Navi App से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों आज के समय में सभी को अपना जीवन अच्छे से व्यतीत करने के लिए पैसो को जरुर तो होती ही है| आज के इस digital युग में ऐसे कई सारे तरीके हैं, Mobile apps और websites का इस्तेमाल करके आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम आपको Navi app के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप रोजाना पैसे कमाकर अपने financial condition को बेहतर बना सकते है| दोस्तों Navi app के इस digital युग में आपके financial growth को अच्छा करने के लिए एक अच्छा और powerful tool बन गया है| जो आपके पैसो को अच्छे से manage करने में मदद करता है|
आज के इस लेख में हम आपको बताएँगे की कैसे आप Navi app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं, और साथ ही अपने financial goal को achieve कर सकते हैं, इसलिए इस लेख को पूरा जरुर पढ़े आपको इस लेख से बहुत अच्छी जानकारी मिलने वाली है तो चलिए शुरू करते हैं|
Introduction
Navi app एक ऐसा digital platform है जो आपके वित्तीय यानि financial needs को बहुत ही आसान बना देता है| आप इस app के ज़रिये सिर्फ कुछ ही clicks करके अपना खुद का personal loan ले सकते हैं, mutual funds में invest कर सकते हैं, और policies खेद सकते हैं|
इतना ही नहीं यह app आपको और भी अच्छे-अच्छे तरीके organize करके पैसे कमाने का मौका देता है| यह app आपको loan service, investment option, insurance policies इत्यादी जैसे कुछ कमाल के features प्रदान करता है|आज के इस लेख में हम देखने वाले हैं कैसे और किन-किन तरीको से आप Navi app का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं|
चलिए हम आपको सबसे पहले बताते हैं की कैसे आप Navi app का इस्तेमाल कर सकते हैं:
Navi App का इस्तेमाल कैसे करें ?
Navi app का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है, आपको बस अपना account को setup करना होता है और उसका KYC verification का process complete करना होता है उसके बाद इस app का इस्तेमाल अच्छे से कर सकते हैं|
Account Setup करें :
अगर आप Navi app का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले account को setup करना पड़ता है चलिए हम आपको कुछ steps जिससे आप अपना account को setup कर सकते हैं|
App Download करें :- सबसे से पहले Navi app को अपने Google play store से download कर ले|
Register कर लें :- App को download करने के बाद अपना mobile number enter करें और OTP के माध्यम से verify करें|
अपना Profile बनाये :- अपनी सभी personal details जैसे की नाम, email address, date of birth इत्यादि को enter करें|
KYC Verification करें :
अपना KYC Documents Upload करें :- आपको अपने account का KYC verification करने के लिए अपना identity और address proof के documents देने होते हैं जैसे की आपका आधार card, PAN card या फिर passport जिससे की आपका KYC verification complete हो सकें|
KYC features के complete होने के बाद आप इस app के सभी features का इस्तेमाल कर सकते हैं|
चलिए देखते हैं आप कैसे Navi app से पैसे कमा सकते हैं|
1. Navi Mutual Funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
Navi app के mutual funds में इन्वेस्ट करके पैसे कमाना एक आसान और सुरक्षित तरीका है| इसमें आपको पैसे कमाने के लिए थोडा समय लग सकता है, लेकिन आप इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
यह एक ऐसा platform है जिसमे आप 1 रुपये से लेकर लाखो रुपये तक का investment कर सकते हैं| मैं खुद भी इस platform में invest करता है| एक दिन मैंने इसमें 100 रुपये invest किया और अगल तीन अन्दर वह 120 रुपये हो गया जिसे मैं अपने अपने account में withdraw भी कर सकता था|
