Paytm से पैसे कैसे कमाए :- दोस्तों क्या आप अपने online transaction का इस्तेमाल करके पैसे कमाना चाहते हैं, वो भी बिना कोई मेहनत किये घर बैठे तो आज का यह लेख आपके लिए ही है|
आज एक समय में online पैसे कमाना बहुत ही आसान हो गया है, पहले के समय में पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करना पड़ता था लेकिन अभी के समय में ऐसा नहीं है|
आज के समय में लोग हर एक online app और store से पैसे कमा सकते हैं| आज के इस लेख में हम आपको ऐसे ही एक digital app “Paytm” के बारे में बताने वाले हैं जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
अगर आप Paytm के माध्यम से पैसे कमाना कहते हैं तो इस लेख को पूरा जरुर पढ़े, हा आपको एक complete guide देंगे की कैसे आप Paytm app का इस्तेमाल करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|
Introduction
दोस्तों हम तो जानते ही हैं की आज के समय में online transaction दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है| इसमें से एक popular online money transaction platform है “Paytm” जिससे आप अपने पैसे को secure रखकर transaction कर सकते हैं और साथ ही उससे पैसे भी कमा सकते हैं|
Paytm आज के समय में एक leading digital wallet और financial services वाला platform है जो users को payments, recharges, bill payments, shopping और कई दुसरे तरीको से आपके transaction आसान बनता है|
लेकिन हम आप जानते हैं की platform का इस्तेमाल payment करने के साथ आप Paytm से अच्छे खासे पैसे भी कमा सकते हैं, जी हाँ Paytm आपको कई तरीको से पैसे कमाने का मौका देता है जिससे आप पैसे कमा सकते हैं|
आज के इस लेख में हम पूरा explore करने की कोशिश करेंगे की आप कैसे Paytm का इस्तेमाल अच्छे से अच्छे पैसे कमाने के लिए कर सकते हैं|
Paytm में अपना Account बनायें
Paytm से पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले इस platform में अपना account बनाना होगा, यह आपका सबसे पहला सबसे पहला कदम होगा|
चलिए हम आपको step-by-step बताते हैं की आप कैसे Paytm में अपना account बना सकते हैं|
अपना Account बनायें :
1. App Download करें :-
- Android Users :- अपने Google Play Store में जाएँ और Paytm app download करें|
- iOS Users :- अपने Apple App Store में जाकर Paytm app install करें|
2. Sign Up :-
- app के Successfully install होने के बाद उसे open करें|
- “Create a New Account” click करें|
- अपना mobile number और email address को डाले|
- OTP (One Time Password) के जरिये अपना mobile number को verify कर ले|
Password बनायें :
- अपने account के लिए एक strong और secure password set करें जो आपके account को safe और secure रखने का काम करेगा|
अपने Profile को पूरा करें :
- अपना नाम, date of birth और दुसरे जरुरी details को भर कर अपने profile को पूरा करें|
- आप चाहें तो अपना profile picture भी लगा सकते हैं|
आधार कार्ड KYC :-
- अपने Paytm app में login करने के बाद “Complete Your KYC” पर click करें|
- अपना आधार number डाले और OPT को verify कर ले|
- अगर आपका Pan card number मांगे तो उसे भी डाले| इतना करके अपना KYC verification भी पूरा कर ले|
Paytm से पैसे कैसे कमाए
आज के समय में तो Paytm से पैसे कमाने के बहुत से तरीके हैं जिससे आपो अच्छे खासे पैसे घर बैठे ही कमा सकते हैं, वो भी कम से कम मेहनत में|
लेकिन आज के इस लेख में हम अआप्को Paytm से पैसे कमाने के top 5best तरीको के बारे में बताएँगे जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
तो चलिए चलते हैं उन top 5 best तरीको की ओर जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते है|
1. Cashback Offers & Rewards
Paytm app का इस्तेमाल करके पैसे कमाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका है Cashback offers और rewards का| यह platform अपने users को अलग-अलग transaction के लिए अलग-अलग cashback offer देता है, जो सीधे आपके Paytm wallet में credit हो जाते हैं|
चलिए हम आपको एक detailed guide देते हैं की कैसे आप cashback और rewards का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Payments करने पर Cashback :
1. Bill Payments :- Users बिजली, पानी, Gas और DTH जैसे चीजो का bill pay करके Paytm से cashback जीत सकते हैं| regular bill payments आपको attractive cashback offer मिल सकता है|
2. Mobile Recharge :- अपने और किसी दुसरे का mobile recharge करके आप cashback पा सकते हैं| mobile को recharge करने से भी आपको cashback मिलता है, खासकर के तब जब आप promo code का इस्तेमाल करते हैं|
3. Online Shopping :- Users Paytm के माध्यम से shopping करके भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, अलग-अलग category के shopping पर आपको अलग-अलग तरह के cashback दिए जातें हैं|
Paytm Points और Rewards :
1. Paytm Points :- हर transaction पर आपको Paytm points मिलते हैं, जो आपके Paytm account में जमा होते रहते हैं| मिले हुए points को आप अलग-अलग तरह के rewards और discounts में इस्तेमाल कर सकते हैं|
2. Scratch Cards :- Paytm आपको किसी-किसी transaction में scratch cards भी देता है जिन्हें scratch करके आप instant cashback या rewards जित सकते हैं| ये scratch card कभी -कभी ही available होते हैं|
इन सभी तरीको सेआप Paytm के माध्यम से Cashback और Rewards जित सकते हैं| अपने अपने को maximize करने के लिए अपने Paytm आप को रोज check करें देखे की कुछ नया offer तो नहीं आया है|
2. Paytm Mall
Paytm Mall एक e-commerce website को तरह होता है, जहाँ आप अपने product को list करके अच्छे पैसे कमा सकते हैं|यह platform अपने users को online store बनाने का और product को wide range of audience तक पहुँचने में मदद करता है|
चलिए देखते हैं की आप कैसे Paytm Mall पर अपने product को बेच सकते हैं|
अपने Products को Paytm Mall में कैसे बेचें ?
