Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों अगर आप एक mobile users हैं तो आपको Whatsapp के बारे में तो पता ही होगा, यह दुनिया का सबसे popular massaging app है| Whatsapp का craze दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है जिसको देखते हुए इसके Whatsapp में Whatsapp चैनल का feature 2023 में launch किया जिसे बहुत ही ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है|
अभी के समय में लाखो लोग Whatsapp में अपना चैनल बना चुके हैं और काफी लोग उससे पैसे भी कमा रहें हैं| अगर आप भी Whatsapp चैनल बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं लेकिन आपको यह नहीं पता की Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए तो बिलकुल भी चिंता न करें आज के यह लेख आपके लिए ही है| आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Whatsapp चैनल बनाकर अच्छे पैसे कमा सकते हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े|
Whatsapp चैनल कैसे बनाये ?
Guys Whatsapp चैनल बनाने का process बहुत ही सरल है चलिए आपको पता ही होगा की Whatsapp चैनल कैसे बनाते हैं लेकिन जिनको नहीं पता चलिए हम उनके लिए कुछ steps में इसे साझा कर देते हैं| आपको निचे दिए गए points के माध्यम से अपना खुद का Whatsapp चैनल बना सकते हैं|
- सबसे पहले Google Play Store में जाकर Whatsapp download कर ले|
- Whatsapp download करने के बाद अपने mobile number की सहायता से अपना account बना ले|
- अपना account बनाने के बाद आपको Update वाले section में जाना है वहां आपको + का आइकॉन दिखाई देता उसपर click करें|
- जैसे ही उस आइकॉन पर click करेंगे आपको “Create Channel” का option मिल जाएगा उसपर click करें|
- आपको अपने चैनल का अपने अनुशार एक अच्छा सा नाम और description दे देना है|
- नाम और description लिखने के बाद आपको create a चैनल पर click करें और आपका चैनल तैयार है|
Whatsapp चैनल से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं
दोस्तों एक Whatsapp चैनल से कितने पैसे कमाए जा सकते हैं यह निष्चित रूप से नहीं कहा जा सकता है| यह पूरी तरह से निर्भर करता है आपके चैनल के followers पर की आपके चैनल में कितने followers है और आप किस काम के जरिये पैसे कमा रहें हैं उसपर| अगर आपके चैनल में 5000 से ऊपर followers हैं तो महीने के आराम से 5000 रुपये से लेकर 10000 रुपये तक कमा सकते हैं|
जैसे-जैसे आपके चैनल में followers की संख्या बढती जाएगी आप अपने कमाई को भी बढ़ा सकते हैं|
Whatsapp Channel से पैसे कैसे कमाए
दोस्तों वैसे तो एक Whatsapp Channel से पैसे कमाने के बहुत से तरीके होते हैं जिसका इस्तेमाल करके आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते हैं, लेकिन आज के इस लेख में हम आपको Whatsapp Channel से पैसे पैसे कमाने में 6 बेहतरीन तरीको के बारे में बताएँगे जो आपको अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमाने में बहुत मदद करने वाला है|
तो चलिए बिना किसी देरी के चलते हैं उन 6 बेहतरीन तरीको की ओर जिसके माध्यम से आप Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं|
1. Whatsapp चैनल पर Paid Promotion करके पैसे कमाए
यह बहुत अच्छा तरीका है अपने चैनल के माध्यम से पैसे कमाने का आप किसी भी local business और brand के लिए promotion कर सकते हैं| अगर आपके चैनल में अच्छे खासे followers हैं तो companies और brands आपसे contact करती है उनके business और brand का promotion करने के लिए, अगर आपके पास अपने चैनल में followers की संख्या ज्यादा है ही तो आप खुद ही brands को paid promotion के लिए approach कर सकते हैं|
उसके बाद आप उनके ads या promotion massage को अपने Whatsapp चैनल के जरिये अपने audience तक पहुचाते हैं| जिसके लिए brand आपको payment करती है और आपकी कमाई होती है|
2. Affiliate Marketing के जरिये Whatsapp चैनल से पैसे कमाए
दोस्तों यह भी एक बहुत अच्छा तारिका है अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमाने का, affiliate marketing के जरिये आप अपने चैनल से अच्छे पैसे निकाल सकते हैं| इसमें आप किसी product या service का link अपने चैनल के माध्यम से अपने audience तक share करते हैं| जब भी कोई user आपके link से product को खरीदता है या service में sign up करता है तो आपको उसमे कुछ प्रतिशत आपको commission के रूप में मिलता है जिससे आपकी कमाई होती है|
