TeraBox App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको एक ऐसे application के बारे में बताएँगे जिसके इस्तेमाल से आप अच्छे खासे पैसे घर बैठे ही कमा सकते हैं, जी हाँ मैं बात कर रहा हूँ “TeraBox App” की जिसमे आप videos, courses और files जैसे चीजो को upload करके पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप भी TeraBox App के इस्तेमाल से पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको ये नहीं पता की TeraBox App से पैसे कैसे कमाए तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|
आज के इस लेख में हम आपको TeraBox App के बारे में सबकुछ बताएँगे जैसे यह क्या है, कैसे काम करता है, यह app सुरक्षित है की नहीं और आप कैसे इस app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं| इसलिए आज के इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
TeraBox App क्या है ?
TeraBox App एक तरह का cloud storage application है जिसमे users अपनी photo, files, videos, documents इत्यादि जैसे चीजो को online store करके रख सकते हैं| यह app users को बिलकुल free में 1 TB यानि की 1024 GB तक का storage प्रदान करता है|
इस app का सबसे अच्छा फायदा यह है की आप इसमें अपने किसी जरुरी files या videos को safe रख सकते हैं, और आप इस app को किसी भी device से आसानी से कभी भी और कही भी access कर सकते हैं| यह आप users को पैसे कमाने के भी कई सारे तरीके देता है जिसे हम आगे लेख में विस्तार से जानेंगे|
TeraBox App Download कैसे करें
TeraBox App को download करना बहुत ही आसान है :-
- सबसे पहले Google Play Store open करें|
- उसके बाद search बार में “TeraBox App” लिखकर search करें|
- search करने के बाद आपको सबसे पहले में ही TeraBox का application दिखाई देगा उसपर click करें|
- Install button पर click करके app को download कर ले|
इस तरह से आपके device में TeraBox App download हो जाएगा|
TeraBox App में Account कैसे बनाये
TeraBox में account बनाने के लिए आप निम्नलिखित steps का प्रयोग कर सकते हैं :-
- TeraBox App को open करें|
- app को open करने के बाद sign up या create account पर click करें|
- अपना account बनाने के लिए आपको 3 options मिलेंगे Google account से, Facebook account से और Email या phone number से आप इनमे से किसी को भी select करके अपना account बना सकते हैं|
- मैं आपको मोबाइल नंबर के माध्यम से बताता हूँ| सबसे पहले अपना mobile नंबर दर्ज करें, और साथ ही अपना password भी set कर ले|
- उसके बाद आपने जिस भी mobile number से अपना account बनाया है उसमे एक OPT जाएगा उसे verify कर ले|
इस तरह से आपका account बना चूका है और अब आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं| अगर आपने पहले ही TeraBox App में अपना account बना लिया है तो आप Log In पर click करके अपना Email या Phone Number और Password दर्ज करके log in हो सकते हैं और इस app का इस्तेमाल कर सकते हैं|
TeraBox App से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों यह बहुत अच्छा application है पैसे कमाने के लिए आपको इसमें कई सारे option देखने को मिल जाते हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| इस app में आपको 4 plan देखने को मिलते मिलते हैं जिससे आप पैसे कमा सकते है| चलिए पहले जानते हैं की कैसे आप उन plans को TeraBox में ढूंड सकते हैं|
- सबसे पहले TeraBox App open करें|
- App के लेफ्ट side में top कॉर्नर पर click करें|
- click करने के बाद आपको निचे webmaster का एक option दिखाई देगा उसपर click करें|
- click करने के बाद आपको वो 4 plans दिखाई देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं|
TeraBox App में कौन-कौन से Plans होते हैं ?
TeraBox में आपको कुल 4 plans देखने को मिलते हैं जो कुछ इस प्रकार हैं :-
- New Users Plan
- Video Plays Plan
- Earn From Ads
- Paid Content
चलिए इन 4 plans के बारे में एक-एक करके जानते हैं :-
New Users Plan :
इस plan के अनुशार आपको नए-नए users को join करवाना होता है, जिसमे आपको file की link को share करना होता है| जितने भी users आपके link की मदद से TeraBox App से जुड़ते हैं आपको उतने पैसे मिलते हैं| आपको हर जोइनिंग के लिए 0.5 dollars मिलता है| इस plan में आप जितने ज्यादा लोगो को जोड़ेंगे आप उतने ही ज्यादा पैसे कमा सकते हैं|
Video Plays Plan :
यह plan बहुत ही simple होता है| इस plan के अनुशार आपको किसी भी विडियो के link को लोगो के साथ share करना होता है और जब लोग आपके link से विडियो देखते हैं तो आपको इससे पैसे मिलते हैं| आपको हर 1k views पर 2.9 dollars मिलते हैं|
Earn From Ads :
इस plan के अनुशार आप जो भी link share करेंगे उसपर कितने ads दिखाए गए उसके अनुशार आपको पैसे मिलते हैं|
Paid Content Plan :
यह एक अच्छा होता है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं| इस plan के अनुशार आप लोगो जो paid content provide करा सकते हैं|
जैसे की आप important photos या videos डाल सकते हैं जिसके देखने के लिए आप पैसे चार्ज कर सकते हैं| जैसे की अगर कोई आपकी upload की गई विडियो को देखना चाहता है तो उसको पैसे pay करने होंगे उसके बाद ही वह उस विडियो को देख सकत है|
इस तरह से आप इस 4 plans का इस्तेमाल करके TeraBox App से अच्छे पैसे कमा सकते हैं| अगर आप अच्छे से consistency के साथ काम करें तो आप इस app से बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
क्या TeraBox App सुरक्षित है ?
जी हाँ TeraBox App एक सुरक्षित और trusted app है जहाँ आप अपने files और documents को safely store करके रख सकते हैं|
आपको अपने files को और ज्यादा safe रखने के लिए एक अच्छा सा strong password setup करें और साथ ही two फैक्टर वेरिफिकेशन को भी लगा कर रखे, ताकि आपके सिवाय कोई भी आपके store किये गए data को access न कर सके|
यह भी पढ़े :- Hipi App से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको TeraBox App के बारे में बताया की यह क्या है, इसे कैसे download कर सकते हैं, इस app में account कैसे बनाये, इस app के इस्तेमाल से पैसे कैसे कमाए और साथ ही हमने बताया की यह app सुरक्षित है की नहीं|
आशा करते हैं आज का यह लेख आपको पसंद आया होगा| अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के पास भी जरुर share करें ताकि वो भी इस लेख को पढ़कर TeraBox App से पैसे कमाने का लाभ ले सके|
क्या TeraBox App से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप TeraBox App से अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| आपको इस आप में 4 plan मिलते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप इस app से पैसे कमा सकते हैं|
TeraBox App Real है या Fake ?
TeraBox App एक real application है जहाँ आपको 1 GB का storage मिलता है जिसमे आप अपना documents, files, videos, photos इत्यादी जैसे चीजो को store करके रख सकते हैं|