Registration :
- Sign Up करें :- Paytm Mall vendor registration वाले page पर जाएँ और अपना account बना ले|
- Business Details :- अपना business details को fill up करें, जैसे की business का नाम, GST number, address इत्यादि|
- Document Verification :- जरुरी documents को upload करें, जैसे की GST certificate, PAN card, bank account detail इत्यादि|
- Approval :- Verification Process के complete होने के बाद आपका seller account approve हो जायेंगा|
Product Listing :
- अपने Products को शामिल करें :- Paytm Mall के dashboard पर login करें और “Add Products” वाले option को चुने और आप जिन-जिन products को बेचना चाहते हैं उसे add करले|
- Products Details :- Product का नाम, description, price, quality और बाकि के details को अच्छे से fill up करें|
- Images :- अपने products के लिए एक अच्छा और high quality image को upload करें जिससे customers को product का अच्छा visibility मिल सके|
- Category चुने :- अपने product के अनुशार उनके category का चयन करें ताकि आपका product search करने पर आसानी से show हो सके|
Inventory Management :
- Stocks के level पर ध्यान दे :- regularly अपने stocks के level को check करते रहें की कही कोई product ख़तम तो नहीं हो गया है| ताकि आपका product हमेशा available हो|
- Pricing :- अपने product के pricing को अच्छे research करके set जो market के अनुशार हो, इसके साथ आप customers को attractive offers भी दे सकते हैं|
अपने Products के Orders को Manage करें :
- Order Processing :- जब भी कोई order place होता है, उससे timely process करने का प्रयाश करें और shipping के लिए तैयार रहें|
- Shipping :- एक अच्छा सा courier service का चयन करें और order किये हुए product को timely deliver करने का प्रयाश करें|
- Customer Service :- अपने customers के questions और complains का timely response करने का प्रयाश करें ताकि आपके customers का आप पर positive experience रहें, और वे आपके future में भी products ख़रीदे|
3. Paytm Referral Program
Paytm Referral Program एक आसान और बहुत ही अच्छा तरीका है पैसे कमाने का| इस program की मदद से आप अपने friends और family को Paytm में invite कर सकते हैं|
जब उनका account successfully create होने के बाद 1st transaction या deposit करने के बाद आपको और आपने जिसको referral link भेजा है उसको दोनों को ही reward मिलता है|
आपको इसमें ज्यादा कुछ नहीं करना पड़ता है आपको बस अपने Paytm app में जाकर अपने profile में जाएँ और “Referral & Earn” वाले option पर tap करके अपने लिए Referral Link Generate करें और उसे copy करके अपने सभी friends और family members के पास भेज दे|
जब भी कोई आपके उस link से Paytm में login करके अपना 1st payment या transaction करेगा आप दोनों को ही reward मिलेगा|
यह भी पढ़े :- ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए
Conclusion
Paytm आपके लिए एक बहुत ही अच्छा platform बन सकता है अपने daily basis के transactions और payments से पैसे कमाने का|यह platform सभी users को पैसे कमाने का मौका देता है|
इस article में हमने आपको Paytm से पैसे कमाने के कई अच्छे तरीको एक बारे में बताये है जिससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
Cashback Offers & Rewards, Paytm Mall, Paytm Referral Program इत्यादि जैसे अच्छे बेहतरीन तरीको का इस्तेमाल करके आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं|
इन सभी features का इस्तेमाल करके आप Paytm को अपने छोटे-छोटे खर्चो को चलाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं| तो सोचना क्या अभी शुरू कीजिये और financial condition को अच्छा कर सकते हैं|