इस काम को करने के लिए आपको किसी भी अच्छे affiliate program जैसे Amazon, Flipkart या किसी दुसरे अच्छे affiliate program वाले companies में जुड़ जाना है, जहाँ से आपको अपने product के लिए unique link मिलता है जिसे आप अपने चैनल में share करके पैसे कमा सकते हैं| इस तरह आप Affiliate Marketing के माध्यम से भी अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं|
3. अपना खुद का Product या Service बेचकर पैसे कमाए
अगर आपके पास अपना खुद का product है तो आप उसे अपने चैनल के माध्यम से सीधे अपने audience को बेच सकते हैं| अपने चैनल के माध्यम से आप किसी भी प्रकार का product बेच सकते है चाहे वह digital product हो या physical product आप उन्हें आसानी से अपने चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं|
आप Handmade products, online courses, digital services, consulting services इत्यादि जैसे चीजो को अपने चैनल के माध्यम से बेच सकते हैं और अपने Whatsapp चैनल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं|
4. Sponsored Post के माध्यम से अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमाए
यह भी अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमाने का एक और बेहतरीन तरीका है जिससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं| आप किसी भी brand या company के साथ collaboration कर सकते हैं, और उनके product या service को अपने चैनल के जरिये promote कर सकते हैं|
ध्यान रहें की आपका sponsored massage आपके चैनल और audience के interest के हिसाब से होना चाहिए, ताकि आपके ऑडियंस को वह पसंद आये और आप ज्यादा से ज्यादा कमाई कर सके| इस तरह आप sponsored पोस्ट के माध्यम से भी अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं|
5. Whatsapp चैनल पर जुड़ने के लिए शुल्क लेकर पैसे कमाए
अगर आप अपने चैनल में ऐसा content डालते हैं जिसके लिए audience आपको pay करने के लिए तैयार हो तो आप अपने Whatsapp चैनल में जुड़ने के लिए पैसे ले सकते हैं| लेकिन याद रहे की ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आपकेचैनल में कुछ खास हो जिसे देखने या पढने में लोगो को interest हो जैसे की आप online क्लास करा रहें हैं, course provide करा रहें है या और कोई महत्वपूर्ण चीजे जो लोगो को जरुरत हो|
अगर आपके चैनल में इस प्रकार की कोई भी चीज मिलती है तो आप अपने Whatsapp चैनल में जुड़ने के बदले पैसे चार्ज कर सकते हैं और अपने चैनल के माध्यम से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
6. App का Promotion करके Whatsapp चैनल से पैसे कमाए
दोस्तों आप अपने Whatsapp चैनल के माध्यम से apps का promotion करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं| यह भी अच्छा तरीका है अपने चैनल के माध्यम से पैसे कमाने का| अगर आप खुद ही apps बनाते हैं तो आप अपने apps को भी अपने चैनल के माध्यम से promote कर सकते हैं| आप दुसरो से भी contact कर सकते हैं जो अपने app का promotion करवाना चाहते हैं| आप उनके app को promote करके पैसे कमा सकते हैं|
इस तरह आप Apps का Promotion करके भी Whatsapp चैनल से पैसे कमा सकते हैं|
यह भी पढ़े :- टाइपिंग (Typing) करके पैसे कैसे कमाए
Conclusion
दोस्तों आज के इस लेख में हमने देखा की कैसे आप Whatsapp चैनल बना सकते हैं और उसके माध्यम से पैसे कमा सकते हैं| आज के इस लेख में हमने आपको अपने Whatsapp चैनल से पैसे कमाने के 6 बेहतरीन तरीको के बारे में बताया, आशा है आपको आज का यह लेख पसंद आया होगा|
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरुर share करें| चलिए मिलते है ऐसे ही किसी और interesting लेख के साथ|
क्या Whatsapp चैनल से पैसे कमाए जा सकते हैं ?
जी हाँ आप अपने Whatsapp चैनल से चैनल के माध्यम से पैसे कमा सकते हैं, आज के समय ऐसे कई लोग है जो Whatsapp चैनल से ही महीने के 20k से 30k तक आराम से कमा रहें हैं|
क्या हमें Whatsapp चैनल खुद ही Monetization के जरिये पैसे देता है ?
जी नहीं Whatsapp चैनल में Monetization के जरिये आपको कोई भी पैसा नहीं मिलता है, लेकिन कुछ ऐसे भी काम जिसके माध्यम से आप Whatsapp चैनल से अच्छे पैसे कमा सकते हैं|