे अपने blog में डाल सकते हैं| ध्यान रहें की आप जो भी product चुन रहें हैं वह आपके blog के niche अनुशार हो ताकि लोग उसे पसंद करें और ख़रीदे| इस तरह आप WordPress से पैसे कमाने के लिए affiliate marketing का भी इस्तेमाल कर सकते हैं|
5. Website Sell करके WordPress से पैसे कमाए
आप WordPress के माध्यम से website बनाकर उसे बेच कर भी पैसे कमा सकते हैं| website बनकर बेचना भी एक अच्छा काम है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप अपने website में adsense का approval लेने में कामयाब होते हैं तो आप अपने website को अच्छे दाम में बेच सकते हैं| आप एक adsense वाले website को 12,000 रुपये से लेकर 15,000 रुपये तक आराम से बेच सकते हैं|
Adsense website को बेचकर आप महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते हैं| आप अगर महीने में 10 website भी adsense से approve करा लेते हैं तो आप उसे ही बेचकर लाख रुपये आराम से कमा सकते हैं, इसलिए यह business बहुत ही अच्छा माना जाता है| आप WordPress का इस्तेमाल से यह काम शुरू करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- App बनाकर पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों WordPress एक बहुत ही अच्छा tool है पैसे कमाने के लिए आप इसके इस्तेमाल से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं| आज के इस लेख में हमने आपको WordPress के बारे में बताया की WordPress क्या होता है, कैसे इसको install करें और कैसे आप इसका इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
आशा करते हैं आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी share करें ताकि वे भी इस जानकारी का लाभ उठा सके|
क्या WordPress से पैसे कमा सकते हैं ?
जी हाँ आप WordPress से अच्छे पैसे कमा सकते हैं, अगर आप consistency के साथ काम करें तो आप इससे passive income भी generate कर सकते हैं|
WordPress के इस्तेमाल से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं ?
WordPress से आप कितने पैसे कमा सकते हैं यह आपके काम पर निर्भर करता है| लेकिन अगर आप इससे multiple काम शुरू करते हैं तो इससे महीने के लाखो रुपये भी कमा सकते हैं|