अगर आप इसे लम्बे समय तक करते हैं तो यह आपके लिए लाभ दायक हो सकता है, इससे महीने में 1000 तक कमा सकते हैं अगर आप छोटे-छोटे amount invest करते हैं तब और अगर आप थोड़े बड़े amount invest करते हैं तो आप महीने के 5000 से लेकर 6000 रुपये तक भी कमा सकते हैं ये निर्भर करता है आपके investment amount पे|
महीने में 1000 रुपये कोई बड़ी रकम तो नहीं है लेकिन घर बैठे बिना कोई मेहनत के आपको महीने के 1000 रुपये मिल रहें हैं तो ये कम भी नहीं है|
अगर आप Navi Mutual Funds में इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो app के home page investment का section होता है उसमे click करके आप अपना पैसा invest कर सकते हैं|
2. Refer & Earn से पैसे कमाए
Navi app से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है referral and earn है जिससे आप आसानी से पैसे कमा सकते हैं| इसमें आपको बस Navi app का referral link अपने दोस्तों और दुसरे लोगो को share करना होता है और भी कोई आपके भेजे गए link से इस app में sign up करते हैं आपको तुरंत ही 100 रुपये मिलता है जो आपके account में जमा हो जाता है|
इसका एक सबसे अच्छी बात यह है की इसमें referral link share करने का कोई भी limit नहीं होता है, आप जितना चाहे referral link को share करके पैसे कमा सकते हैं| यह बाकी सभी तरीको में सबसे आसान तरीका है इस app से पैसे कमाने का|
आप अपने home page के menu में referral & earn section वाले option में जाकर आपका unique referral link generate कर सकते हैं, और उसे दुसरे लोगो को share करके पैसे कमा सकते हैं |
3. Digital Gold में इन्वेस्ट करके पैसे कमाए
यह भी एक अच्छा तरीका है Navi app से पैसा कमाने का| गोल्ड में invest करना बहतु ही अच्छा option हो सकता है क्यों समय के साथ गोल्ड की कीमत पढ़ती ही जा रही है, और आगे चलकर और भी अधिक बढ़ सतकी है, इसलिए आप गोल्ड में invest कर सकते हैं|
अगर आप अपने पैसे गोल्ड में invest करना चाहते हैं तो आप Navi app के Digital Gold वाले section में जाकर अपने financial condition के अनुशार invest कर सकते हैं|
तो आप तरीको का इस्तेमाल करके Navi app से पैसे कमा सकते हैं वो भी घर बैठे बिना किसी ज्यादा मेहनत के|
यह भी पढ़े :- Dream 11 से पैसे कैसे कमाए
Conclusion
अगर घर बैठे आसानी से पैसे कमाना चाहते हैं तो Navi app आपके लिए एक अच्छा platform सकता है जिससे आप daily के 1000 रुपये तक कमा सकते हैं|
Navi app Mutual Funds, Referral & Earn और Digital Gold के माध्यम से आप Navi app से अच्छे खासे पैसे सकते हैं| अगर आप लम्बे समय के लिए इसमें invest करते हैं तो Navi app mutual fund आपके लिए best हो सकता है|
इसके साथ ही Digital Gold में भी invest करना लाभ दायक हो सकता है क्यूंकि जैसा की मैंने आपको पहले ही बताया गोलग को कीमत दिन बा दिन बढती जा रही है, इसमें digital gold में भी invest करना लाभ दायक हो सकता है|
तो अभी Navi app download करें और अपने plan के अनुशार पैसे कमाना शुरू करें|
क्या Navi app से पैसे कमाया जा सकता है ?
जी हाँ आप Navi app से पैसे कमा सकते हैं, कई सारे तरीके हैं जिसका इस्तेमाल करके आप Navi app से पैसे कमा सकते हैं|
कौन-कौन से तरीको से Navi app से पैसे कमा सकते हैं ?
Navi app Mutual Funds, Referral & Earn और Digital Gold के माध्यम से आप Navi app से अच्छे खासे पैसे सकते हैं|
क्या Navi app पैसे कमाना safe है ?
जी हाँ Navi app एकदम safe और secure हैं, यह भारत सरकार approved भी है इससे आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं|